21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images

भैया दूज का त्यौहार दीपावली के तीसरे दिन अर्थात कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वितीया के दिन मनाया जाता है। यह बहन-भाई का पवित्र त्यौहार है इसको मनाने के पीछे कई सारी मान्यताएं हैं। बहन अपने भाई के लिए लंबी आयु तथा स्वस्थ रहने की कामना करती है।माथे पर तिलक लगाकर हाथ मैं कलावा बांधती है तथा आरती उतारकर ईश्वर से अपनी मनोकामना भाई के लिए मांगती है।आज के लेख में भैया दूज से संबंधित कोट्स,सुविचार आदि को लिख रहे हैं,आशा है आपको पसंद आए।

भाई दूज सुविचार – Happy Bhai Dooj Quotes and wishes in Hindi

1.

वह भाई भी कितना खुशनसीब होता है

जिसके पास बहन का प्यार होता है।।

2.

मेरे प्यारे भैया आना संग में खूब मिठाइयां लाना

भाई दूज का त्यौहार तुम देखो कभी भूल न जाना।।

3.

भैया दूज के त्यौहार को तुम न जाना भूल

बहना सजाकर रखती है आरती और फूल

देखो भैया तुम जाना न भूल।

छठ पूजा हिंदी कोट्स

Happy New Year Quotes

4.

खूब लड़ते और झगड़ते, रहते दोनों साथ

कोई दुःख जो आन पड़े, देते दोनों मात।।

5.

भैया दूज का त्यौहार है आया

संग ढेर सारी खुशियां लाया।।

6.

मौका है दुआएं मांग लो जी भर

ऐसा मौका कभी कभी आता है

बहन और भाई का त्योहार

किस्मत वाला ही पाता है।।

Bhai dooj quotes in hindi for sister

7.

बहन रखे व्रत और मांगे प्यार हे सारा

इस जनम मिला है, भाई सबसे न्यारा।।

8.

लाख मन्नते मांगी होगी तब जाकर मिली हो तुम

तेरा प्यार पाकर ही सफल हुए है हम

भैया दूज की बधाई मेरी बहना।।

51 Diwali quotes, wishes, shayari, in Hindi with images

Tulsi vivah quotes and wishes in hindi

9.

कभी माँ सा प्यार देती हो कभी पिता सी डांट

इसी प्यार से तो मजबूत हे अपने प्यार की गाँठ।।

10.

हे ईश्वर हर जन्म मुझे इस बहन का साथ देना

जिससे मेरे जीवन को सुख मिलता रहे

कभी गम भी हो तो बहन का प्यार बरसता रहे।।

11.

लाख गलतिया हँसते हँसते छिपा देती हे

कभी डाट भी पड़े तो खुद ही सुन लेती हे

कोई कष्ट न मुझतक पहुंचे खुद सह लेती हे।।

12.

भाई बहन के पावन त्यौहार

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।।

Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye

Vishwakarma puja quotes in hindi 

Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images

13.

काल भी आकर कुछ ना बिगाड़ पाता

बहन की शक्ति से सदा हार जाता।।

bhai dooj quotes for brother in hindi

14.

करती हु दिन-रात यही दुआ

मेरा भाई हमेसा हसंता मुस्कुराता

और सलामत रहे कोई और नहीं हे

चाह मेरी बस भाई की हंसी के सिवा।।

15.

लोग कहते है बहन के प्यार में

माँ सी ममता होती है

मैं तो भाई के प्यार में

माँ-बाप सा प्यार पाया है।।

16.

कभी मैं जब रूठ जाती थी

क्या मै नहीं जानती

तुम्हारी नींद उड़ जाती थी।।

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

आचार्य चाणक्य के सुविचार

17.

बहन के प्यार के आगे

ठुकरा दिए तुमने,कितने ही उपहार

कभी कम न होने दिए, मेरे गले से हार।।

18.

मेरा छोटा भैया है करता खूब लड़ईया है

चंचल नटखट श्याम-सलोना मेरा राजा भैया है।।

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi

19.

भाई दूज का यह त्यौहार है महान

जो ना मनाए वह है नादान।।

यह भी पढ़ें

Hindu God Quotes

God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )

Shiva quotes in Hindi

Krishna Quotes in Hindi

Ram Quotes in Hindi

Ganesh Quotes in Hindi

Hanuman Quotes in Hindi

भगवान महावीर के सुविचार

Festival Quotes

Independence Day Quotes

Holi Quotes, wishes, status in Hindi

रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi 2021 )

Happy sawan Quotes in Hindi

समापन

भैया दूज,रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन का पवित्र त्यौहार होता है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए लंबी आयु और स्वस्थ शरीर की कामना करती है। साथ ही अपने रक्षा का वचन भी प्राप्त करती है।इस त्यौहार को पूरे भारतवर्ष में विशेष रूप से मनाया जाता है। इतना ही नहीं इस त्यौहार का प्रचलन धीरे-धीरे विदेशों में भी होता जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक आरती करते हुए ईश्वर से उसके सुख समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करती है।आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने विचार लिखने के लिए कमेंट बॉक्स में जाएं।

Sharing is caring

1 thought on “21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images”

Leave a Comment