तुलसी विवाह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन मनाया जाता है। इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष मान्यता है। ब्रह्म मुहूर्त का स्नान और तुलसी को जल अर्पण करना तथा विधि विधान के साथ तुलसी विवाह कराना इस धरा पर बेहद पुण्य का कार्य माना गया है।
इस विधि से जन्मो जन्म के पाप कट जाते हैं, लोग अपने मनोवांछित वर पाते हैं। उनका जीवन धन्य हो जाता है उसके उपरांत वह देव लोक के भागी होते हैं। आप भी इस दिन के महत्व को समझें और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करें।इस लेख में आप तुलसी विवाह से संबंधित सुविचार अनमोल वचन कोट्स को पढ़ेंगे।
तुलसी विवाह कोट्स ( Tulsi vivah quotes in Hindi )
1
जिन घर होती नहीं बेटियां
उस आंगन को तुलसी सजाती है
जिस आंगन को तुलसी सजाती है
वह आंगन स्वर्ग से सुंदर हो जाती है। ।
2
तुलसा महारानी नमो नमो, हरि की पटरानी नमो नमो
तुलसा महारानी नमो नमो, हरि की पटरानी नमो नमो। ।
3
दुल्हन बनी है तुलसी, दूल्हा शालिग्राम
जग में गूंजे जयकारा शुभ है इनका नाम। ।
4
स्वर्ग से देवता भी जिस विवाह में
सम्मिलित होने के लिए उतर आते हैं
ऐसे पावन तुलसी विवाह कि
आपको अनेकों अनेक शुभकामनाएं। ।
5
देवों की प्यारी तुलसी महारानी
दुल्हन में है सबसे न्यारी
हर वर्ष होता इसका लगन
पर रहती सदा कुंवारी
ऐसी है तुलसी महारानी। ।
6
जिस घर तुलसी खुशहाली से रहती है
उस घर का सदस्य
कभी काल का ग्रास नहीं बनता। ।
7
चारों और हो दियो की माला, रंग-बिरंगे हैं पुष्प
दमक रही है तुलसी देखो चल रहा है रूप। ।
8
ब्याही गई शालिग्राम संग तुलसी, बाबा
मेरा राजकुमार भी ले आओ, बाबा
यह भी पढ़ें
भगवान गणेश जी पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार एवं कोट्स
भगवान शिव पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
हनुमान जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
Tulsi Vivah quotes and Shayari in Hindi
9
तुलसी विवाह के अवसर पर खुल जाते हैं भाग्य के ताले
देवी देवता भी धरा पर आ जाते हैं भक्तों के सहारे। ।
10
गंगा का स्नान करो तुलसी को जल दान करो
प्रात काल तुम उठ कर विधि और विधान करो। ।
11
तुलसी के विवाह से मिलता है वह पुण्य
मनुष्य जीवन तब हो जाता है धन्य। ।
12
मंडप सजा है अति मनभावन
आज गीत गाएंगे पावन
तुलसी का विवाह होगा शुभ
जीवन में आपके तभी ना होगा अशुभ। ।
13
तुलसी विवाह का मंगल दिन आया है
संग में हजारों खुशियां लाया है
खुल जाता है द्वार खुशियों का
देवता हर घर विराजै जाते हैं। ।
14
भरे आओ मिलकर भरें खुशियों की झोली
तैयार हो गई तुलसी शालिग्राम की डोली। ।
15
माना कि पुरुष बलशाली है, पर जितनी हमेशा नारी है
सांवरिया के छप्पन भोग पर, सिर्फ एक तुलसी भारी है। ।
तुलसी का एक पत्ता इतना गुणकारी है जिसके आगे छप्पन भोग भी कम पड़ जाते हैं। इस एक पत्ते से माता सीता ने अपने घर आए अतिथियों का पेट भरा था। यह जिस घर में विराजमान होती है वह घर कभी दुख दरिद्रता का ग्रास नहीं बनता।
16
आप सभी को अपनी तुलसी के विवाह में आमंत्रित करता हूं
आप सभी इस विवाह में शामिल हो और अम्र जोड़ी को आशीर्वाद दे
आपका जीवन सदैव सुखमय रहे, तुलसी विवाह की शुभकामनाएं। ।
Best and Famous Tulsi Vivah quotes and Shayari in Hindi
17
तुलसी का श्रृंगार करो, शालिग्राम का ध्यान करो
ऐसी जोड़ी कहां मिलेगी आओ कन्यादान करो। ।
18
नीले नभ के नीचे सजा है मंडप प्यारा
ब्याह है शालिग्राम संग तुलसी घर प्यारा। ।
19
जिस घर तुलसी सुखी से रहती
वह घर
कभी खुशियों के लिए नहीं तरसती। ।
20
कार्तिक मास के स्नान से मिलता है सब पुण्य
तुलसी के विवाह से पाप हो जाते तब शून्य। ।
21
जिस घर में रहती तुलसी
उस घर खुशहाली होती। ।
22
जुग-जुग जोड़ी बनी रहे
बना रहे अमर सुहाग
जो कोई पूजा शालिग्राम तुलसी
उसका जागे भाग। ।
23
छप्पन भोग छतीसो व्यंजन बिन तुलसी सब व्यर्थ है
एक तुलसी के पत्ते में छुपा जगत का अर्थ है। ।
24
भक्त मिल गाए तेरो यश मैया
भक्ति दान दो सबको मैया।
25
तुलसी की सुंदरता ही नहीं
उसके गुण भी मायने करते हैं
तुलसी विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
26
ब्रज की जो पटरानी है, हरि को जो प्यारी हैं
मोहिनी जिसकी सूरत है, वह तुलसी हमारी है। ।
27
तुलसी के बिना यह आंगन सुना है
बेटी के बिना तो जीवन सूना है। ।
28
आओ मनाएं तुलसी विवाह
जीवन की हो एक नई सुबह। ।
29
घर में तरक्की और सफलता
चाहते हो तो
तुलसी को आंगन में जगह दो। ।
30
जिस घर तुलसी हंसती खेलती है
उस घर चारों धाम का पुण्य बरसता है। ।
तुलसी विवाह
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त है। इस मुहूर्त में तुलसी विवाह कर आप वह पुण्य कमा सकते हैं। जो हजारों गाय दान के बाद मिलता है।जो भी अपने घर आंगन में तुलसी विवाह का विधि विधान के साथ आयोजन करता है, उसको सुख समृद्धि वैभव आदि की प्राप्ति होती है।
स्वयं विष्णु माता लक्ष्मी ऐसे भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। जिस पर स्वयं विष्णु जी का आशीर्वाद हो उसका कभी कोई अमंगल नहीं हो सकता।
तुलसी साक्षात रुप से उसके आंगन में विराजमान होती हैं और प्राण दायिनी वायु सदैव उसके वातावरण में प्रवाहित करती रहती है। यह वायु संजीवनी का कार्य करती है। जो लंबी दीर्घायु के साथ-साथ उसके घर परिवार को धन-धान्य वैभव आदि से भर देती है।
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन
भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार
सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार
ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स
सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए
योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन
शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे
संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे
अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार
35 ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे
सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें
भगत सिंह के प्रेरणादायक सुविचार
चंद्रशेखर आजाद के महान सुविचार
सुभाष चंद्र बोस के सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
समापन
हिंदू मान्यता के अनुसार तुलसी विवाह का पुण्य फल बेहद ही लाभकारी होता है। जो भी सच्चे हृदय से तुलसी विवाह पूरे विधि विधान के साथ करता है उसे कन्यादान से मिला हुआ फल प्राप्त होता है। कन्यादान करना अपने आप में ही पुण्य का कार्य है। ऐसे पावन कार्य को करने वाला इस धरा पर कभी दुख, कष्ट आदि को प्राप्त नहीं होता। बल्कि वह सदैव सुख समृद्धि वैभव को प्राप्त करता है। उसका जीवन सफल हो जाता है। मृत्यु के पश्चात वह देवताओं के संग आनंद का भागी हो जाता है।
तुलसी विवाह का महातम में हमारे शास्त्रों में भी बताया गया है। कार्तिक मास में ब्रह्म मुहूर्त का स्नान बेहद पावन माना गया है। इन दिनों में जो गंगा स्नान कर तुलसी में जल चढ़ाता है, वह सदैव निरोगी तथा दीर्घायु होता है। तुलसी विवाह को देवउठनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन के पश्चात शुभ दिन का आगमन हो जाता है। सभी शुभ मंगल कार्य के बाद निर्बाध रूप से किए जाते हैं। शादी विवाह का लगन भी इस दिन से आरंभ हो जाता है।माना जाता है इस दिन का विवाह वर वधु को एक अटूट बंधन प्रदान करता है। इस दिन का पुण्य इतना है कि वर वधु का दांपत्य जीवन सदैव सुख समृद्धि के साथ गुजरता है।आशा है या लेख आपको पसंद आया हो अपने विचार तथा सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें।
आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद।