51 Happy Birthday wishes in Hindi ( जन्मदिन की शुभकामनाएं )

We are collecting Best Happy Birthday wishes in Hindi with images and pictures.

जन्म सृजन का एक अंग है, मनुष्य का जन्म बेहद सौभाग्यशाली होता है।

उसके जीवन में अनेकों उतार-चढ़ाव बदलाव होते रहते हैं। यह प्रकृति का स्वभाव भी है।

जन्मदिवस का उत्साह मनुष्य नई ऊर्जा को ग्रहण करने के लिए मनाता है। इस दिन मित्र, सगे-संबंधी उन्हें दीर्घायु तथा स्वास्थ्य वर्धक लंबी उम्र की बधाइयां भेंट करते हैं, जो किसी भी मनुष्य को गौरवान्वित किए बिना नहीं रहते। आज के लेख में हम सभी प्रकार के जन्म दिवस की बधाइयां को सहेज रहे हैं, आप इन संदेश को अपने शुभचिंतकों तक भेज सकते हैं।

जन्म किसी का भी हो वह हर्ष और उत्साह का विषय होता है। सृजन प्रकृति तथा मानव का स्वाभाविक अंग है।  प्रकृति सदैव नवीनता को ग्रहण करती है पुराने से नए की ओर अग्रसर होती है। मानव भी इसी प्रकार सदैव नवीनता को ग्रहण करता है। जन्मदिन के अवसर पर यहां अनेकों सुविचार मिलेंगे जो आपके सगे-संबंधी, मित्र, माता-पिता, शिक्षक आदि से संबंधित है। इन सुविचार को आप उन्हें भेज सकते हैं और उनकी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं।

Happy Birthday wishes in Hindi

1

बार बार यह दिन शुभ आता रहे

तराना मेरा दिल यह गाता रहे

मिले वह खुशियां तुम्हें जो मांगो

दुआ मेरा रब तुझ पर बरसात रहे। ।

बर्थडे की ढेर सारी शुभकामनाएं।

2

नाचेंगे झूमेंगे और खुशी से झूमाएंगे

केक भी कटेगा मिठाइयां भी खाएंगे

खुशियां मिल बांट एक साथ मनाएंगे

जाते जाते तुमको बधाइयां देकर जाएंगे। ।

हैप्पी बर्थडे।

3

इस जन्मदिन के अवसर पर

भगवान आपको सफलता की नई राह दिखाएं

आपको जन्मदिन की अनेक अनेक बधाइयां। ।

4

सवेरा होते ही चिड़ियों ने छेड़ा नया तराना

मित्र के जन्मदिन पर नया हो गया जमाना।

हैप्पी बर्थडे मित्र। ।

5

उगता हुआ सूरज आया आपके द्वार है

उठो गेट खोलो हमें आपका इंतजार है

जन्मदिन पर आपको ढेर सारा प्यार है

क्यों रूठते हो आज आज, तुम्हारा ही तो त्यौहार है। ।

जन्मदिन की शुभकामनाएं। ।

6

मुस्कुराहट आपके चेहरे से कभी कम ना हो

जीवन में आपके कभी गम ना हो

खुशियां मिले आपको कोटि कोटि

भले ही उन खुशियों में शामिल हम ना हो। ।

Happy birthday wishes in hindi for friend

1

उन चंद लम्हों को याद कर

आज भी खुश हो लेता हूं

वह दोस्ती के दिन भी क्या दिन थे

जो हमने मिलकर बिताए थे

हैप्पी बर्थडे मेरे दोस्त तू सदैव खुश रहे। ।

2

खुदा भी आकर मांगने को कहे तो

बार-बार तुझ जैसे दोस्त को मांग लूंगा

क्योंकि अच्छे दोस्त खुशनसीबी से ही मिलते हैं।

जन्मदिन की शुभकामनाएं मित्र

3

यह जीवन तो वैसे भी नीरस लग रहा था

कि तुम जैसे दोस्तों ने आकर इसे खुशहाल बना दिया

मेरे खुशहाल जीवन को बनाने वाले मेरे मित्र

मैं तुम्हारा आभार व्यक्त करते हुए तुम्हें

जन्मदिन की शुभकामनाएं भेंट करता हूं। ।

4

आप सदैव बुलंदियों को छूते रहें

सफलता सदैव आपके कदम चूमती रहे

जीवन में कोई कष्ट ना रहे

हम आपका जन्मदिन यूं ही मनाते रहे। ।

5

आप सदैव स्वस्थ रहें निरोगी रहें

स्वस्थ मन से समाज की सेवा करते रहें

आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ।

6

मेरे जीवन की बगिया में तुझसा ना कोई मित्र होगा

ना हुआ है कोई तेरे जैसा और ना कोई आगे होगा

जब भी पुकारे मुझे तू, दिल तेरे कदमों में होगा

तेरा जन्मदिन किसी सितारों से ना कम होगा। ।

Birthday wishes for best friend girl

1

नहीं थी जीने की कोई तमन्ना शेष

तुमसे मिला तो हो गया मैं विशेष

यूं ही थामे रहना जीवन भर मेरा हाथ

हो अपने जीवन में चाहे कैसे भी हालात। ।

wish you a Happy Birthday Dear

2

वह खास लम्हे जो तुम्हारे साथ बिताए हैं

उन लम्हों को तुम भूल न जाना

दूर चाहे कितना ही रहो

पर दूर दिल से कभी ना जाना। ।

जन्मदिन की दिल से शुभकामनाएं

3

होती इतनी ताकत गर मुझ में

तो सारी खुशियां भर देता तेरे दामन में

हे खुदा सुन एक ही फरियाद है तुझसे

खुश रखना मेरे दिलरुबा को आज से। ।

हैप्पी वाला बर्थडे

4

तुम्हारी अदा का मैं हो गया दीवाना

अब मुझे नहीं भाता यह जमाना

तेरे सिवा मेरा और क्या ठिकाना

हो गया हूं अब तो मैं तेरा ही दीवाना। ।

हैप्पी बर्थडे प्रिय

5

फुल दो या दूं तुम्हें गले का हार

दिल ही तुम्हें भेंट कर दूं

यही होगा असली उपहार। ।

6

साथ रहते एक खूबसूरत रिश्ता बन गया है तुमसे

वह रिश्ता दोस्ती का हो गया अटूट तुमसे

अब कोई गिला शिकवा ना करो हमसे

मांगते हैं एक दूसरे का साथ हम रब से। ।

जन्मदिन मंगलमय हो।

Birthday wishes in Hindi and Shayari for brother

1

तुम ही मेरे सच्चे मित्र हो

तुम ही मेरा सहारा हो

सुख-दुख कैसा भी रहे

प्यार कम ना हमारा हो। ।

हैप्पी बर्थडे भाई

2

खुश किस्मत होते हैं वह लोग जिनका भाई होता है

खुशनसीब हूं मैं कि तुम मेरे भाई हो

बना रहे साथ ही यूं ही भले छोटी मोटी लड़ाई हो

जन्मदिन की शुभकामनाएं भैया। ।

3

थी कितनी बेरंग भाई तुम्हारे बिना यह दुनिया

तुम आए हो तो संवर गई है मेरी दुनिया। ।

हैप्पी बर्थडे भाई

Birthday wishes for daughter

1

रहता कितना सुना मेरा आंगन

जो तुम मेरे घर ना खेलती

बेटी नहीं तुम माता का आशीर्वाद हो

जिन्होंने मेरे घर को खुशहाल किया। ।

हैप्पी बर्थडे बिटिया

2

तुम्हें मैं क्या दे सकता हूं बिटिया

बस आशीर्वाद देना चाहता हूं

मांगता हूं वचन तुमसे

अगले जन्म भी तुम मुझे बेटी रूप में मिलो।

जन्मदिन की शुभकामनाएं। ।

3

Happy Birthday wishes in Hindi for mother

1

जीवन की तुम पहली गुरु हो

तुमने ही संसार का ज्ञान दिया है

तुम्हारे चरणों में नमन करते हुए मां

तुम्हारे जन्मदिन पर ईश्वर से

तुम्हारी स्वास्थ्य की कामना करते हुए

ईश्वर को धन्यवाद करता हूं कि

उन्होंने मुझे तुम्हारा बेटा बनने का

सौभाग्य प्रदान किया जन्मदिन की शुभकामनाएं मां।

2

छोटी बड़ी गलतियों को जो अपने आंचल में छुपा लेती है

कितना ही दिल दुखा दूं किंतु मां दुआ ही देती है

तुम्हारे आंचल में जो सुकून है

वह दुनिया के किसी और जगह नहीं

तुमको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मां। ।

3

मां बाप और गुरु सबका मिश्रण तुम ही हो मां

तुम्हारे बिना मैं शून्य हूं

तुम्हें मेरे जीवन में भगवान हमेशा शामिल रखें

हैप्पी बर्थडे मॉम

4

कितनी ही कठिन परिस्थिति हो

कितना ही विपरीत समय हो

तुम्हारे धैर्य का कोई जवाब नहीं

तुम्हारे चरणों में शीश नवाते हुए

तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं

भेंट करता हूं मां कृपया स्वीकार करो।

5

कितने ही पुण्य किए होंगे मैंने

जो तुम जैसी मां मिली

बिन तुम्हारे मेरी दुनिया

रह जाती सदा खाली।

यह भी पढ़ें

सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार

ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स

सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए

योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन

शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे

संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे

अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार

महान लोगों की सोच

35 ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे

सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें

Happy birthday wishes for Madam

1

गुरु मां का सिर पर हाथ जो पड़े

जीवन सफल हो गए मेरे

इस सौभाग्य से

दिन भले हो गए मेरे

जन्मदिन की मंगल कामना मैडम।

2

कोई नहीं था मेरी भावनाओं को समझने वाला

आपने मेरी भावनाओं को नया संबल प्रदान किया

आपके चरणों में शीश नवाते हुए आपको

जन्मदिन की अनेकों अनेक शुभकामनाएं भेट करता हूं। ।

3

आप मेरी आदर्श है आपका अनुकरण

हमारे लिए सौभाग्य की बात है

आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।

4

आपका सौम्य स्वभाव और मीठा स्वर

सदैव दिल को सुकून देता है

जिसमें मातृत्व की शक्ति मिली होती है

ऐसे मैम को पाकर हम धन्य हुए हैं

आपको हैप्पी बर्थडे मैम। ।

5

मेरी छोटी मोटी गलतियों को सुधार कर

मुझे उत्तम ज्ञान प्रदान करने वाली मैम

आपको जन्मदिन मुबारक हो

आप सदैव हंसते मुस्कुराते रहिए

आपका यही चेहरा हमें प्रेरणा देता है

हैप्पी बर्थडे मैम। ।

यह भी पढ़ें

स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन

आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन

भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

मां पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

एटीट्यूड वाले कोट्स

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कोट्स

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

Happy birthday wishes for teacher

6.

मुझ अबोध नन्हे से बालक को

आपने हाथ पकड़ शिक्षा का दान किया

निश्चित ही आप देव तुल्य हैं

आपका पृथ्वी पर अवतरण

विद्यार्थियों के जीवन को उज्जवल करने में सफल रहा।

मैं आपको धन्यवाद करते हुए आपके जन्मदिवस पर

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं आप सदैव इसी प्रकार

ईश्वरीय कार्य में संलग्न रहे, जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

7.

ईश्वर का ज्ञान बिना गुरु के संभव नहीं है

धन्य हूं मैं जो मुझे आप गुरु रूप में मिले

मेरे जैसे कितने ही पौधों को सींचा है

आप गुरु रूप में ईश्वर की मूर्ति है।

आपको जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं

8.

जन्मदिन के अवसर पर ईश्वर से

यही प्रार्थना करता हूं कि आप

सदैव स्वस्थ रहें दीर्घायु हो

और आपका ज्ञान हमें मिलता रहे

आपके चरणों में शत शत नमन करते हुए

अवतरण दिवस की बधाइयां कृपया स्वीकार करें।

9.

गुरु के चरणों में प्रणाम करते हुए

जन्मदिवस की शुभकामनाएं भेंट करता हूं। ।

10.

बिन गुरु के ज्ञान संभव नहीं है

गुरु है तो ईश्वर है ईश्वर है तो यह सृष्टि है

मैं ऐसे गुरु के प्रति कृतज्ञता संग सौभाग्य

का भाव प्रकट करता हूं।

अवतरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ।

Birthday wishes in Hindi for husband

1

मिला जो तुम्हारा साथ तो मिल गया एक सहारा

बेरंग थी जो दुनिया मेरी, गुलजार हो गया सारा। ।

ईश्वर तुम्हारा साथ मुझे जन्मो जन्म तक दे

ऐसी कामना करते हुए आपको जन्मदिन की

अनंत शुभकामनाएं भेंट करती हूं।

2

मेरे लिए आपका जन्मदिन केवल अवसर नहीं है

बल्कि यह मेरे जीवन का एक त्यौहार है

जिसने मेरे सौभाग्य को अमर किया

आपको जन्मदिन मुबारक हो।

3

आपका चेहरा सदैव खिला रहे

जिससे प्यार हमें मिलता रहे

जीवन में कोई गम ना रहे

आपका साथ सदैव बना रहे। ।

हैप्पी बर्थडे मिस्टर जी

4

थोड़ी सी हंसी मजाक थोड़ी सी लड़ाई हो

फिर भी दोनों के बीच कभी ना तनहाई हो। ।

5

मिल जाती है जन्मो जन्म की खुशियां

जब आपका हंसता हुआ चेहरा देख लेती हूं

आप यूं ही हंसते मुस्कुराते रहिए

आपको बर्थडे की शुभकामना।

यह भी पढ़ें

जन्माष्टमी अनमोल वचन एवं सुविचार

स्वतंत्रता दिवस के लिए सुविचार

रक्षाबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार एवं कोट्स

छठ पूजा के पावन पर्व पर सुविचार

नव वर्ष के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार

Lohri Quotes in Hindi लोहरी पर्व की शुभकामनाएं

होली के लिए शुभकामना कोट्स

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

विश्वकर्मा पूजा शुभकामनाएं

दिवाली की शुभकामनाएं कोट्स

नवरात्रि के लिए शुभकामनाएं

तुलसी विवाह शुभकामनाएं

रामनवमी के पावन पर्व पर उत्तम सुविचार एवं शुभकामना कोट्स

सावन के महीने के लिए सुविचार

भैया दूज शुभकामना सुविचार

कारगिल विजय दिवस के लिए बेहतरीन सुविचार

हिंदी दिवस की शुभकामना कोट्स एवं उत्तम सुविचार

अध्यापक दिवस सर्वश्रेष्ठ सुविचार

 

समापन

उपरोक्त जन्मदिन की विभिन्न संदर्भ में पंक्तियां प्रस्तुत की गई है जिन्हें हमने आपके प्रिय जनों को ध्यान में रखकर लिखा है। आशा है आपने समस्त पंक्तियों का अध्ययन किया होगा और आपको अच्छा भी लगा होगा।

अपने सुझाव या कोई विचार हमसे साझा करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।

हमें आपके विचार और सुझाव की सदैव प्रतीक्षा रहती है।

Sharing is caring

2 thoughts on “51 Happy Birthday wishes in Hindi ( जन्मदिन की शुभकामनाएं )”

  1. अपने दोस्त को जन्मदिन की बधाई देने के लिए मैंने इंटरनेट पर सर्च किया और मुझे आपका यह पोस्ट मिला जो मुझे पढ़कर बहुत अच्छा लगा है और मैं यह चाहता हूं कि आप यहां पर अन्य रिश्ते पर भी पोस्ट डालें

    Reply
    • सबसे पहले हमें यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि आपको अपने दोस्त के लिए बधाई सुविचार हमारे द्वारा प्राप्त हुआ और आपकी मदद हुई।
      आपके अनुरोध को हम स्वीकार करते हुए आपको बताना चाहते हैं कि, ऐसा जरूर होगा चित्र पाल जी, यहां पर अन्य रिश्तो के जन्मदिन बधाई सुविचार भी जरूर लिखें जाएंगे।

      Reply

Leave a Comment