नया साल नई उमंग, उत्साह और ऊर्जा लेकर आता है जो पुरानी भूली-बिसरी बातों को भूलाकर नए विचारों को ग्रहण करने की प्रेरणा देता है। नए साल के उत्साह में व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित करता है और उसको अपने जीवन में अपनाने की पुरजोर कोशिश करता है।आज हम उन्हें सुविचारों को इस लेख में सम्मिलित करने वाले हैं जो नए साल से संबंधित हो तथा जीवन को नई राह और ऊर्जा प्रदान करने वाला हो।
101 New Year Quotes, wishes, shayari In Hindi – नव वर्ष के लिए सुविचार
1.
बीते वर्ष जो हुआ उसे भूल जा
सोच तुझे आगे क्या करना है
दुःख और परेशानी हर साल आती है
इस वर्ष लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, ये पता करना है
2.
पेड़ों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
अच्छे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का त्यौहार ।
3.
हर साल आएगा
हर साल जाएगा
इस बार आपको वह मिले
जो आपका दिल चाहेगा
4.
नए साल पर नई उम्मीद नई आशा लाई है
होंगे सभी कार्य सफल उत्साही छटा छाई है। ।
स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धान्त | Swami vivekanand teachings
Motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi
5.
रंग नया, उत्साह नया, दिल का हर एक गीत नया ।
नया है विचार मेरा , जीने का भी अंदाज नया ।।
6.
जीवन का एक और पड़ाव हो गया है पूरा
नए साल के आगमन से
आस जगी है छुटे हुए कार्य कर देंगे पूरा।।
Sandeep Maheshwari quotes in Hindi
Stress management in hindi – Proven techniques
Nav varsh ki shubh kamna
7.
नया साल किस्मत को नए अंदाज से आंकेगा
जो सितारे बाकी थे उन सभी को टांकेगा
दुखों की माला जीवन से उतारकर फेकेगा
खुशियों की बरसात से फिर यह वर्ष बीतेगा। ।
8.
मिले इतनी खुशियां की नाच उठो तुम
जीवन में जीतने भी हो दुःख, हो जाए सभी गुम
उम्मीदों की है छटा फिर छाई
भेंट करता हूँ तुम्हें नववर्ष की बधाई । ।
9.
आया नया साल है लेकर उम्मीदों का भंडार
बढ़ता चल तू कर्मशील मानव
पाएगा तू नई पहचान
है नहीं लक्ष्य आसान ,
सुख को पाना है तो , अपने दुखों को कर दरकिनार। ।
10.
नए साल के आगमन से वृक्ष भी हरे हो जाते हैं
बुझे हुए दिलों के दीपक भी जल जाते हैं
छुपी है जितनी भी बुराइयां दिल के भीतर
त्याग भीतर से, दिल से दिल मिल जाते हैं। ।
New Year Quotes and Wishes in Hindi
11.
उमंग नई उत्साह नई नई है सौगात
गले लगा कर दुनिया को पूरी कर लो बात। ।
12.
बीते हुए साल में जो किस्मत में रह गए
पाने की चाह उसे दिल में यूं गड गए
नया साल उम्मीदों का साथ जो गए
बस समझो नसीब में सब के सब मिल गए। ।
13.
बिसार दे तू बीते हुए कल को
खुश होकर अपनालो आने वाले कल को। ।
14.
नया विश्वास नई कामना
नई सच्चाई नई एहसास
मेरी आस्था मेरा विश्वास
अभी तो हुई नए वर्ष की शुरुआत। ।
15.
नया विश्वास नई उम्मीद
नई खुशियां नई मस्तियां
नया उमंग नया हो जोश
नया साल मुबारक मेरे दोस्त। ।
16.
बीते हुए वर्ष में किसी को हंसाया
तो किसी को रुलाया
चाहता हूं इस वर्ष मेरे ईश्वर
उन्हें भी जिन्होंने है भुलाया ।
17.
गुल के बागान से खुशबू चुरा के लाया हूं
अप्सराओं के देश से घुंगरू खरीद लाया हूं
थिरके कदम तुम्हारे नए साल के जश्न से
इस उम्मीद के साथ तुझे गले लगाने आया हूं। ।
18.
यह नया साल तुम्हारे जीवन में सावन बनकर आए
बीते हुए कल पतझड़ की तरह बीत जाए है
विश्वास कि जीवन में सदैव सफलता हाथ आए
दुख दुर्गुण – अवगुण का साया कभी ना छु पाए। ।
19.
प्रेम और विश्वास से हो नववर्ष का आगाज
दिलों में सबके बज जाए खुशियों का साज
गिले-शिकवे दूर करके , एक हो जाएं आज।।
20.
कोई रूठ जाता है तो कोई पीछे छूट जाता है
दर्द भरा आलम लेकर नया साल फिर आता है।।
New Year Quotes and Greetings in Hindi
21.
बीते वर्ष में जिन्होंने मेरी हालत देख इनकार किया
नए वर्ष में उन सबको झुकाने का फिर ठान लिया
है दुआ ईश्वर से कि तुम कभी मत रुठ जाना
क्योंकि सिखाया नहीं तूने कभी मुझे मनाना। ।
22.
नए वर्ष की रुत हो खुशियों की बरसात हो
मीठे मीठे लम्हे हो सुकून भरी रात हो
छल कपट से दिल सभी का साफ हो
जहां भी जाए वहां खुशियों का आभास हो। ।
23.
एक वर्ष जाता है एक वर्ष आता है
गुजर जाए जो सुकून से वह वर्ष भाता है
मिल जाए वह सब खुशियां
जो आपका दिल चाहता है। ।
24.
भटक कर देख लिया सारे जमाने को
तेरी शरण मिल जाए सिर झुकाने को। ।
25.
बीते हुए साल की अंधियारी रात को
हटाकर नए वर्ष का सवेरा आया है
सुखद अनुभूति का यह पर्व
सबके मन को भाया है। ।
26.
कुछ हार गया , कुछ जीत गया
भागा दौड़ी की जिंदगी में
यह साल भी बीत गया। ।
Happy New Year Quotes and status in Hindi
27.
खुश होकर जो सोचो तो हर दिन अच्छा
जो उदासियों में घिर गए फिर बुरा
नया वर्ष लेकर आया है
नई खुशियां नया उत्साह
नई उर्जा नया संचार। ।
28.
नए वर्ष की नई सुबह से नए नए सपने सजाओ
सपने पूरे हो जाएंगे खुशियों का जश्न मनाओ। ।
29.
आंखों में है जितने भी ख्वाहिशें
दिल के भीतर हो जितनी अभिलाष आएं
नए साल में आपको वह सभी मिल जाए। ।
30.
नए साल की नई प्रभा के साथ
अपने परिवार की खुशहाली का ख्याल करो
आया है जो नया साल मत उसे बर्बाद करो। ।
31.
सुंदर सुनहरे सपनों की यह झंकार लाया है
आते ही नववर्ष खुशियों का उपहार लाया है
बिखरे हैं राहों में हजारों खुशियों के फूल
उन खुशियों को चुनने का त्यौहार आया है। ।
32.
नए साल में जो उमंगों के दीए जलाए हैं
रखना संजो के बुझ ना पाए
बड़े यत्न से यह जगमगाए हैं। ।
33.
संभाले ना सम्भलेगी मोहब्बत जो एक बार बिखर जाएगी
यह जिंदगी है जनाब कोई जुल्फ नहीं जो फिर संवर जाएगी
नए साल में थाम लो उसका हाथ जो जीवन भर साथ निभाएगी
सोच विचार में ना उलझो कुछ देर में यह वक्त भी गुजर जाएगी। ।
34.
भूली बिसरी बातों को रखकर दरकिनार
बढ़ते रहना जीवन पथ पर
है मानवता की पहचान। ।
35.
नया साल लेकर आया है
कुछ पुराने चेहरों को साथ
तो कुछ नए चेहरे खास। ।
36.
इस बार का वर्ष आपके लिए ढेर सारी खुशियां लाए
आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
New Year Wishes Quotes for Friends
1.
नए वर्ष का त्योहार है आया
दोस्ती में नया रंग है लाया
आओ मिलकर वचन ले
जीवन में एक दूसरे का साथ दें। ।
2.
अपनी दोस्ती किसी कल्पना पर नहीं
स्वभाविक विश्वास पर टिकी है
नए वर्ष में इस दोस्ती को
और मजबूत बनाएंगे
हैप्पी न्यू ईयर मेरे मित्र। ।
3.
तेरे दुख से मेरा दुख है
मेरे सुख से तेरा सुख है
इसी विश्वास से हम
नए वर्ष के उत्सव में
अपने दोस्ती के बंधन को
अटूट बनाएंगे। हैप्पी न्यू ईयर
4.
तुम्हारे जैसा हंसता खेलता
प्रसन्न मित्र और कहां मिलेगा
जो सदैव सकारात्मक विचारों से
मेरे विचार को सकारात्मक रखता है
ऐसे मित्र को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
5.
मेरे दिल में तुम्हारी ही तस्वीर बसी है
जो एक अटूट मित्रता की कहानी कहती है
नव वर्ष का पर्व मंगलमय हो। ।
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
6.
जो मेरी समस्त बुराइयों को
बता कर दूर कर देता है
जो मुझे अपना मान कर
सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार रहता है
ऐसे परम मित्र को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
7.
सफलता चाहे मेरी हो पर खुश मेरा मित्र होता है
छोटी-छोटी खुशियों में भी बड़ा जश्न मनाता है
ऐसा मित्र तो कोई किस्मत वाला ही पाता है। ।
8.
नव वर्ष के प्रकाश में अपने
मित्रता को और चमकाएंगे
चिंता परेशानी हताशा
अपने जीवन से दूर भगाएंगे
सुख समृद्धि हो जीवन में
ऐसा अलख जगायेंगे।
9.
जल रही है बाती स्नेह की
दिलों को कर रहा प्रकाश वह
अपनी दोस्ती का नया साल
मना रहा प्रतिदिन वह। ।
10.
जीवन में कभी विवाद ना हो
ना गुजरे कोई दिन जब संवाद ना हो
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
New Year Spiritual Quotes
1.
जिस देवता कि तुम पूजा करते हो
विश्वास करते हो
उसके समक्ष यह प्रण करो
अपने लक्ष्य को पाय बिना
चुप नहीं बैठेंगे। ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
2.
न्यू ईयर के मौके पर
आप स्वभाविक सोच से
अपने भविष्य का निर्माण
कर सकते हैं बशर्ते,
आपमें इच्छा शक्ति हो।
3.
नया साल हमें नई ऊर्जा और नए विचार
ग्रहण करने का अवसर देता है
तो क्यों ना हम अपने
नैतिक और धार्मिक रूप का विकास करें
जो सफलता की राह को आसान बनाएगा।
4.
जब आप अच्छा सोचते हैं
सकारात्मक विचार रखते हैं
तो दिव्य शक्तियां भी
आपके उन्नति का कारण बनती है
तो क्यों ना इस नव वर्ष
हम नए और सकारात्मक विचार को अपनाएं।
5.
मन का नियम विश्वास का नियम है
जो अटूट होता है, इस नियम को
मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है
न्यू ईयर से बेहतर अवसर क्या हो सकता है।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
6.
जीवन में जितने भी शाश्वत सत्य हैं
वह सब आपके भीतर हैं उन पर विश्वास करें।
हैप्पी न्यू ईयर
7.
अच्छा सोचेंगे, अच्छा होगा
बुरा सोचेंगे, बुरा होगा
इसी विचार को स्मरण करते हुए
अपने नए साल का जश्न मनाए
न्यू ईयर की ढेर सारी बधाई।
यह भी पढ़ें
international youth day in hindi
सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Motivational Ramana Maharshi quotes in Hindi
Friendship Day Quotes in Hindi
Attitude quotes, status, shayari
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
35 Janmashtami quotes, wishes, status in Hindi with images
Makar Sankranti Quotes in Hindi
Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi
21 Basant Panchami Quotes in Hindi
51 Diwali quotes, wishes, shayari, in Hindi with images
Tulsi vivah quotes and wishes in hindi
Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye
Vishwakarma puja quotes in hindi
Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images
Holi Quotes, wishes, status in Hindi
रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi 2021 )
Hartalika teej quotes, wishes and status in hindi
21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images
21 Dhanteras quotes, wishes, status in Hindi
Govardhan Puja Quotes and wishes in Hindi
Happy Birthday wishes in Hindi
God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )
25 Maa Durga Quotes, status, shlok in Hindi
35 Maa Saraswati quotes in Hindi
लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार
नव वर्ष पर लेखक के कुछ विचार
Follow us here
नववर्ष को व्यक्ति उत्साह पूर्वक मनाता है, अथवा मनाने की कोशिश करता है। नववर्ष को उत्साह से मनाना खुशी की बात है, इस दिन व्यक्ति का उत्साह चरम सीमा पर होता है। अति उत्साह के मद में व्यक्ति शराब, जुआ आदि के व्यसन में पडकर अपना दिन उत्साह से मनाने के बजाएं दुख में व्यतीत करता है।इस दुख का आभास नशा उतरने के बाद या जुआ में सब कुछ लुटा देने के बाद पता चलता है।
व्यक्ति की न जाने क्या मानसिकता हो गई है, किसी भी खुशी को मनाने के लिए शराब और जुआ आदि का साथ करता है, जबकि यह सब उसके लिए हानिकारक होता है।किसी भी खुशी को मनाने के लिए जो व्यक्ति बुरे व्यसनों का साथ नहीं करता वही व्यक्ति समझदार होता है। वह अपनी खुशियों को चौगुनी करता है। प्रत्येक व्यक्ति को इसी प्रकार से विचार करते हुए अपने खुशियों को मनाना चाहिए जो आपके लिए तथा आपके परिवार के हित में हो।किसी भी प्रकार की खुशियों को परिवार तथा अपने सगे-संबंधी तथा दोस्तों के साथ मिलकर मनाना चाहिए जिससे सभी का मन और विचार खुशहाल रह सके इस प्रकार की खुशियां जीवन को सदैव समृद्ध बनाती है।
In this New year, I have the resolution to make myself fit and active.
Thank you motivational Quotes.
Wow, very nice new year wishes sir, I love it
Happy new year 2022 in advance to all of you
Very Nice नए साल की हार्दिक शुभकामनाये ॥ Happy New Year