ब्लॉगिंग क्या है ? पूरी जानकारी – पैसा कमाना सीखें Blogging kya hai kaise kare

Today we will learn Blogging kya hai and how to make money online in Hindi with it.

आज हम सीखेंगे ब्लॉगिंग क्या है और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है | इससे पहले इस लेख को आप पढ़ना आरंभ करें कुछ तथ्यों को जान लीजिए। अगर ब्लॉगिंग सही प्रकार से करी जाए तो आपको किसी अन्य नौकरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप महीने का इतना पैसा निकाल सकते हैं जितना कि एक नॉर्मल आदमी 1 साल में कमाता है।

लेकिन इतना बड़ा ब्लॉग बनाने के लिए आपको किन-किन कठिनाइयों से गुजारना पड़ेगा और आपको क्या-क्या करना होगा सभी बातों का इस लेख में चर्चा किया गया है। इस आर्टिकल को अंत तक अगर आप सही तरीके से पढ़ ले तो आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं रहेगी और आप इससे पैसे कमाने के तरीके भी सीख जाएंगे।

There are many ways to make money online with blogging in Hindi which we learn in this post.

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना सीखें – Blogging kya hai kaise kare

आपने ब्लॉगिंग के बारे में पहले सुना होगा | अगर नहीं सुना तब भी कोई बात नहीं क्योकि आज हम आपको ब्लॉगिंग के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। और यह भी आपको बताएंगे की आप blogging karke paisa kese kama sakte hain हिंदी में |

आइए सबसे पहले जानते हैं की ब्लॉगिंग और ब्लॉग का मतलब क्या होता है।

 

ब्लॉग क्या है ? Blog kya hai

दोस्तों ब्लॉग वो जगह होती है जहाँ लोग अपने विचार प्रस्तुत करते है | जब आप google पर जाकर कुछ भी सर्च करते हैं और आपको जो website नीचे रिजल्ट में मिलती है उन्हें ही ब्लॉग कहते हैं |

ब्लॉग एक तरीके से वेबसाइट ही है | बस इसमें पोस्ट लगातार डलते है और बहुत सारे डाले जाते हैं | जो हमारी वेबसाइट है, वो ब्लॉग का एक सबसे बढ़िया उदाहरण है |

आगे में आप लोगो को बताऊंगा की ब्लॉगिंग करके कैसे बहुत पैसे कमा सकते हैं  – जैसे की पूरी दुनिया कमा रही है |

आइए इससे पहले जानते हैं की ब्लॉगर कौन होता है और ब्लॉगिंग क्या होती है |

 

ब्लॉगर कौन होता है ? Blogger kaun hota hai

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है | उदाहरण के तौर पर आप मुझे देखिये | में यहाँ रेगुलर पोस्ट लिखता रहता हूँ | इसका मतलब यह है की में एक ब्लॉगर हूँ |

एक अच्छा ब्लॉगर होना आसान नहीं होता |

क्योकि एक अच्छा ब्लॉगर होने के लिए आपको अपने फील्ड भर पूर नॉलेज होना बहुत जरूरी है |

एक ब्लॉगर होने के लिए आपको कोडिंग आये ऐसा जरूरी नहीं होता |

 

ब्लॉगिंग क्या है ? Blogging kya hai

अब आपको पता है की ब्लॉग क्या होता है। ब्लॉगिंग वह कार्य है जिसमे आप अपने ब्लॉग पर लगातार पोस्ट डालते हैं | मतलब की , मान लीजिये आपकी कोई वेबसाइट है। अर्थात ब्लॉग है और आप उसके ऊपर लगातार पोस्ट डालते हैं। तो इसका मतलब है की आप ब्लॉगिंग कर रहे हैं |

ब्लॉगिंग करने के लिए कोडिंग की जरूरत बिलकुल नहीं है |

उदाहरण के लिए –

हम अपनी वेबसाइट पर लगातार पोस्ट डालते रहते हैं | मतलब की हम ब्लॉगिंग कर रहे हैं |

 

ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है ? Types of blogging in hindi

दोस्तों ब्लॉगिंग दो प्रकार की होती है |

1. Event blogging

  • इस प्रकार की ब्लॉगिंग शैली कुछ दिन के लिए करी जाती है
  • सामग्री और लेख कम डालना पड़ता है और लोगों तक फैलाने का काम ज्यादा करना होता है
  • इसमें आमतौर पर पैसे खूब कमाए जाते हैं कम समय में
  • अगर नहीं चला तो लगा हुआ पैसा डूब जाता है
  • इसे बनाने के लिए तजुर्बे की आवश्यकता बहुत होती है
  • आपके पास पहले से ही आप को फॉलो करने वाला लोगों का समुदाय होना चाहिए
  • ताकि जैसे ही आप उनके साथ कुछ शेयर करें तो वह रातों रात वायरल हो जाए

उदाहरण के लिए

दिवाली के लिए बनाई गई wishing website जिसे खोलने पर लोगों को दिवाली की बधाई मिलेगी और साथ ही साथ विज्ञापन भी दिखेगा। इसी विज्ञापन से ब्लॉग बनाने वाले व्यक्ति की कमाई होती है।

2. Permanent blogging

  • इसमें मेहनत बहुत लगती है। सामग्री तथा लेख बहुत डालने होते हैं।
  • इसमें इंतजार बहुत करना होता है।
  • परंतु एक बार ऐसा ब्लॉक बन जाने के बाद किसी प्रकार की समस्या नहीं रह जाती।
  • इस प्रकार की वेबसाइट जिंदगी भर कमाई करके देती है।
  • आमतौर पर लोग इस ब्लॉगिंग शैली का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं पैसा कमाने के लिए।

उदाहरण के लिए 

हमारा ब्लॉग देख लीजिये जहां आप यह लेख पढ़ रहे हैं

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?

दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको थोड़ा ज्ञान होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को , दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से कैसे ला सकते हैं | वो तरीके में आपको आगे बताऊंगा | जिसके माध्यम से आप गूगल में रैंक कर सकते हैं | और अपना कंटेंट लोगों तक पंहुचा सकते हैं |

ब्लॉग शुरू करने के लिए दो चीज़ों की आवश्यकता होती है |

पहला है डोमेन और दूसरा है होस्टिंग |

 

डोमेन क्या है ? Domain name kya hota hai.

  • डोमेन होता है दोस्तों आपके ब्लॉग का नाम | जैसे हमारी वेबसाइट का नाम है Hindivibhag.com हिन्दीविभाग डॉट कॉम |
  • इसमें जो हिंदी विभाग है वह ही डोमेन या डोमेन नाम होता है |
  • डोमेन मुफ्त में भी मिलता है और पैसे में भी | यह आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है की आपको कोनसा चाहिए |
  • अगर आपको ऑनलाइन अपनी पहचान बनाने है तो आपको खुद का एक डोमेन नेम जरूर होना चाहिए।

 

होस्टिंग क्या है ? Hosting kya hoti hai.

होस्टिंग वह प्लेटफार्म होता है जहाँ आपका डाटा स्टोर होता है | मतलब की जब आप कोई भी काम ब्लॉग पर अपने करते हैं तो , वह सब होस्टिंग में स्टोर होता है |

होस्टिंग भी मुफ्त में मिलती है और पैसे में भी |

फ्री वाली होस्टिंग में आप बंधे हुए होते हैं। और पैसे वाले होस्टिंग में आप जो चाहे वो कर सकते हैं अपने ब्लॉग पर |

You can buy best hosting from here

Hostinger hosting – Visit website

Dreamhost hosting – Visit website

ब्लॉगिंग दो तरीके से शुरू की जा सकती है | एक तो आप मुफ्त में शुरू कर सकते हैं सीखने के लिए | और दूसरा जब आप सीख जाएं तो पैसे देकर एक डोमेन और होस्टिंग ले सकते हैं |

Affiliate disclaimer

मुफ्त में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? Muft me blogging kaise kare ?

Below you will learn muft me blogging kaise kare.

दोस्तों बहुत सारे तरीके हैं फ्री में ब्लॉग शुरू करने के | वह सारे तरीके में आपको नीचे बताने जा रहा हूँ |

1. Blogger.com पर जाकर आप मुफ्त में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं | ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा मशहूर है | यहाँ पर बहुत आसानी से ब्लॉग बनाया जा सकता है | और कुछ मिनट में ही काम स्टार्ट किया जा सकता है | यहाँ से भी आप पैसे कमा सकते हैं | जब आपका ब्लॉग लोगों द्वारा पसंद किया जाने लगे और लोग आपकी वेबसाइट पर खूब मात्रा में आने लगे | तब google adsense का कोड लगाकर पैसे कमा सकते हैं |

2. WordPress.com भी बहुत जाना माना है ब्लॉगिंग की दुनिया में। यहाँ पर भी आप ब्लॉगर डॉट कॉम की तरह आसानी से ब्लॉग बना सकते हैं | बस फर्क इतना है की यह आपको पैसे कमाने की इज़ाज़त नहीं देता अपने एड्स लगाकर | इसी कारण ये थोड़ा काम इस्तेमाल किया जाता है | लेकिन इसमें खासियत भी बहुत है | इसमें आपको बहुत अचे अचे themes मिल जाते हैं जो और जगह नहीं मिलते |

3. tumblr.com

भी आज कल बहुत चर्चा में है | यहाँ पर भी फ्री में blogging की जा सकती है | और आप अपने ब्लॉग को दुनिया के सामने अच्छे तरीके से ला सकते हैं |

4. Weebly.com पर भी ब्लॉगिंग मुफ्त में शुरू कर सकते हैं | वह भी आसानी से | यहाँ पर आपको drag and drop की सुविधा मिलती है | जिससे आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को खूबसूरत बना सकते हैं |

5. Medium.com यहाँ पर भी आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं | यहाँ पर आपको ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंचने का मौका मिलता है | और यहाँ पर अभी उतने लोग भी नहीं | अगर आप शुरू करें तो जल्दी famous हो सकते हैं |

 

आपको इनमे से किसी पर अपना अकाउंट बना लेना है |

और फिर आपको यहां पर अपने नॉलेज के अनुसार जो आपको अच्छे से  आता है  |

वह सब ब्लॉग के माध्यम से लोगों को बताना और उन तक पहुंचना है |

 

 

ब्लॉगिंग करने के क्या फायदे हैं ? Benefits of blogging

दोस्तों ब्लॉगिंग करने के बहुत सारे फायदे |

  • ब्लॉगिंग करने से आपको अपने फील्ड में महारत हासिल होती है । मतलब की आप अपने फील्ड में और मजबूत ज्ञान पाते हैं ।
  • आपको अपने विचार और अच्छे से प्रकट करने की शैली आती है ।
  • आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । अगर आप बहुत सारे लोगों तक अपना ब्लॉग पहुंचा पाए । और Google में अपनी वेबसाइट या ब्लॉग रैंक करवा पाए ।
  •   आपको ब्लॉगिंग करने से सबसे बड़ा फायदा यह होता है। कि दुनिया भर में लोग आपको जानते हैं ।
  • अगर आप लोगों को अपनी बातों से खुश कर पाए तो आपका नाम अपने आप ही हर जगह फैलने लगता है ।

 

 

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं ? Blogging se paise kaise kamaye ?

 

ब्लॉगिंग करके पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं | पर नीचे में आपको वो तरीके बताने जा रहा हूँ जो बहुत आसान है | जिस तरीके का इस्तेमाल करके लोग खूब पैसा कमा रहे हैं |

 

1. एडसेंस एड्स लगाकर पैसा कमाएं

अगर आपका ब्लॉग एक अच्छी ऊंचाई पर पहुंच जाए | मतलब की रोज के 100 visitor आने लग जाएं | तब आप एडसेंस एड्स का इस्तेमाल करके खूब पैसा कमा सकते हैं | आपको एडसेंस की वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना होगा | और फिर आपको वह एक कोड दिया जाएगा जो आपको अपनी वेबसाइट में लगाना होता है |

और उसके बाद पैसा कामना शुरू कर देंगे अपने ब्लॉग से |

 

2. Affiliate marketing के द्वारा पैसा कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके लोग लाखों रूपए कमा रहे हैं | अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी product का review देते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा खूब पैसे कमा सकते हैं | इसमें आपको बस इतना करना होता है की | आपको amazon snapdeal ऐसी किसी वेबसाइट से प्रोडक्ट का लिंक उठा के अपने ब्लॉग पर डालना होता है |

जब लोग आपके लिंक के द्वारा product खरीदेंगे तो आपको उसकी commission मिलेंगी |

 

3. अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट बेचें

हां अपने सही पढ़ा | आप अपना खुद का डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की E-books बनाकर बेच सकते हैं | और ये बहुत आसान और अच्छा तरीका होता है | अपने ब्लॉग स पैसे कमाने का |आप अपनी बुक  instamojo.com  पर डालकर | उसको खरीदने वाली लिंक अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर दाल दें |

इससे बहुत कमाई होती है |

 

4. अन्य तरीके

आप अपने ब्लॉग का इस्तेमाल करके , लोगों को अपने यूट्यूब चैनल पर भेज सकते हैं |

और फिर आप youtube से भी पैसा कमा सकते हैं |

आप अपना एंड्राइड एप्प भी बनाकर लोगो से डाउनलोड करवा सकते हैं |

उद्धरण के तौर पर आप हमारा android app जरूर देखें

 ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं ?

 

ब्लॉगिंग से अथाह पैसा कमाया जा सकता है | ये सब आपके ब्लॉग के टॉपिक पर निर्भर करता है | अगर आपका एक टेक्निकल ब्लॉग है | तो उसके माध्यम से बहुत पैसा कमाना संभव है | अगर टेक्निकल ब्लॉग english में लिख सकते हैं तो यकीं मानिये | अगर आपके 1000 visitor भी आने लगे आपके ब्लॉग पर रोज के , तो आप आराम से 1 लाख से ऊपर कमा सकते हैं | एक और बात जो पैसे में अंतर लाती है | वो ये है की आपका ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है |

अगर आपके ब्लॉग पर visitor बहार के देशों से आ रहे हैं तो | आपकी कमाई यहाँ के visitors के मुकब्ले 10 – 20 गुना ज्यादा होगी |

एक अच्छा ब्लॉग कैसे लिखते हैं ? How to do Blog writing in hindi

 

एक अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा | वह सारी बातें जो आपको जानना जरूरी है | वो सब मैं नीचे आपको बताने जा रहा हूँ | ध्यान से पढियेगा –

1. आप अपना ब्लॉग किसी भी भाषा में लिख सकते हैं | पर एक बात का ध्यान रखियेगा की सारे के सारे पोस्ट एक ही भाषा में हो | तभी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा google में ऊपर आने में |

मतलब की एक ही भाषा में ब्लॉगिंग करें |

2. आपको ब्लॉग बनाने के बाद खाली बिलकुल नहीं बैठना होगा | मतलब की ब्लॉग बनाने के बाद आपको लगातार तीन चार दिन बाद पोस्ट डालते रहना होगा |

अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको google में उतनी अहमियत नहीं मिलेगी |

3. अपने ब्लॉग पर आपको एक ही टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालने होंगे | मतलब की अगर आपकी वेबसाइट technology के ऊपर है तो | आप उस पर जानवरों के ऊपर पोस्ट नहीं लिख सकते |

आपको उस पर टेक्नोलॉजी के ऊपर ही ब्लॉगिंग करनी चाहिए |

4. आपको अपने ब्लॉग को अगर रैंक करवाना है गूगल में तो आपको on page seo और off page seo करना सीखना होगा | अगर आप ये नहीं जानते तो आपका पोस्ट कभी गूगल में ऊपर नहीं आएगा | अगर आपको ये सीखना है तो नीचे दी गयी website पर जाएं |

SEO kya hai full info in hindi

5. अपने ब्लॉग में आप लिखने के साथ साथ फोटो और वीडियो का बी इस्तेमाल जरूर करें | ये आपको ब्लॉग को अच्छा लुक देगा | और लोगों को पढ़ने में मजा भी आएगा |

इससे आपकी गूगल में रैंकिंग भी बढ़ती है |

6. Keyword research भी बहुत जरूरी है अगर आप अच्छा खासा पैसा कामना चाहते हैं तो |

Always keep in mind that while doing blog writing in hindi you should consider seo in mind. We will also post that how you should do seo in hindi for blogging.

किन बातों का रखें ध्यान ब्लॉगिंग के दौरान ?

ब्लॉगिंग करना बहुत मेहनत का काम है | आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है | ब्लॉगिंग करते वक़्त |

कुछ बातें में नीचे आपको बताने जा रहा हूँ |

1. कभी भी किसी और का ब्लॉग कॉपी पेस्ट न करें | गूगल बहुत होशियार है और आपकी ये चालाकी बहुत आराम से समझ लेगा | और आपका ब्लॉग कभी लोगों तक नहीं पहुंचेगा |

2. ब्लॉगिंग करने से पहले अपना उद्देश्य समझ लें |

  • मतलब की आप क्यों कर रहे हैं ?
  • किसके लिए लिख रहे हैं ?
  • क्या उसको फायदा होगा जो इसे पढ़ने आएगा ?

अगर सबका जवाब मिल जाय तो ब्लॉगिंग शुरू कर दीजिये |

3. कभी भी अपने Main टॉपिक को न छोड़ें

एक बात सदैव याद रखें की जिस टॉपिक पर आपने वेबसाइट बनाई है | बस उसी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट डालें |

4. लगातार पोस्ट डालते रहे और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहे | आप यूट्यूब पर जाकर कुछ भी सीख सकते है | उसका इस्तेमाल करें | और जो सीखना चाहते हैं सब सीख लें | ये आपको हिमत देगा बड़े बड़े ब्लोगेर्स से टकराने की |

और ब्लॉगिंग भी निरंतर सीखते रहने का ही नाम है |

5. किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट को कम से कम पांच से छह महीने लगते हैं विकसित होने में | इसलिए धैर्य बलकुल न खोए अगर आप के वेबसाइट पर लोग नहीं आ रहे हैं तो | आपको बस मेहनत जारी रखनी है |

लगातार ब्लॉगिंग करते रेहनी है  |

Blogging is not tough. But you should update and post new content regularly on your blog. And also never copy anyone’s content. Because

Google search engine is too smart to catch your smartness.

This will also lead to the downgrade of your site authority.

Important tips related to blogging in hindi

  • दुनिया में कुछ भी मुश्किल नहीं है और साथ ही साथ कुछ आसान भी नहीं है |
  • बस जिसके मन में जज़्बा होता है | कुछ कर दिखने का वो मुश्किल को भी आसन बना देते हैं |
  • बस ब्लॉगिंग करने के लिए भी वही जज़्बा चाहिए | अगर आपमें जज़्बे हिम्मत और सहनशीलता की कमी है |
  • तो आप कभी भी ब्लॉगिंग में सफलता नहीं पा सकते |

 

There are many ways to make money with blogging. But always remember to help others.

Follow us on below social media.

We will post regularly on how to make money from the internet by just sitting at your home.

It is possible to make huge amount of money by just working on internet.

So just keep reading our blog and stay tuned. 

Follow us on here –

facebook page hindi vibhag

Subscribe us on youtube also

YouTUBE

Sharing is caring

150 thoughts on “ब्लॉगिंग क्या है ? पूरी जानकारी – पैसा कमाना सीखें Blogging kya hai kaise kare”

  1. बेहद महत्वपूर्ण लेख ,

    बहुत अच्छे से आपने हर बात को समझाया है !!

    Reply
    • You’re welcome Divya. We will post here more articles related to success in blogging. And will teach the Hindi world to make money online in the world of internet.

      Reply
  2. Best post on blogging in hind. I have now clearly understand that what is blogging and types of it with better explanation than all.

    Reply
    • Thanks mahesh. If you have any other queries or suggestion regarding any topic then do comment or reply to this comment. We will try to help you through our post.

      Reply
  3. bahut achhi jankari hai yah post padhne ke baad blogging karne ka utsaah mere andar or badh gya
    thanks

    Reply
  4. sir me 6 months se blogging kar rha hu but mere blog me bilkul bhi traffic nhi hai me laghbhag 128 article likh chuka hu aur sare article 1000 words se jyada hai aur mere content bhi original hai aur me SEO bhi acche se krta hu but fir bhi traffic nhi hai.

    but mere pass backlink nhi hai.

    ap ek baar mera blog check krke mujhe koi advice de

    Reply
    • Aap vo likho jo log search karte hain. Aur uske upar facebook aur pinterest se traffic mangao.
      Koshish karo push notification ke through logo ko subscribe karane ki.
      Aur aap consistent likhte raho.

      Reply
  5. Good information sir. Keep writing more and more blogging and seo related stuffs. I eagerly wait for your posts.

    Reply
  6. Nice article sir aap is prkar ke blog likhte rahe taki logon ka help ho sake yah post kafi information se bhara hai

    Reply
  7. Bahut hi achi or detailed article hai bhai. Wese to thoda bhut blogging ke baare me janta tha lakin yaha pr kaafi nyi or detailed jankari mili.

    Reply
  8. sir mujhe aapka post bahut achha laga aur sir mai free me blogging karna chahta hu aur kisi bhi topic pe kar sakata hu ki nhi ..

    Reply
  9. Hello
    Aane bhut achhe se smjhya I really like it,
    Actually Mai kafi time se blog bnane ke bare me soch rhi hu aj scrch kya to apka blog pdha achaa lgaa but av bhi puri tarHa se smjh nhi aaya if you have time
    Then please suggest me to create a new blog
    Thanks

    Reply
  10. आपने ब्लॉगिंग पर बहुत अच्छी जानकारी दी है। आपने वह सब बातें भी यहां पर लिखी है जो और लोगों ने नहीं लिखा।
    धन्यवाद

    Reply
  11. ब्लॉगिंग से किस प्रकार पैसा कमाया जाता है इसके ऊपर और जानकारी अपडेट कीजिए

    Reply
  12. धन्यवाद सर ब्लॉगिंग पर इतना अच्छा पोस्ट लिखने के लिए.
    मेरा आपसे एक सवाल है कि कितना वक्त लगता है ब्लॉगिंग से पैसा कमाने में?

    Reply
    • ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के लिए कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है.
      परंतु एक बात जरूर है कि तकरीबन 6 महीने का वक्त लगता है आपकी वेबसाइट को गूगल में रैंक होने के लिए. चाहे आप कितना ही बढ़िया कंटेंट लिखे.
      और यह जरूरी नहीं कि अगर आपका ब्लॉग rank करता है तो आप सही मात्रा में पैसे कमाएंगे. क्योंकि सही मात्रा में पैसे कमाने के लिए आपके वेबसाइट के ऊपर विज्ञापन भी अच्छा आना चाहिए.

      Reply
  13. वास्तव में आपने बहुत बढ़िया लिखा है , आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  14. You should add more other ways to make money through blogging.
    However, this article is good but please write more.

    Reply
  15. ब्लॉगिंग पर आपने उच्च कोटि की सामग्री प्रदान की है जो हम जैसे नए ब्लॉगर को बहुत मदद करेंगे.

    Reply
  16. ब्लॉगिंग पर आपकी यह पोस्ट मेरे लिए बहुत मददगार रही है. आप यह भी जरूर बताएं कि हम डिजिटल मार्केटिंग कैसे सीख सकते हैं

    Reply
  17. बहुत सुंदर पोस्ट
    इसमें बहुत सी जानकारी आपने दी है
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
  18. बढ़िया आर्टिकल लिखे हुए सर. अपने ब्लॉग को रैंक कैसे कराएं गूगल में ये तरीका भी बता दीजिए विस्तार में.

    Reply
  19. ब्लॉगिंग से पैसा कमाना आसान नहीं है परंतु एक बार जरूर में सीख गया हूं कि अगर हम निरंतर अच्छा कंटेंट लोगों तक पहुंचाते रहें तो एक दिन आप जैसा बड़ा ब्लागर जरूर बन सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं आसानी से. आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी है और आप हर एक आर्टिकल में बहुत मेहनत करते हैं.

    Reply
  20. मेरे बहुत रिसर्च करने के बाद ब्लॉगिंग पर लिखी यह पोस्ट मुझे सबसे बेहतरीन लगी और सबसे ज्यादा लाभदायक जानकारियां इस लेख में उपलब्ध हैं।

    Reply
  21. मैं ब्लॉग्गिंग बहुत समय से कर रहा हूँ पर अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है। पता नहीं आगे भी होगा की नहीं। आपके पोस्ट को पढ़ कर कुछ नया जानने को मिला।

    Reply
  22. Kya hum Alag-Alag Topic per Blog Nahi Bana Sakate hai ? Alag-Alag Topic per blog banane se Nuksan to nahi hoga ?

    Reply
  23. ब्लॉगिंग पर इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आपका. मैं भी हिंदी में ब्लॉगिंग करना शुरू करना चाहता हूं और यह प्रेरणा मुझे आपका यह पोस्ट पढ़कर मिली है. आपसे अनुरोध है कि आप और भी ब्लॉगिंग से जुड़ी सामग्री जरूर डालें ताकि हमें इस टॉपिक पर और ज्ञान मिल सके

    Reply
  24. This is the best way to acquire Knowledge about Blog step by step. Excellent presentation mindblowing inspiring performance. Keep it up .Thanks with regards
    Dr.R.P.Sinha

    Reply
  25. A very good suggestion for blogging. This can be used as a detailed guide for beginners in the field of blogging.

    Reply
  26. maine blogs,laghu kathaye,kavitaaye likhkar save kiya hua hai ab mai ina saare artiles ko logo tak kaise pahuchaau kripaya meraa marg darshan kare

    Reply
  27. Blogging के बारे में मुझे सही रास्ता आपके ब्लॉग से मिला आपका यह आर्टिकल पढ़ने के बाद Blogging से मुझे आ रही सभी बाधाओं से छुटकारा मिलेगा , क्यूंकि आपने सब कुछ स्पष्ट रूप से अच्छे से समझाया है , अब मेरी bloging skill में इजाफा होगा , इस जानकारी के लिए शुक्रिया

    Reply
  28. मैं जब भी ब्लॉग्गिंग के बारे में खोजता हूँ , मुझे सबसे पहले आपकी वेबसाइट दिखाई पड़ती है , और यदि मुझे कभी आपकी वेबसाइट नहीं दिखती तो मैं आपकी वेबसाइट का url: डालकर उसे खोजता हूँ , क्यूंकि मुझे आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी लगती है , मैं अभी ब्लॉग्गिंग सीख रहा हूँ , और मुझे आपकी वेबसाइट से बहुत मदद मिलती है

    Reply
    • You have provided Whole knowledge of the blog, your article is very knowledgeable. thank you sir very much.

      Reply
  29. Hello there,
    It’s really a great post. It has been documented well. The tricks which you have mentioned will surely help every blogger. I must say taking trips in a while is surely a great idea as it recharges our body and mind in order to focus more.

    Reply
  30. Thank you aapne blogging ke baare me bahut bahut aur achhi jankari hamare beech sajha Karne ke liye thanks….

    Reply
  31. Very useful information on blogging in Hindi sir, you are great sir. Please provide other useful information such as how we can make more money out of it.

    Reply
  32. सर वैसे तो मैं बहुत पहले से ब्लॉगिंग कर रहा हूं पर मुझे इतनी अच्छी तरीके से जानकारी नहीं पता थी । अब मैं पूर्ण रुप से ब्लॉगिंग को समझ चुका हूं जानकारी देने के लिए दिल से आभार व्यक्त करता हूं ।

    Reply
  33. thank you sir abhi me blogging krne k ley sikh ra hu abhi tak maine koi domain ya website nhi banaya hai per apk information se bhut kuch sikhne ko mila thank you

    Reply
  34. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आपने मेरा ब्लॉगिंग से जुड़ा हुआ सभी परेशानी दूर कर दिया और मुझे बहुत ही अच्छी जानकारी प्राप्त हुई इस ब्लॉग से. आप इसमें और भी चीजें जोड़ सकते हैं.

    Reply
  35. सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में इतनी अच्छी जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। अच्छा जानकारीपूर्ण ब्लॉग

    Reply
  36. Nice information sir. apnadaily.co is my AdSense approved site, can I change my template after AdSense approval

    Reply
  37. आपने बहुत अच्छे से जानकारी दी है भाई. ब्लॉगिंग विषय पर आप ने लगभग सब कुछ समझा दिया है जिसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहना चाहता हूं.

    Reply
  38. आप का बहुत धन्यवाद, आप ने ब्लोगिंग के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है और इससे ब्लोगिंग को समझने में बहुत सहायता मिली है आप का बहुत बहुत शुक्रिया।

    Reply
  39. आपने ब्लॉगिंग पर बहुत अच्छी जानकारी दी है मैं आपको शुक्रिया करना चाहता हूं कि आपने हमें इस फ्रेंड से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर उपलब्ध कराई है.

    Reply
  40. बहुत अच्छा ब्लॉग। साझा की गई जानकारी वास्तव में शानदार हैं। इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

    Reply
  41. सर आपके ब्लॉग हिंदी विभाग से नए ब्लॉगर औऱ स्कूल विद्यार्थी को बहुत अच्छा ज्ञान मिलता है. धन्यवाद सर जो आपने इस ब्लॉग पर ऐसी ज्ञानदायक पोस्ट शेयर की है.

    Reply
  42. मुझे ब्लॉगिंग में बहुत दिक्कत आ रही है मुझे समझ में नहीं आ रहा कि मैं अपने सवाल कहां पूछ सकता हूं जहां पर बहुत जल्द जवाब मिल जाए.

    Reply
  43. Sir, I convey my sincere greeting for valuable guidance to new aspirants. However, I do not understand that somewhere you have quoted blogging is a very easy job and sometimes you say that blogging is a tough job. What does means of dual perception? But I am sure that practice makes a man perfect. Hence, aspirants should keep patience till they receive the first earning, and efforts should keep continuing in case of failure.

    Reply
  44. aapne kafi acha likha jisme har ek chij ko cover karne ki kosis kiya gaya hai.
    padh kar kuch sikhne ko mila.
    Thanks aise post ke liye.

    Reply
  45. ब्लॉगिंग के बारे में इससे अच्छी जानकारी शायद ही इंटरनेट पर उपलब्ध है हिंदी भाषा में. आपकी वेबसाइट भी एक बहुत अच्छा उदाहरण है कि ब्लॉकिंग कैसे की जा सकती है और पैसा कैसे कमाया जा सकता है.

    Reply
  46. प्रिय सर, मैं जब ब्लॉग्गिंग के बारे में google पर सर्च किया,तो first नम्बर पर यहीं वेबसाइट दिखाई पढ़ती हैं , जब मैं इस लिंक को खोलाकर इसके बारे में पढ़े तो बहुत सारे ज्ञान मिले और बहुत ही अच्छा लगा | मैं भी हिंदी में ब्लॉगिंग करना शुरू करना चाहता हूं और यह प्रेरणा मुझे आपका यह पोस्ट पढ़कर मिला है.| आपसे अनुरोध है कि आप और भी ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी वाले टॉपिक जरूर डालें ताकि मैं इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले सके | इस तरह के एक जानकारीपूर्ण ब्लॉग को साझा करने के लिए धन्यवाद।

    Reply
  47. Blogging करने के लिए सर्वप्रथम क्या करना होगा ।
    क्या आप मुझे गाइड लाइन कर सीखा सकते हो क्या।
    ओर ब्लॉगिंग के लिए आईडी केसे बनाए।

    Reply
  48. I was confused for many days about “what is blogging”, Many contents are also available on the web, but I think it is the best and simplest knowledge given by you on this topic.
    Thanks to you.

    Reply
    • हां बिल्कुल शिवकुमार जी, कानों से कमजोर होने का यह अर्थ नहीं कि आप जीवन में सफलता नहीं पा सकते। आपको अपने पढ़ने की कला को मजबूत करना होगा और आप इंटरनेट के माध्यम से पढ़ करबढ़कर चीजों को समझ सकते हैं और अपना ब्लॉग बना सकते हैं।

      Reply
  49. सर आपने बहुत ही सुंदर और आसान शब्दों में जानकारी दी

    Reply
  50. accha ha sir thank you sir so much aapke website se aaj ki yuwa ko kafi jankari mil rhi he aap aise hi social work karte rahe my name is harsh

    Reply

Leave a Comment