मानवता पर आधारित कहानिया ( Hindi story on humanity )

नमस्कार, आज के दिन हम पड़ेंगे एक कहानी जो मानवता पर आधारित है, शीर्षक है मानवता की कहानी।

मानवता के आधार पर पर ही सभ्य समाज बनता है, जहां मानवता होती है वहां ईश्वर का साक्षात वास होता है। मानवता के बिना मनुष्य पशु समान व्यवहार करने लगता है, उसकी मनुष्यता समाप्त हो जाती है। इसलिए प्राणियों को कभी भी अपने मानवीय गुणों को त्याग नहीं करना चाहिए।

मानवता की कहानी

दिल्ली की खूबसूरती और यहां की भागदौड़ भरी जिंदगी लोगों को दिल्ली की ओर आकर्षित करती है। यह दिल्ली जितनी खूबसूरत है उतनी ही भीतर से कुरूप भी।

बहुमंजिला इमारत जो सरकारी नगर निगम का दफ्तर है, यहां के बाबू समय मिलते ही सड़क पर निकल पड़ते हैं। जहां-तहां नाश्ता पानी कर लेते हैं उन्हें उन वस्तुओं का मूल्य भी नहीं चुकाना होता। वह बाबू है, वह चाहे तो उनका ठेला बंद भी करवा सकते हैं। ऐसे ही रौब वाले बाबू दफ्तर के सामने लगने वाले पानी के ठेले पर रोज पानी पिया करते थे, उनसे पैसे मांगना आफत मोल लेना था।

एक दिन की बात है बड़े बाबू कई सारे कर्मचारियों के साथ सड़क पर निकले, उन्होंने ठेले वाले से पानी मंगा कर खुद पिया और सभी कर्मचारियों को भी पिलाया। पैसे मांगने पर वह अपना रौब दिखाने लगा और परिणाम भुगतने के लिए कहकर कुछ रुपए दिए और चले गए। अगले दिन बाबू ने दल बल के साथ उस ठेले को चालान करके जप्त कर लिया। महिला जो पानी विक्रेता थी, रोती रही अपनी रोजी रोटी, घर-परिवार और बच्चों का वास्ता देखती रही, मगर बाबू को तो अपना बदला लेना था, वह कहा सुनने वाला। ठेला जप्त हो गया।

महिला ने बहुत मशक्कत कर कुछ पैसे जुटाए कुछ उधार लिए और अपने ठेले को चालान/जुर्माना देकर वापस ले आई।

एक समय बाबू अपने परिवार के साथ गाड़ी में निकले थे। लगता है कहीं पिकनिक जाने की तैयारी थी। कुछ सामान लेने बाबू गाड़ी से उतरे, गाड़ी में उसका बेटा AC चलाकर बैठा था तभी अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। देखते ही देखते बचाओ-बचाओ की आवाज गूंजने लगी। लोग आग को काबू करने के लिए कोशिश करते हैं किंतु बिना पानी के, आग कहां काबू होने वाला था।

तभी वह महिला जो पानी विक्रेता थी बिना प्रवाह किए कि उसका कुछ नुकसान होगा, उस बच्चे को बचाने के लिए अपने ठेले का सारा पानी गाड़ी पर डाल देती है। कुछ ही देर में आग बुझ जाती है और एक नन्ही सी जान जो गाड़ी में फंसी थी वह बच जाती है।

बाबू वापस लौट कर आते हैं तो उन्हें महिला के द्वारा किए गए त्याग को देखकर पछतावा होता है। वह जाने अनजाने कितना कष्ट लोगों को देता है, आज उस महिला ने देर की होती तो शायद उसका बेटा उसके पास नहीं होता। उसने महिला से माफी मांगी और बच्चे के द्वारा कुछ इनाम भी दिलवाया।

नैतिक शिक्षा

बदले की भावना से किया गया कार्य उचित नहीं होता, सबको मानवता का परिचय देते हुए समाज के लिए कार्य करना चाहिए।

Moral of the story in English

  • Humanity is always above then everything.
  • Things that we do to take revenge will always bring negativity to society.

सम्बन्धित लेख को भी पढ़ें

महापुरुष की कहानियां

गौतम बुध की कहानियां

स्वामी विवेकानंद जी की कहानियां नैतिक शिक्षा के साथ

भगवान महावीर की कहानियां नैतिक शिक्षा के साथ

5 भगवान कृष्ण की कहानियां

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक कहानियां

बच्चों के लिए अच्छी कहानियां

101 Hindi short stories with moral for kids ( बच्चों के लिए सौ से ऊपर कहानियां )

पंचतंत्र की कहानिया

पांच प्रसिद्ध कहानियां

भूत की कहानियां

Bedtime stories in hindi – बच्चों के लिए कहानियां

जादुई नगरी का रहस्य

हास्य कहानियां

Motivational Kahani प्रेरणादायक कहानी

Hindi stories for class 1, 2 and 3 ( छोटे बच्चों के लिए कहानी )

Moral Hindi stories for class 4 बच्चों के लिए कहानियां

Hindi stories for class 8 – नैतिक शिक्षा के साथ

Hindi stories for class 9 ( नैतिक शिक्षा वाली कहानियां )

जातक कथा

Follow us here

Follow us on Facebook

Subscribe us on YouTube

निष्कर्ष

जीवन में एक बात का स्मरण हमेशा रखें कि मानवता ही श्रेष्ठ है और मानव जाति से बड़ा सुख किसी भी जीव के पास नहीं है। मानवता एवं मानवता की भावना को सदैव अपने भीतर जीवित रखें और कभी भी किसी से बदला लेने के भाव के कारण या फिर किसी अन्य भाव को लेकर अपने मानवता को नष्ट ना करें।

उपरोक्त कहानी मानवता के आधार पर लिखी गई है, आशा है आपको पसंद आई हो इस लेख में आपके अनुसार क्या कमी तथा विशेषता है कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि हम उसे सुधार सकें।

Sharing is caring

Leave a Comment