Holi wishes in hindi Info, Quotes, Wishes and SMS in Hindi

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होली का पर्व मनाया जाता है। इससे जुड़ी एक कथा हिरण कश्यप तथा प्रहलाद की है जो ईश्वर तथा सत्य का साथ करता था उन पर विश्वास करता था। हिरण्यकश्यप जो भक्त प्रहलाद के पिता थे वह अधर्म तथा असत्य का संगत करते हुए विधाता के द्वारा निर्मित विधान को सदैव चुनौती दिया करते थे। हिरण कश्यप का संघार कर भगवान विष्णु ने सत्य की स्थापना की और अपने भक्तों को परम आनंद दिया। प्रस्तुत लेख में आप होली से संबंधित जानकारी तथा अनमोल वचन पढ़ेंगे।

Holi Wishes in Hindi – Quotes and Info

आइए पहले होली के बारे में कुछ जान लेते हैं.

होली – कब मानते है? holi kab manate hain

बसंत ऋतु में होली मनाते है. यह पर्व पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के पूर्णिमा को मनाया जाता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार चैत का पहला दिन साल का पहला दिन होता है. नये साल के आगमन में एक-दुसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई देते है. और उत्सव मानते है. यह पर्व मार्च में आता है |

When is holi in 2023

8 march 2023

Holi Quotes, wishes, status in Hindi

रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi )

होली की कहानी – Holi ki kahani

होली के पर्व की अनेक कहानिया है. इनमे से सबसे प्रसिद्ध कहानी है Story of holi in hindi –

प्राचीन काल में हिरण कश्यप नाम का एक बलशाली असूर था. अपने बल के दर्प में वह अपने आप की ही भगवान् मानने लगा था. उसने अपने राज्य में भगवान् का नाम लेने पर ही पाबन्दी लगा दी. हिरण्यकशिपू का पुत्र प्रह्लाद ईश्वर का भक्त था. प्रह्लाद की ईश्वर भक्ति से क्रुद्ध होकर ह हिरण कश्यप ने उसे अनेक कठोर सजा दिया. उसे पहाड़ से फेका गया, समुंद्र में फेका गया. परन्तु उसने ईश्वर की भक्ति का मार्ग न छोड़ा. हिरण कश्यप की एक बहन थी होलिका. उसे यह वरदान प्याप्त था की वह आग में भस्म नहीं हो सकती है. हिरण कश्यप ने आदेश दिया की होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे. आग में बैठने पर होलिका ही जल गई और प्रहलद बच गया. ईश्वर भक्त प्रहलद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है. जिसे ‘असत्य पर सत्य का विजय कहते है’|

होली – कौन और कहाँ-कहाँ मनाते है –

इस पर्व को हिन्दू भारतीय , प्रवासी भारतीय, नेपाली और भी देश में जहाँ भारतीय रहते है. प्रमुख रूप से यह भारत और नेपाल में ही मनाया जाता है. इसे हमलोग ‘रंगों का त्यौहार भी कहते है. होली को दो दिन मनाया जाता है. पहला दिन फाल्गुन के पूर्णिमा के दिन होता है. इस दिन होलिका दहन होता है. दूसरा दिन चैत का पहला दिन होता है. इस दिन एक-दुसरे को रंग-गुलाल लगते है. इसे कही-कही धुरन्दी, धुरखेल और धुलिबंदन कहा जाता है.

होली के दिन ढोल बजा कर होली के गीत गया जाता है. होली के दिन लोग पुरानी कटुता भुलाकर एक दुसरे को गुलाल लगते है और फिर से दोस्त बन जाते है. दोपहर तक एक-दुसरे को रंग लगते है और गाने बजाते है. उसके बाद अपने घर जाकर स्नान करते है. फिर शाम को नए-नए कपडे पहन कर एक-दुसरे के घर जाते है गले मिलते है और मिठाइयाँ खिलाते है.

फाल्गुन मास में होने से इसे फाल्गुनी भी कहते है. होली का त्यौहार बंसंत पंचमी से ही शुरू हो जाता है. बसंत पंचमी को ही पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है. इसी दिन से फाग का भी गाना शुरू हो जाता है.

Holi Quotes in hindi

1

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार। 

holi quotes in hindi
holi quotes in hindi

2

खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी

holi quotes in hindi for family
holi quotes in hindi for family

3

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “HAPPY-Holi” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!

4

आप हमारे दिल में रहते हैं,
तभी तो हम आपकी इतनी कदर करते हैं
कोई हमसे पहले ना विश करदे आपको
इसीलिए हम 3 दिन पहले ही होली विश करते हैं

5

दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है..

6

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक.

holi wishes in hindi quotes for family
holi wishes in hindi quotes for family

Happy Holi in hindi Sms 

7

रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये

Essay on Holi Festival in Hindi

  • होली रंगो का त्यौहार है। इस दिन हमे सभी भेद भाव भूलकर एक दुसरो को रंग लगाना चाहिए होली खेलने का एक ही अर्थ है।
  • भाईचारे का सम्बन्ध और मजबूत करना और एक दूसरे को मुसीबत के वक़्त साथ देने का वादा। 
  • इस होली सब पुराने राग द्वेष भूल जाओ और अपने सभी रिश्तेदारों के साथ जम कर होली खेलो। 
  • होली एक सन्देश लेकर आती है  शान्ति और भाईचारे का सन्देश। 
  • होली में जब हम एक दूसरे को रंग लगते हैं साथ ही साथ हम उनके किये हुए बचकानी हरकतों को माफ़ कर देते हैं।
  • होली में प्रेम बांटना ही होली खेलने का असली मतलब है।

संबंधित लेख भी पढ़ें

Good Friday Quotes in Hindi (गुड फ्राइडे कोट्स)

Parshuram Quotes in Hindi

25 Maa Durga Quotes, status, shlok in Hindi

Durga Puja Quotes in Hindi (दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं)

21 Mata Laxmi Quotes in Hindi

35 Maa Saraswati quotes in Hindi

Bhagat Singh Quotes

चंद्रशेखर आजाद के सुविचार

सुभाष चंद्र बोस के वचन

स्वामी विवेकानंद जी की कहानियां

गुरु नानक देव जी की प्रसिद्ध कहानियां

भगवान महावीर की कहानियां

5 भगवान कृष्ण की कहानियां

महात्मा गाँधी की कहानियां

संत तिरुवल्लुवर की कहानी

Akbar Birbal Stories in Hindi with moral

9 Motivational story in Hindi for students

समापन

होली का पर्व विभिन्न मान्यताओं के अनुसार मनाया जाता है, यह वसंत ऋतु, भारतीय नव वर्ष पौराणिक मान्यता असत्य पर सत्य की विजय आदि से संबंधित पर्व है। होली हर्षोल्लास का त्योहार है जो पूरे भारत में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार का प्रचलन विदेश में भी काफी बढ़ गया है। होली का पर्व देश ही नहीं अपितु विदेश में भी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह खुशी का त्यौहार है विशेषकर बालक अपनी खुशी का इजहार रंग गुलाल और मिठाइयों के साथ करते हैं। आशा है उपरोक्त लेख से आपको जानकारी मिली हो, यह लेख आपको कैसा लगा अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।

Sharing is caring

1 thought on “Holi wishes in hindi Info, Quotes, Wishes and SMS in Hindi”

  1. मुझे होली का त्योहार बहुत पसंद है और मैं यह भी कहना चाहता हूं कि सभी के सभी सुविचार एवं अनमोल वचन बहुत अच्छे तरीके से लिखे गए हैं परंतु अगर इमेज भी होती तो ज्यादा अच्छा लगता देखने में.

    Reply

Leave a Comment