Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye

हिंदू मान्यता के अनुसार भाद्र मास की तृतीय तथा चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है। तृतीया तिथि के दिन हरतालिका व्रत किया जाता है जिसमें शंकर पार्वती जी की सुहागन के द्वारा पूजा की जाती है। चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्मदिन माना जाता है। विशेष रुप से महाराष्ट्र में इस पर्व को प्रमुखता के साथ मनाया जाता है। दस दिन के लिए गणेश जी की प्रतिमा अपने घर में स्थापित की जाती है।माना जाता है गणेश जी के आशीर्वाद से सभी कार्य सफल हो जाते हैं।इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए आज का लेख उनके आशीर्वाद स्वरुप प्रस्तुत है।

Ganesh Chaturthi wishes in Hindi – गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

1

सर्व विध्न विनाशाय सर्व कल्याण हेतवे

पार्वती प्रिय पुत्रय श्री गणेशाय नमो नमः। ।

2

लंबोदर नमस्तुभयम सततं मोदकप्रिय

निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

3

रिद्धि सिद्धि के गणपति दाता

तुम हो मेरे भाग्य विधाता

तेरे गुणगान में सदा ही दाता

मुझ पर कृपा बरसा दो दाता। ।

भगवान शिव पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

भगवान गणेश जी पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

4

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नम कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा। ।

5

लाते हैं बड़ी धूमधाम से तुमको हम गणपति बापा

आकर भवन को मंदिर बना दो, हे गणपति बप्पा। ।

6

तेरी महिमा अपरंपार कोई ना सका उसको पार

मैं हूं बड़ा अज्ञानी बप्पा, मेरा भी करो अब उद्धार। ।

7

भक्ति गणपति शक्ति गणपति

सिद्धि गणपति लक्ष्मी गणपति

मेरा तो हर रोम-रोम गणपति

मेरा जीवन धन्य हो गणपति। ।

8

मांगता हूं दिल से ना करना तुम इनकार

मेरे जीवन में आकर मेरा करो तुम उद्धार। ।

यह भी पढ़ें

माँ दुर्गा कोट्स

मां लक्ष्मी के सुविचार

Ganesh chaturthi Wishes and Subhkamnaye in Hindi

9

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया

सर्व विघ्न विनाशय सर्व कल्याण हेतु

पार्वती प्रिय पुत्राय श्री गणेशाय नमो नमः। ।

10

भगवान श्री गणेश, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर

आपके घर पधारे, आपके घर को मंदिर बनाएं

आपका जीवन सफल बनाएं ऐसी कामना करते हुए

आपको गणेश चतुर्थी तथा अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं। ।

11

गणपति की कृपा बरसे आप पर हरदम

जीवन में फिर ना रहे कोई गम

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया।।

भगवान जी के सुविचार

भगवान कृष्ण के अनमोल वचन

12

है गणपति देखो कितना निराला

चेहरा इसका भोला भाला

आए जो दुख भक्तों पर

आगे बढ़कर इन्होंने टाला। ।

13

आपका और मेरी खुशियों का

सीधा संबंध मेरे जीवन से है बप्पा

आप आते हो खुशियां

अपने आप ही आ जाती है। ।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

14

करता हूं मैं पूजा तेरी सुन लो अब यह अरज मेरी

दुख और कष्ट को दूर करो यही रखो लाज मेरी। ।

राम जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

हनुमान जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

15

मोदक प्रिय शुभ मंगल के दाता

गणपति तुम हो भाग्य विधाता। ।

यह भी पढ़ें

दिवाली की शुभकामनाएं कोट्स

नवरात्रि के लिए शुभकामनाएं

Ganesh chaturthi Wishes for social media status

16

जब भी मैं आपकी आराधना करता हूँ

मेरे दुःख दूर हो जाते हैं

में खुश रहता हूँ इस बात से

की आप हर वर्ष आते हैं

17

जो दिल से मांगो वही मिलेगा

ऐसा पावन शुभ दिन है आया

जिसने मांगा उसको दिया

बप्पा ने अपना वचन निभाया। ।

गणपति बप्पा मोरया।

18

आज मेरा गणेश लगता सबसे प्यारा है

देवी और देवताओं का वो तो बड़ा दुलारा है

गौरी शंकर के आंखों का वो चमकता तारा है

प्यार लुटाता अपने भक्तों पर सारा है। ।

19

सब से पहले तेरी पूजा

फिर करूं मैं काम दूजा

तेरी भक्ति से मिलता है  हल

हो जाता मेरा हर कार्य सफल। ।

स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन

आचार्य चाणक्य के अनमोल वचन

भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

20

किसी भी शुभ कार्य को करने से पूर्व

गणेश की पूजा करने से

वह कार्य गणपति महाराज की देखरेख में

सफल हो जाता है बोलो गणपति महाराज की जय। ।

गणेश चतुर्थी की जानकारी

गणेश चतुर्थी इस दिन हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्र मास की चतुर्थी तिथि है। यह तिथि भगवान गणेश की जन्म तिथि मानी गई है। वह सदैव अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं इसलिए वक्त उन से अत्यधिक प्रेम करते हैं, लगाव रखते हैं। संकट पड़ने पर उनका नाम लेते हैं। भगवान गणेश अपने भक्तों के सभी संकट, पीड़ा को हर कर सुख समृद्धि वैभव प्रदान करते हैं। दस दिन तक घर में विराजमान होकर वह अनंत सफर पर निकल जाते हैं। फिर उन्हें अगले वर्ष अपने भक्तों के घर पधारते हैं।अपनी कृपा सदैव बनाए रखते हैं, एक पल भी अपने भक्तों को अकेला नहीं छोड़ते।

यह भी पढ़ें

सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे

अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार

महान लोगों की सोच

35 ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे

सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें

भगत सिंह के प्रेरणादायक सुविचार

चंद्रशेखर आजाद के महान सुविचार

सुभाष चंद्र बोस के सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

एपीजे अब्दुल कलाम कोट्स

मां पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

एटीट्यूड वाले कोट्स

सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कोट्स

विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार

सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार

ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स

सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए

योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन

शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे

संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

समापन

देवताओं की पूजा में सर्वप्रथम गणेश की पूजा का प्रावधान है।  इनकी पूजा करने से कार्य सिद्धि होती है। यह इतने भोले भाले हैं कि अपने भक्तों के वशीभूत रहते हैं। किसी भी संकट को भक्तों के पास आने से पूर्व ही टाल देते हैं। जो कोई इनको तन, मन, धन से सच्ची निष्ठा के साथ आह्वान करता है, वह कभी अकेला नहीं रहता, सदैव गणपति उनके साथ रहते हैं।

गणेश चतुर्थी महाराज गणेश की जन्म तिथि मानी गई है।

इस दिन गणपति महाराज को पूजने वाले भक्त अपने घर धूमधाम से उत्सव मनाते हुए प्रतिमा लेकर आते हैं। अनंत चतुर्दशी के दिन इनका विसर्जन पवित्र नदी तथा समुद्र में कर देते हैं। उस दिन यह अनंत यात्रा पर अपने धाम लौट आते हैं। किंतु गणपति महाराज जी का आशीर्वाद सदैव भक्तों के घर उनके जीवन आदि की रक्षा करता रहता है।

आप भी गणपति महाराज की पूजा अर्चना करें गणेश चतुर्थी के दिन विधि विधान के साथ इनका आह्वान करें और अपने घर परिवार तथा जीवन में इन्हें शामिल करें।  निश्चित ही आपको गणेश जी की कृपा प्राप्त होगी। अपने सुझाव विचार या अन्य कुछ लिखना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में लिखें। हमें आपके कमेंट की सदैव प्रतीक्षा रहती है। आपके कमेंट हमारे अन्य पाठक भी रुचि के साथ पढ़ते हैं।

Sharing is caring

Leave a Comment