अनमोल वचन व्यक्ति के जीवन का एक अमूल्य खजाना होता है। जो व्यक्ति इन वचनों का अपने जीवन मन क्रम वचन से निभाता है वह व्यक्ति इस पृथ्वी पर तुलना रहित हो जाता है अर्थात उसकी तुलना किसी दूसरे व्यक्ति से नहीं की जा सकती। क्योंकि वह व्यक्ति स्वयं से महान हो जाता है समाज में वह पूजनीय हो जाता है लोग उस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जीवन मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहते हैं।
महापुरुषों के आदर्शों ने ही उन्हें महान बनाया उनके वचनों को व्यक्ति आज अपने जीवन में अपनाना चाहता है उसको जीना चाहता है जिससे वह भी समाज में प्रसिद्धि हासिल कर सके व्यक्ति को स्वयं से ही शुरुआत करनी चाहिए। इसी प्रेरणा को ग्रहण करते हुए आज हम अनमोल वचन का एक अमूल्य भंडार प्रस्तुत करना चाहते हैं आशा है आप इन वचनों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अपना सकेंगे। अगर यह लेख आपके जीवन में किसी भी प्रकार से योगदान दें तो इस लेख की सार्थकता होगी –
अनमोल वचन – Anmol vachan in Hindi with images
1.
” खेल चाहे कितने ही बदल लो ,
लक्ष्य केवल विजय पर ही होना चाहिए। “
2.
” जिस व्यक्ति के विचार महान हैं ,
उससे श्रेष्ठ व्यक्ति कोई हो नहीं सकता। “
3.
” कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए। “
4.
” हालात कितने ही खराब क्यों ना हो ,
जीत की लालसा मन में होनी चाहिए। “
5.
” आक्रोश में लिए गए फैसले, सदैव गलत ही साबित हुए हैं। “
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन
6.
” बदले की भावना में जीने वालों का चरित्र भी बदल जाता है। “
7.
” जो समय बर्बाद करते हैं ,
वह स्वयं को बर्बाद करते हैं। “
8.
” समस्या जिसकी होती है ,
समाधान भी उसी के पास होता है। “
यह भी पढ़ें
भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
9.
” छोटी असफलता से जो घबरा जाता है ,
वह जीवन भर मूक दर्शक बना रहता है। “
10.
” अपने हृदय को पवित्र रखने के लिए ,
सदैव दूसरों का उपकार करते रहें। “
अनमोल वचन और सुविचार जो आपका जीवन बदल सकते हैं
11.
” ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां
तभी तुम्हारे साथ हो सकती है
जब तुम मन , हृदय और
वचन से स्वच्छ हो। “
12.
” दूसरों की पंचायत करने वाले ,
स्वयं पंचायत के चक्कर में पड़ जाते हैं। “
Read more
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार
13.
” अकेले चलना सीख लो ,
एक दिन परछाई भी साथ छोड़ देगी। “
14.
” पर छोटे हैं तो क्या आसमान को छूने की चाहत रखता हूं
हृदय मेरा साफ है इसीलिए तो हर दिल में निवास करता हूं। “
15.
” किसी के लिए इतना भी मत गिरो ,
कि दूसरा कुचल कर चला जाए। “
यह भी पढ़ें
सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार
ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स
सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए
योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन
शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे
16.
” सपना जितना बड़ा होगा ,
तकलीफ भी उतनी ही बड़ी होगी। “
17.
” समय धन-संपत्ति से अधिक मूल्यवान है
धन-संपत्ति दोबारा मिल सकती है
लेकिन समय दोबारा नहीं मिल सकता। “
18.
” जीवन में वह लोग ही अधिक असफल होते हैं
जो कार्य करने से पहले अधिक सोचते हैं। “
19.
” शिक्षा कहीं से भी मिले ग्रहण कर लेना चाहिए ,
शिक्षा निष्प्राण वस्तुओं से भी मिल सकती है। “
यह भी पढ़ें
संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे
अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार
ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे
सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें
20.
” किसी भी समस्या को सोच – सोच कर बड़ा बनाया जा सकता है
और उसको अपने मेहनत और कार्यों के द्वारा छोटा। “
21.
” सफलता उन्हीं को नसीब होती है
जो कार्य के प्रति समर्पण का भाव रखते हैं। “
22.
” आपके वह शब्द ही व्यर्थ हैं , जो किसी के हृदय को ना छू सके। “
23.
” लोग चाहे कितने ही द्वार बंद कर दे
शिक्षा पाने की ललक द्वार ढूंढ ही लेती है। “
Anmol vachan in hindi
24.
” झांकना है तो अपने गिरेबान में झांकों ,
दूसरों के जीवन में झांकने से क्या हासिल होगा। “
25.
” किसी के हाथों की कठपुतली बनने की झलक
उसी व्यक्ति में मिलती है
जो जल्दी क्रोधित होते हैं। “
26.
” नेतृत्व करने वाले का उद्देश्य
मार्ग दिखाना होना चाहिए ,
ना कि शासन करना। “
27.
” अहंकार और संस्कार में फर्क है
पहला दूसरे को झुका कर खुश होता है
दूसरा स्वयं झुक कर खुश होता है। “
28.
” जो व्यक्ति जीतने से पूर्व जीत और हार ने से पूर्व हार
स्वीकार कर लेता है ,
वह सदैव कष्ट ही पाता है। “
29.
” तकलीफ देने वाले को भले ही भुला दो
तकलीफ में साथ देने वाले को कभी मत भूलना। “
30.
” मूर्खों की तारीफ से भली बुद्धिमान की डांट है। “
31.
” अच्छे लोग , अच्छी किताब की भांति होते हैं ,
जिन्हें समझने के लिए पढ़ना पड़ता है। “
32.
” भाग्य तभी साथ देता है
जब मेहनत और लगन का सहारा हो। “
33.
” भाई के बिना रावण हारा
भाई के साथ राम जीते
समय कैसा भी हो, भाई का साथ ना छोड़े। “
महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए अनमोल वचन
34.
” अगर कोई बड़ा है तो ,
इसका अर्थ यह नहीं कि आप छोटे हैं। “
35.
” सफलता के मार्ग तक वही पहुंचते हैं
जो खतरों के राह से गुजरते हैं। “
36.
” आलस में पड़ा व्यक्ति, कभी सफल नहीं हो सकता। “
37.
सफलता चाहिए तो जिद्दी बनों क्योंकि
जिद्दी आदमी ही इतिहास रचता है।
आपकी जिद्द ही
आपको सफल बनाएगी।
38.
जो व्यक्ति हज़ारों ठोकरें खाने के लिए तैयार है
वह एक महान व्यक्ति बनने के लिए भी तैयार है
39.
आज की दुनिया में यह माना जाता है कि पैसा बचाकर रखो बुरे वक्त में काम आएगा। परन्तु पुराने लोग यह मानते थे कि ईश्वर में विश्वास रखो तो बूरा वक्त ही नहीं आएगा।
40.
जीवन में एक बात सदैव याद रखियेगा कि
गलती उन्ही से होती है जो प्रयास करते हैं।
जो लोग बैठ कर बातें बनाते हैं
सिर्फ वही लोग असफल नहीं होते।
41.
कान के कच्चे , और शंकाग्रस्त लोग
सच्चे सुख में भी , दुख भोगते हैं। ।
42.
उपलब्धि तथा आलोचना , एक – दूसरे के पूरक हैं
उपलब्धि तभी मिलती है , जब आलोचना होती है। ।
43.
दूसरों की ऊंची उड़ान देखकर जलने वाले लोग
स्वयं अपनी उड़ान को भूल जाते हैं
मिलती है मंजिल तब , जब मिलकर चलते हैं लोग। ।
44.
मुफ्त में मिली चीजों का आदर करना चाहिए।
वर्ना हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का भी मूल्य देना पड़ता है। ।
अनमोल वचन जीवन में सफलता के लिए
45.
कार्य की सफलता आपकी खुशी पर निर्भर करती है
खुश होकर कार्य करने पर सफलता अवश्य मिलती है। ।
46.
आंखों की भांति पास होकर भी क्या फायदा
जो एक – दूसरे को देख भी ना सके। ।
47.
क्रोध , आंधी की भांति , सब कुछ तहस-नहस कर देता है
इसके शांत होने के बाद ही , नुकसान का आभास होता है। ।
48.
लक्ष्य को प्राप्त करना है तो ,
असंतोष के भाव को जागृत रखें
49.
जिस प्रकार हजारों की संख्या में बछड़ा अपने मां को ढूंढ लेता है
इसी प्रकार आपके द्वारा किया गया कर्म आपको ढूंढ लेगा।
अच्छे कर्म करते रहिए ,
कर्म से डरे , ईश्वर से नहीं। ।
50.
खुशी वह व्यक्ति ही महसूस कर सकता है
जिसने दुख को करीब से देखा हो। ।
51.
बड़े बनकर बातों को , याद रखने से क्या हासिल
कभी छोटे बनकर , बातों को भूलना भी सीखो। ।
52.
गिरकर हार मानने वालों , अभी तुम्हारी हार नहीं
कर्म कुदाली मार सामने , मानव हो अवतार नहीं। ।
53.
धीरज की नाव , दुखों के समुंद्र को
पार कराने का एकमात्र साधन है। ।
54.
जीवन के वृक्ष से , दो फल अवश्य प्राप्त करें
एक मधुर वाणी , दूसरा धर्म का संगत। ।
55.
मधुर बोल बोलना जितना सरल है
इसका फल उससे ज्यादा भी सरल है। ।
56.
शाम की तरह थक कर , ढल मत जाइए
प्रभात किरणों , की भांति निकलते रहिए
रुक जाओगे , कभी चल ना सकोगे
यह जीवन है , फिर कभी दौड़ न सकोगे। ।
समापन
अनमोल वचन वह वचन होते हैं जो महान व्यक्तियों द्वारा कहे गए होते हैं तथा जो हमारी संस्कृति एवं हमारी वैदिक किताबों में उपलब्ध है। इन्हें पढ़ने से हर व्यक्ति का लाभ होता है एवं जो इन वचनों का सही तरीके से पालन करता है वह जीवन बहुत आगे बढ़ता है और वह भी एक दिन महान हो जाता है। जैसे कि स्वामी विवेकानंद एवं आचार्य चाणक्य जो इन किताबों का अध्ययन किए और उसके बाद वह भी अपने जीवन में महान व्यक्ति बने जिन्हें दुनिया आज भी अचंभे से देखती है और हम भारतीय उन पर गर्व करते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें और अगर आपके पास भी कुछ अनोखे अनमोल वचन है या फिर किसी महान व्यक्ति द्वारा कही गई कोई बात आपको याद है तो वह भी आप हमें बता सकते हैं। हमें जानकर बहुत खुशी होगी और अगर वह ज्यादा अच्छा हुआ तो हम इतने पोस्ट में भी जरूर लिखेंगे।
Very good post sir. Most of the quotes are inspirational.
Some of my favourite quotes which you can add here.
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए
यह एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है
And also
जिसके साथ श्रेष्ठ विचार रहते हैं
वह कभी भी अकेला नहीं रह सकता। ।
Thank you so much for this collection.
We are glad to hear this from you.
यह सभी सुविचार वाकई में बहुत अच्छे हैं और प्रेरणादायक भी ।
लेखक को बहुत-बहुत धन्यवाद
आपका कमेंट पढ़कर हमें अच्छा लगा। हम यहां पर और भी अनमोल वचन अवश्य जोड़ेंगे।
आप इस पोस्ट से जुड़ें रहे।
मुझे स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन सबसे ज्यादा पसंद है
अगर हो सके तो उनके विचारों को अधिक मात्रा में लिखें
और साथ ही साथ चाणक्य के भी अनमोल वचन जरूर लिखें
हम अवश्य ही चाणक्य स्वामी विवेकानंद तुलसीदास कबीर इन सबके अनमोल वचन यहां पर लिखकर जोड़ेंगे ।
आप हमारे वेबसाइट पर आते रहे आपको इस प्रकार का लेख मिलता रहेगा ।
आपके द्वारा लिखे गए सभी अनमोल वचन काफी प्रेरणादायक है और मुझे पढ़ने में बहुत अच्छे लगते हैं परंतु आप बहुत कम लिखते हैं। मैं चाहता हूं कि आप और भी अनमोल वचन एवं सुविचार लिखें।
Nice Vichar for Students.
Thanks for this article.
Thanks, Anjali.
Keep reading and sharing your valuable views on our blog.
These are some of the best Hindi quotes I have read until now.
The images are mesmerizing and heart touching.
Thank you so much Hindivibhag.
You’re welcome Punit.
Stay up to date with this article and keep visiting.
We are planning to add more quotes.
यहाँ लिखे सभी अनमोल वचन बहुत प्रेरणादायक हैं। मुझे आपकी वेबसाइट का हर एक पोस्ट पढ़ना अच्छा लगता है।
आपकी यह टिप्पणी हमारे लिए बहुत प्रेरणादायक है और इस प्रकार के कमेंट हमारे लेखकों के लिए प्रोत्साहन का काम करते हैं। हम आपसे आग्रह करेंगे कि आपको कहीं भी किसी प्रकार की गलती नजर आए तो हमें एक अच्छा पाठक होने के नाते सूचित अवश्य करें ताकि हम उसे जल्द से जल्द सही कर सकें। हम यहां पर भविष्य में और भी अनमोल वचन अवश्य लिखेंगे इसलिए आप हमसे इसी प्रकार जुड़े रहे।
सभी अनमोल वचन बहुत प्रेरणादायक हैं। मुझे आपकी वेबसाइट का हर एक पोस्ट पढ़ना अच्छा लगता है।आपको सादर प्रणाम करता हूँ
मेरे दिन की शुरवात एक अच्छे संदेश से हुई बहुत – बहुत धन्यवाद
हमें यह बात जानकर बहुत खुशी हुई कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए अनमोल वचन अच्छे लगे
धन्यवाद सर जी आपका इतने अच्छे अनमोल वचन लिखने के लिए . यह कलेक्शन मुझे बहुत पसंद आया और आपने फोटो भी अच्छी बनाई है जिसे मैंने ऑनलाइन शेयर किया इंस्टाग्राम पर.
आजकल के लोग उल्टे सीधे चक्कर में पड़ कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं और भारत को एक विशाल देश बनने से रोक रहे हैं. हम सबको मिलकर यह प्रयास करना चाहिए कि आज की पीढ़ी के लोग स्वामी विवेकानंद और आचार्य चाणक्य जैसे लोगों को समझे और उनके बताए गए रास्तों पर चले।
सबसे बढ़िया अनमोल वचन मुझे यही लगा कि जो हम करते हैं उसका असर पूरी दुनिया पर बराबर पड़ता है और वही अगर दुनिया कुछ करती है तो उसका असर एक अकेले पर भी बढ़ता है.
मैं इस प्रकार के अनमोल वचन पढ़ना बहुत पसंद करती हूं क्योंकि मुझे अपने जीवन में प्रेरणा की खोज रहती है. परिस्थितियां प्रतिकूल है परंतु जीवन है तो जीना ही पड़ता है. इस प्रकार के अनमोल वचन एक सहारे की तरह होते हैं जो जीवन में काफी मददगार सिद्ध होते हैं.
यह बहुत अच्छे अनमोल वचन है मुझे पढ़कर बहुत अच्छा लगा
सभी सुविचार तथा अनमोल वचन मन को प्रसन्न और आशा से परिपूर्ण करने का दम रखते हैं
बहुत अच्छे अनमोल वचन लिखे हैं आपने, मेरे पास भी एक अनमोल वचन है जो मैंने खुद बनाया है
हमें जीवन में कभी भी उदास नहीं होना चाहिए, चाहे कितनी भी परेशानी आये।
हमेशा तत्पर रहना चाहिए जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए।
This is one of the inspirational articles written by you in Hindi till now. Thanks to the writer for presenting this post beautifully. Great Anmol vachan by