हनुमान जी को विभिन्न नामों से जाना जाता है। राजस्थान में उन्हें मुख्य रूप से बालाजी के नाम से जाना गया है। उनकी कृपा विख्यात है जो भक्त सच्ची श्रद्धा और भक्ति से बालाजी को स्मरण करता है वह निश्चय ही उनकी कृपा का पात्र होता है। जिस घर में बालाजी का आशीर्वाद बरसता है वह घर स्वर्ग से सुंदर बन जाता है। सुख, समृद्धि, धन, वैभव उस घर में बनी रहती है। आप भी बालाजी की भक्ति प्राप्त करें और अपने जीवन को सफल तथा उज्जवल बनाएं।
बालाजी की आरती (Bala Ji Ki Aarti)
ॐ जय हनुमत वीरा,
स्वामी जय हनुमत वीरा
संकट मोचन स्वामी,
तुम हो रनधीरा ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
पवन पुत्र अंजनी सूत,
महिमा अति भारी
दुःख दरिद्र मिटाओ,
संकट सब हारी ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
बाल समय में तुमने,
रवि को भक्ष लियो
देवन स्तुति किन्ही,
तुरतहिं छोड़ दियो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
कपि सुग्रीव राम संग,
मैत्री करवाई
अभिमानी बलि मेटयो,
कीर्ति रही छाई ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
जारि लंक सिय-सुधि ले आए,
वानर हर्षाये
कारज कठिन सुधारे,
रघुबर मन भाये ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
शक्ति लगी लक्ष्मण को,
भारी सोच भयो
लाय संजीवन बूटी,
दुःख सब दूर कियो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
रामहि ले अहिरावण,
जब पाताल गयो
ताहि मारी प्रभु लाय,
जय जयकार भयो ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
राजत मेहंदीपुर में,
दर्शन सुखकारी
मंगल और शनिश्चर,
मेला है जारी ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
श्री बालाजी की आरती,
जो कोई नर गावे
कहत इन्द्र हर्षित,
मनवांछित फल पावे ॥
॥ ॐ जय हनुमत वीरा..॥
सम्बन्धित लेख भी पढ़ें-
Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics आरती कीजै हनुमान लला की
रामायण जी की आरती Aarti Shri Ramayan Ji Ki Lyrics
Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye
गणेश जी की आरती Ganesh Ji Ki Aarti Likhi Hui
लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में लिखा हुआ Laxmi Ji Aarti Lyrics In Hindi
Saraswati puja | Vandana, Aarti, shlokas, Mantra, Wishes & Quotes
Shiv chalisa lyrics in hindi and english
शिवजी की आरती जय शिव ओंकारा (Shiv Aarti)
Sampoorna Durga chalisa lyrics in hindi
Durga Mata ki Aarti Lyrics in Hindi
Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Lyrics (अम्बे तू है जगदम्बे काली)
Ram Ji ki Aarti Lyrics in Hindi (श्री राम जी की आरती)
Shivratri Quotes in Hindi महाशिवरात्रि अनमोल वचन
आरती कुंजबिहारी की krishna ji ki aarti
समापन-
राजस्थान में मुख्य रूप से मेहंदीपुर बालाजी और सालासर बालाजी के नाम से हनुमानजी प्रसिद्ध हैं। यहां विशेष मान्यता है। श्रद्धालु दूर देश से भी यहां आकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अनेकों ऐसे मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं जो अन्यत्र दुर्लभ है। जो भक्त सच्चे श्रद्धा भक्ति के साथ यहां आकर मांगता है उसे वह अवश्य प्राप्त होता है। बालाजी कभी भी अपने भक्तों को निराश नहीं करते। जो भक्त रोता हुआ आता है वह हंसता हुआ जाता है। अपने दुख कष्टों को त्याग कर परमसुख का आनंद प्राप्त करता है। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।