हनुमान जी को विभिन्न नामों से जाना जाता है जिसमें केसरी नंदन, मारुति, बजरंगबली आदि प्रसिद्ध है। हनुमान जी प्रभु श्री राम के सेवक तथा शिव शंकर के रूद्र अवतार हैं। ऐसा माना जाता है कि कलयुग में हनुमान जी पृथ्वी पर ही है। यहां तक की मान्यता है वह अयोध्या में हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर में साक्षात निवास करते हैं हनुमान जी की भक्ति कलयुग में बेहद सुलभ है।
Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics
आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे ।
रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई ।
संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
दे वीरा रघुनाथ पठाए ।
लंका जारि सिया सुधि लाये ॥
लंका सो कोट समुद्र सी खाई ।
जात पवनसुत बार न लाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
लंका जारि असुर संहारे ।
सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे ।
लाये संजिवन प्राण उबारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
पैठि पताल तोरि जमकारे ।
अहिरावण की भुजा उखारे ॥
बाईं भुजा असुर दल मारे ।
दाहिने भुजा संतजन तारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें ।
जय जय जय हनुमान उचारें ॥
कंचन थार कपूर लौ छाई ।
आरती करत अंजना माई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
जो हनुमानजी की आरती गावे ।
बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥
लंक विध्वंस किये रघुराई ।
तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
॥ इति संपूर्णंम् ॥
इन्हें भी पढ़ें
Hanuman jayanti हनुमान जयंती महत्व एवं क्यों मनाते हैं
Shree Ram Chandra Kripalu Bhajman Lyrics in Hindi
रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi )
Raghupati raghav rajaram lyrics
राम – परशुराम – लक्ष्मण संवाद। सीता स्वयम्बर।ram , laxman ,parsuram samwaad |
तू ही राम है तू रहीम है ,प्रार्थना ,सर्व धर्म प्रार्थना।tu hi ram hai tu rahim hai lyrics
Kajri geet – Ram siya ke madhur milan se lyrics
God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )
Shivratri Quotes in Hindi महाशिवरात्रि अनमोल वचन
समापन
त्रेता युग में प्रभु श्री राम की सेवा में हनुमान जी उपस्थित हुए थे। उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय लंका दहन तथा विभिन्न असुरों का संहार कर दिया था। वह अपने आराध्य श्री राम के आज्ञा पर कलयुग में पृथ्वी पर रहते हैं और अपने भक्तों को अभयदान देते हैं। जो भक्त नियमित बजरंगबली की पूजा करते हैं उन्हें निश्चित ही भक्ति लाभ होता है। उनके आस पास कोई अमंगल अनिष्ट कारक घटनाएं नहीं होती तथा वह भयमुक्त होकर अपना भक्ति मार्ग चुन सकता है। हनुमान जी सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और बल बुद्धि विद्या प्रदान करते हैं।