Read the collection of Best Suprabhat and Good Morning Quotes in Hindi with images.
कहते हैं जिस व्यक्ति का प्रभात अच्छा होता है , उसका पूरा दिन अच्छा रहता है। सुबह-सवेरे का व्यवहार व्यक्ति के पूरे दिन की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है।
व्यक्ति सुबह के समय अर्थपूर्ण संदेश , सुविचार आदि को पढ़ना तथा कहना चाहता है। जिससे उसका दिन शुभ रहे तथा जीवन सुचारू रूप से चल सके। यहां आप सुप्रभात के संदेशों का संकलन प्राप्त कर सकते हैं।
सुप्रभात सुविचार हिंदी में – Suprabhat and Good morning Quotes
1
जीवन की सफलता दो बातों पर निर्भर करती है
१ जब जीवन विकट परिस्थितियों में होता है
तब आप उसे कैसे संभालते हैं।
२ जब आपके पास सब कुछ होता है
तो आप कैसा व्यवहार करते हैं।
नम्रता , शालीनता और कर्मशीलता को
अपनी पहचान बनाए। ।
(विकट परिस्थितियों में भी घबराना नहीं चाहिए और जब समय आपके अनुकूल हो तो गलत आचरण से बचना चाहिए )
2
सुख साधन से संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होता है
किन्तु ,परम भाग्यशाली वह होता है जिसके पास
भोजन के साथ भूख हो
बिस्तर के साथ निंद्रा हो
धन के साथ धर्म हो
आचरण में शिष्टाचार हो। ।
(जो अपने पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए खुश रह सके वही वास्तविक रूप से सुखी और सौभाग्यशाली होता है )
3
दुख को समाप्त करने के लिए आवश्यक है
सामने वाले व्यक्ति को
गलत मानने के बजाय
उसके विचारों को गलत माने
“बड़प्पन” का गुण पद से नहीं संस्कारों से मिलता है। ।
(व्यक्ति के विचार उसके आचरण को गलत बनाते हैं व्यक्ति के विचार गलत होते हैं व्यक्ति नहीं। )
4
इस जीवन में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है
यह तो सदैव चलता रहता है
हमेशा एक नई उम्मीद आपका इंतजार करती है
जरूरत सिर्फ उसको पहचानने की होती है। ।
5
जैसा तेरा कर्म रहेगा वैसा ही तो फल मिलेगा
मिले कहीं प्रशंसा तो कहीं कुटिल चाल मिलेगा
मिले कहीं दुआ कहीं षड्यंत्र का जाल मिलेगा
चला चला तू अपने पथ पर खुशियों का भंडार मिलेगा। ।
6
खूबसूरत जिंदगी वह होती है
जहां मित्र आपको परिवार
समझता है और परिवार मित्र। ।
7
व्यक्ति चाह कर भी किसी का भाग्य नहीं बदल सकता
किंतु उसे अच्छी प्रेरणा देकर मार्ग दिखा सकता है
मौका मिले तो किसी का “सारथी” बने “स्वार्थी” नहीं। ।
8
मन की कमजोरी से परिस्थितियां
समस्या का रूप ले लेती है
मन की स्थिरता
परिस्थितियों को चुनौती में बदल देती है
मन की मजबूती परिस्थितियों में
एक नया अवसर तलाश लेती है। ।
(मन की तीन अवस्था परिस्थिति का स्वरूप बदल देती है)
9
व्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ शिक्षक “समय” और “जिंदगी” है
समय जिंदगी के कीमत को बताती है
जिंदगी समय का सदुपयोग सिखाती है। ।
10
जीवन की परिस्थितियां तथा लोगों का व्यवहार
व्यक्ति को विचलित कर देता है
एक समझदार व्यक्ति दोनों पर
प्रतिक्रिया ना करके उसे शक्तिहीन बना देता है। ।
11
क्रोध तूफान की भांति होता है
जो मंदिर में जल रहे दीपक को बुझा जाता है ,
जिसके पास सरलता का स्वभाव होता है
उसी की भाषा में सभ्यता होता है
सभ्यता ही मनुष्य जीवन को भव्य बनाती है। ।
12
श्रद्धा से ज्ञान , नम्रता से मान
और योग्यता से स्थान मिलता है
यह तीनों मिल जाए तो
व्यक्ति को हर जगह सम्मान मिलता है। ।
(व्यक्ति को महान बनने के लिए उसके पास ज्ञान , योग्यता और सम्मान की भावना होनी चाहिए। इसकी प्राप्ति के बाद वह आदर्श बन जाता है। )
13
तकलीफों का दुख वही व्यक्ति उठाता है
जो जवाबदेही के लिए तैयार रहता है
जवाबदेही लेने वाला या तो जीतता है
या फिर सीखता है
अभिमन्यु की एक बात सदैव सीख देती है
हिम्मत से हारना , पर हिम्मत मत हारना। ।
(तकलीफ उसी व्यक्ति को होती है जो सदेव कार्य में तत्पर रहता है। ऐसा व्यक्ति ही जीवन में सफल होता है और असफलता से सीख लेता है )
14
प्रशंसक प्रसिद्ध व्यक्तियों को पहचानते हैं
किंतु शुभचिंतकों की पहचान स्वयं ही करनी पड़ती है। ।
15
यह जिंदगी चलाएमान है
कभी पतझड़ तो कभी बसंत ऋतु आती है
ऐसे ही जीवन में सुख दुख आता जाता है
यही विधि का विधान है
जीवन ही समस्या है और जीवन ही निदान है। ।
16
हंसते हुए व्यक्ति के पास भी दुखों का अंबार होता है
वह हंसता है इसलिए है क्योंकि उसे
परिस्थिति संभालने का अनुभव होता है
लोग गिनती उसी की किया करते हैं
जो उसे हासिल नहीं होता। ।
17
स्वयं को हालात के साथ बदल लेना चाहिए
हालात के विपरीत होकर कुछ लाभ नहीं होता
परिस्थितियां कैसी भी हो उसको
अनुकूल बनाने की कला आनी चाहिए। ।
( हालात के साथ स्वयं में बदलाव जीवन सुखदाई बनाती है। जो हालात के साथ नहीं बदलता वह सदैव दुख का भाजी रहता है। )
18
कर्म का फल , तथा
समस्या का हल
देर से ही प्राप्त होता है। ।
(व्यक्ति के द्वारा किया गया परिश्रम कुछ समय बाद रंग लाता है , ठीक उसी प्रकार जैसे समस्या का हल देर से प्राप्त होता है। )
19
चाहे ऊँची हो उड़ान , या खुला हो आसमान
कितना ही सुंदर नजारा हो ,कितना भी मन को प्यारा हो
सुख और सुकून के लिए ,बस अपना एक आशियाना हो। ।
20
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है
महत्वपूर्ण यह नहीं की आपकी उम्र क्या है
महत्वपूर्ण यह है कि आपकी सोच किस उम्र की है। ।
(जीवन सदैव चलता रहता है यहां कुछ समाप्त नहीं होता। अवसर सदैव उपलब्ध रहते हैं ,उसको पहचान कर अपनाने की आवश्यकता होती है। )
21
किसी से प्रेम करना जितना आसान है
उतना ही किसी से प्रेम को पाना। ।
22
जीवन में कठिन क्षणों का आना भी आवश्यक होता है।
यही अवसर अपने और गैरों में फर्क बताता है ,
कौन आपका हाथ पकड़ता है , और कौन छोड़ जाता है। ।
( अपने और पराए की सच्ची पहचान बुरे समय में ही संभव हो पाती है। सच्चा व्यक्ति आपके बुरे समय में भी आपके साथ खड़ा रहता है। )
23
संघर्ष और प्रतिस्पर्धा करनी है तो
उस व्यक्ति से करिए जो आप कल थे। ।
( सफल वही व्यक्ति होता है जो दूसरों से प्रतिस्पर्धा नहीं करता , बल्कि वह स्वयं से प्रतिस्पर्धा करता है )
24
लंबी और ऊंची छलांग लगाने वाले
अक्सर गिर जाया करते हैं
इसलिए निरंतर सधे हुए कदमों से
मंजिल की ओर कदम बढ़ाए। ।
(जल्दी और कम मेहनत में अधिक सफलता प्राप्त करने वाले अक्सर असफल हो जाते हैं। सफलता के लिए निरंतर अभ्यास हुआ परिश्रम की आवश्यकता होती है। )
25
जिंदगी को सोचने में गुजारने से
अच्छा है जिंदगी को खुलकर जिएं । ।
(व्यर्थ चिंतन-मनन करने से कुछ प्राप्त नहीं होता। इसलिए जिंदगी को जीने की कला व्यक्ति को आनी चाहिए )
26
सवेरा उनके लिए नहीं होता
जो स्वयं से हारे होते हैं
बल्कि उन लोगों के लिए होता है
जो पिछले दिन
कार्य को पूरा नहीं कर सके। ।
27
अक्सर देखा जाता है
बुरे वक्त में
अच्छे लोग मिल जाया करते हैं। ।
28
मदद केवल धन से नहीं किया जाता
मदद के लिए सच्चा मन भी काफी है। ।
29
किसी की गलतियों पर क्रोध करके
स्वयं को दंड देना बंद करें
क्रोध स्वयं आपका नाश करता है। ।
30
नया सवेरा एक नई उम्मीद
और अवसर को लेकर आता है
जो पीछे रह गया है
उसको पुनः प्राप्त करो। ।
31
सहनशीलता कमजोरी की नहीं
अपितु मजबूती की निशानी है
श्री राम ने समुद्र की तीन दिन
विनती कर अपनी मजबूती का प्रमाण दिया था। ।
32
प्रत्येक संबंध को समय अवश्य देना चाहिए
क्या पता कल समय हो संबंध नहीं। ।
(समय के साथ अपने संबंध भी मजबूत रखने चाहिए। अक्सर देखने में आता है बुढ़ापे में समय होता है किंतु संबंध नहीं। यह बात देर से समझ आती है )
33
कोई वस्तु आपको सुंदर प्रतीत हो रही है
तो वास्तव में वह वस्तु सुंदर नहीं बल्कि
आपका मन सुंदर है
जो उस वस्तु में सुंदरता को तलाश रहा है। ।
34
नाम हो चाहे ना हो श्रेष्ठ देना कभी बंद ना करें
आशा कम ही क्यों ना हो निराशा से बेहतर होती है। ।
(कोई भी कार्य सफलतापूर्वक हो जाए यही काफी होना चाहिए , उसका श्रेय मिले इसकी उम्मीद व्यर्थ है। सदैव आशा के साथ जीना चाहिए। आशा छोटी भी क्यों ना हो जीवन में अहम योगदान देती है)
35
वृक्ष पर पतों की संख्या अनगिनत होती है
किंतु फिर भी फल और फूल को ही तोड़ा जाता है
यह वृक्ष के महत्व को बढ़ाता है
इसी प्रकार मनुष्य का महत्त्व उसके कर्म और वचन बढ़ाते हैं। ।
36
जो समझता भी है और समझाता भी है
उससे बड़ा हितेषी कोई नहीं
रिश्ते मैं निखार हाथ मिलाने से
कभी नहीं आता , हाथों को थामने से आता है
यह सदैव याद रखिए रोशनी दिखाने के लिए
दीपक आप जलाएंगे तो
प्रकाश भी पहले आपके सामने होगा। ।
37
वक्त ही हंसाता है , वक्त ही रुलाता है
वक्त ही जीवन का
महत्व समझाता है
वक्त ही अभिमान को खाक बना देता है
वक्त की कीमत पहचानने वाला
मंजिल पा लेता है
वक्त को खोने वाला जीवन भर बैठा पछताता है
याद रखिए गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता। ।
38
सुख के समय व्यक्ति के अहंकार की परीक्षा होती है
दुख के समय मनुष्य के धैर्य की परीक्षा होती है
दोनों ही परीक्षा में उत्तीर्ण होकर
व्यक्ति का जीवन सफल होता है। ।
39
जिंदगी प्रतिक्षण ढलती जाती है
जैसे मुट्ठी से रेत निकल जाती है
सुख हो या दुख सदैव हंसते रहना
ठोकरें खाकर ही जिंदगी सुफल हो जाताी है। ।
(सफल जिंदगी वही है जो सदैव हंसते मुस्कुराते बीते। सुख-दुख जीवन में आता-जाता रहता है स्थिर रहकर उसका सामना करना चाहिए)
40
कला है तो कद्र भी होगी
अभी नहीं थोड़ी देर भी होगी
रख हौसला खुद पर
दुनिया एक दिन तेरी दीवानी भी होगी। ।
41
बुराई वह लोग ही करते हैं ,
जो आप की बराबरी नहीं कर सकते
विडंबना है यह मनुष्य जीवन की
झूठी तारीफ सुनकर बर्बाद हो जाता है
किंतु कड़वी आलोचना सुनकर
सुधार मंजूर नहीं करता। ।
42
नाव की भूमिका देखिए –
खुद मझधार में होकर भी , औरों को पार कराता है
दायित्व ईश्वर उसी को देता है जो औरों का भार उठाता है। ।
43
सुख और दुख के प्रत्येक क्षण को याद रखना चाहिए
दुख के समय सुख की यादें सुकून देती है वही
सुख के समय की यादें चौकन्ना करती है। ।
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार
Hindi Inspirational quotes for everyone
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
लाल बहादुर शास्त्री के सुविचार
Sandeep Maheshwari quotes in Hindi
These were some of the best good morning quotes, suprabhat quotes, messages, suvichar, and anmol vachan with images for you. I hope you must like reading our collection of thoughts in Hindi.
Please share your opinion on this topic below and also you can add more suprabhat of your own in the comment section.
Hello Sir
I have been coming to your blog for many days. The stories and shayari of your site are very inspiring. And inspired by you, I started blogging too. I need a well-known blogger like you. Please give me your support.
सभी सुप्रभात के सुविचार अच्छे हैं और प्रेरणादायक भी. आशा है यहां पर आप और भी सुविचार जरूर लिखकर जोड़ेंगे. मुझे आपकी वेबसाइट का हर एक पोस्ट पसंद है और आप इमेज बहुत अच्छी बनाते हैं
लक्ष्मी की चोरी हो सकती है,
लेकिन सरस्वती की नही,
इसलिए अपनी औलादों को
शिक्षित बनाये धनवान नहीं ।।