श्री हरि विष्णु को सत्यनारायण भगवान के नाम से भी जाना जाता है। बृहस्पतिवार के दिन मुख्य रूप से इनकी पूजा का विधान है। जो कोई विधि विधान के साथ भगवान सत्यनारायण की पूजा करता है और केले के पेड़ में जल अर्पण करता है उसे सत्यनारायण भगवान की कृपा दृष्टि प्राप्त होती है। उसके घर सुख समृद्धि धन वैभव संपन्नता आदि का वास होता है। प्रस्तुत लेख में आप भगवान सत्यनारायण की आरती पढ़ेंगे।
सत्यनारायण भगवान की आरती (Satyanarayan Ji Ki Aarti)
जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
सत्यनारायण स्वामी, जन पातक हरणा ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
रत्न जडि़त सिंहासन, अद्भुत छवि राजै
नारद करत निराजन, घण्टा ध्वनि बाजै ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
प्रकट भये कलि कारण, द्विज को दर्श दियो
बूढ़ा ब्राह्मण बनकर, कंचन महल कियो ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
दुर्बल भील कठारो, जिन पर कृपा करी
चन्द्रचूड़ एक राजा, तिनकी विपत्ति हरी ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्ही
सो फल भोग्यो प्रभुजी, फिर-स्तुति कीन्हीं ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
भाव भक्ति के कारण, छिन-छिन रूप धरयो
श्रद्धा धारण कीन्हीं, तिनको काज सरयो ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
ग्वाल-बाल संग राजा, वन में भक्ति करी
मनवांछित फल दीन्हों, दीनदयाल हरी ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
चढ़त प्रसाद सवायो, कदली फल, मेवा
धूप दीप तुलसी से, राजी सत्यदेवा ॥
ॐ जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा
श्री सत्यनारायण जी की आरती, जो कोई नर गावै
ऋद्धि-सिद्ध सुख-संपत्ति, सहज रूप पावे ॥
जय लक्ष्मी रमणा, स्वामी जय लक्ष्मी रमणा ।
सत्यनारायण स्वामी, जन पातक हरणा ॥
संबंधित लेख भी पढ़े
लक्ष्मी जी की आरती हिंदी में लिखा हुआ Laxmi Ji Aarti Lyrics In Hindi
माता सरस्वती की आरती लिखी हुई Saraswati Mata Ki Aarti Lyrics
मां गंगा की आरती शुद्ध उच्चारण में लिखी हुई Ganga Mata Ki Aarti Lyrics
शिवजी की आरती जय शिव ओंकारा (Shiv Aarti)
Durga Mata ki Aarti Lyrics in Hindi
माता संतोषी की आरती सरल भाषा में Santoshi Mata Ki Aarti Lyrics
माता संतोषी की आरती लिखी हुई Sukrwar ki Aarti Lyrics
Ram Ji ki Aarti Lyrics in Hindi (श्री राम जी की आरती)
गणेश जी की आरती Ganesh Ji Ki Aarti Likhi Hui
आरती कुंजबिहारी की krishna ji ki aarti
Hanuman Ji Ki Aarti Lyrics आरती कीजै हनुमान लला की
रामायण जी की आरती Aarti Shri Ramayan Ji Ki Lyrics
बालाजी की आरती Bala Ji Ki Aarti
मां वैष्णो देवी की आरती लिखी हुई Vaishno Devi Ji Ki Aarti
Saraswati puja | Vandana, Aarti, shlokas, Mantra, Wishes & Quotes
समापन
भगवान सत्यनारायण की विधि-विधान के साथ पूजा आरती तथा अन्य नियम का पालन करने से घर में जहां सुख समृद्धि धन वैभव आदि का लाभ होता है। वही व्यक्तिगत स्वास्थ्य तथा परिवार के स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। समाज में वह व्यक्ति अपनी सच्ची निष्ठा और श्रद्धा के साथ जाना जाता है। वह कभी छल-कपट आदि का साथ नहीं करता ईमानदारी के साथ अपने जीवन का निर्वाह करता है और ईश्वर की अपार अनुकंपा पाता है। कोई भी अनिष्ट ऐसे भक्त के जीवन में नहीं होता। वह छल कपट से दूर अपने जीवन का सुख पूर्वक निर्वहन करता है आशा है। उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें।