1 रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ— 20 सितंबर, 1949
2 दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ— 6 जून, 1966
3 रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ— 1 जुलाई, 1991
4 विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे
गए खाते को क्या कहते हैं— नोस्ट्रो एकाउंट्स
5 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था—
52.2 प्रतिशत
6 रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है— अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
7 रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व
आलू आदि
8 खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है— जून-जुलाई
9 खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं— ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल,
मूँगफली, अरहर आदि
10 जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है— मार्च से जुलाई के मध्य
Important Economics competition questions in Hindi
11 जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है— तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा
पशुचारा
12 व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं— कपास, गन्ना, तिलहन, चाय,
जूट तथा तंबाकू
13 भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है— चावल
14 देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है—
नाइट्रोजनी
15 विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का
गौरव किस देश को प्राप्त है— भारत
16 भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है— थोक मूल्य सूचकांक
17 किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की
कीमतों में गिरावट होती है— मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
18 मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा
कम करने का क्या कहते हैं— मुद्रा अपस्फीति
19 सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है— 13.67
प्रतिशत
20 रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
21 रबड़ की प्रति हेक्टेयर उत्पादक में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है—
पहला
22 हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि हुई— गेहूँ
23 अंगूर की प्रति हेक्टेयर उपज में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— पहला
24 मोटे अनाज के अंतर्गत कौन-सी फसलें आती हैं— बाजरा, ज्वार, रागी,
मक्का तथा जौ
25 कृषि के अंतर्गत ट्रैक्टर्स के उपयोग की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा
स्थान है— चौथा
26 काली चाय का विश्व में सबसे बड़ा उत्पादक और उपभोक्ता देश कौन-सा है—
भारत
27 भारत का विश्व दुग्ध उत्पादन में कौन-सा स्थान है— पहला
28 कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है—
दूसरा
29 कुल पशुओं की संख्या की दृष्टि से विश्व में कौन-सा देश पहले स्थान पर है—
ब्राजील
30 अंडों के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— तीसरा
31 विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है— भारत
3 2 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया— 1970
33 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है— दूध
34 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे— डॉ. वर्गीज कूरियन
35 विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— छठा
36 विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है— दूसरा
37 मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं— मन्नार की खाड़ी
38 सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं— गुजरात
39 ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है— पश्चिम
बंगाल
40 कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है— पश्चिम बंगाल
41 श्वेत क्रांति किससे संबंधित है— दूग्ध उत्पादन से MILK PRODUCTION
42 पीली क्रांति किससे संबंधित है— तिलहन उत्पादन से
43 भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई— बैंक ऑफ हिंदुस्तान
44 बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई— 1770
45 बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई— 1806
46 बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई— 1840
47 बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई— 1843
48 बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय
करके किस बैंक की स्थापना की गई— इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
49 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई— 1921
50 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1955
51 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया— भारतीय स्टेट
बैंक
52 इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई— 1865
53 भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था— अवध कॉमर्शियल बैंक
54 अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी— 1881
55 पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था— पंजाब नेशनल बैंक
56 भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया— 1 अप्रैल, 1935
57 भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया— 1949
58 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया— 1980
59 भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते
हैं— अनुसूचित बैंक
60 किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की
अनुमति प्रदान कर दी गई— नरसिंहमन समिति
61 देश का पहला तैरता ए. टी. एम. कहाँ स्थापित किया गया है— कोच्चि
62 बैंकों के ग्राहकों की शिकायतों का निदान कराने के लिए बैंकिंग लोकपाल
योजना कब लागू की गई— 14 जून, 1995
63 भारतीय रिजर्व बैंक ने कब तक पाकिस्तान के लिए भी केंद्रीय बैंक के रूप में
कार्य किया— 30 जून, 1948
64 भारतीय रिजर्व बैंक में एक गवर्नर के अलावा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं—
चार
65 रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के बैंक नोट जारी कर सकता है—
10,000 रूपए
66 रिजर्व बैंक अधिकतम् किस मूल्यवर्ग तक के सिक्के जारी कर सकता है—
1,000 रुपए
67 रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) लि. की स्थापना कब की गई— 3 फरवरी, 1995
68 उस दर को क्या कहते हैं जिस पर केंद्रीय बैंक प्रथम श्रेणी तथा अनुमोदित
हुंडियों का जमानत के आधार पर देश में वाणिज्यिक बैंकों को ऋण प्रदान करता
है— बैंक दर
69 प्रत्येक अनूसूचित वणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का एक निश्चित अंश
भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, उसे क्या
कहते हैं— नकद आरक्षित अनुपात
70 राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई— 22 दिसबंबर, 1977
71 भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई— 1971
72 भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण
गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया— 1978
73 सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं— मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा
नोएडा
74 छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1980
75 जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से
पहले ही समाप्त कर दिया— कांग्रेस सरकार
76 कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित
की गई— 1980-85
77 छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया— गरीबी निवारण
तथा रोगजार सृजन
78 भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब
समाप्त कर दिया— 25 अक्टूबर, 2011
79 नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई—
अक्टूबर, 2005
80 भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई— 1994
81 भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL)
की स्थापना कब की गई— 8 नवंबर, 1996
82 देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की
स्थापना कब की गई— फरवरी, 1998
83 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था— द नेटिव शेयर एंड स्टॉक
ब्रोकर्स एसोसिएशन
84 बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया—
1986-87
85 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है—
30
89 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई— 12
अप्रैल, 1988
90 सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया— 1992
91 भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया— 15
जुलाई, 2010
92 डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप,
भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान
विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ
छापे जाते हैं— इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
93 इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है— नासिक रोड (महाराष्ट्र)
94 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं—
करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
95 सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है— होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
96 किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है— छठी
97 सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1986-91
98 सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था— आधुनिकीकरण
99 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’
(Standard Person Year) को अपनाया गया— छठी
100 ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP,
TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए— छठी ● किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400
101 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया—
छठी
102 कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी—
छठी
103 किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी—
छठी
104 कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’
मॉडल पर आधारित थी— आठवीं
105 आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था— 1992-97
106 आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी— 1990
107 देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे— 1990-91 एवं 1991-92
108 किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन
विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया— आठवीं
109 नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही— 1997-2002
110 दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 2002-2007
111 दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— 21वीं शताब्दी में भारत
को आर्थिक महाशक्ति बनाना
112 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही— 2007-2017
113 राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना
को अंतिम मंजूरी कब दी गई— 26 दिसंबर, 2012
114 आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता
है— जेम्स विल्सन
115 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट
को अलग कर दिया गया— अकबर्थ समिति
116 अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया— आर. के.
षणमुखम शेट्टी
117 स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया— 26 नवंबर, 1947
118 स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के. षणमुखम
शेट्टी
119 स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया—
1948-1949
120 स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया— आर. के.
षणमुखम शेट्टी
121 भारतीय गणराज्य का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया गया—
1950-1951
122 देश में किन प्रधानमंत्रियों को स्वंय बजट प्रस्तुत करने का श्रेय हासिल है—
जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी
123 देश में शून्य आधारित बजट प्रस्तुत करने की परंपरा किसने डाली— राजीव
गांधी
124 देश में आज तक वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालने वाली एकमात्र महिला
कौन रही है— इंदिरा गांधी
125 ब्रिटिश पूर्व भारत में किस शासक ने घाटे के बजट को अपनाया था—
मुहम्मद बिन तुगलक
126 कार्य या परिणाम या लक्ष्यों की प्राप्ति के आधार पर सृजित बजट क्या
कहलाता है— निष्पादन बजट
127 पूंजीगत प्राप्तियों एवं पूंजीगत भुगतानों को किस बजट में सम्मिलित किया
जाता है— पूंजी बजट
128 किस बजट के अंतर्गत किसी भी विभाग अथवा संगठन द्वारा प्रस्तावित
व्यय की प्रत्येक मद को बिल्कुल नई मद मान लिया जाता है— शून्य आधारित
बजट
129 बजट का वह रूप क्या कहलाता है जिसमें बजट को लिंग विशेष के आधार पर
तैयार किया जाता है या बजट में लिंग विशेष के लिए अलग से बजटीय प्रावधान
किया जाता है— जेंडर बजट
130 जिस कर की अदायगी उसी व्यक्ति द्वारा की जाती है जिस पर वह कानूनी
रूप से लगाया जाता है, उसे क्या कहते हैं— प्रत्यक्ष कर
131 आयकर, निगम कर, धन कर, संपदा कर, उपहार, कर, व्यय कर व ब्याज
कर किस तरह के कर हैं— प्रत्यक्ष कर
132 सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क, सेवा कर व केंद्रीय बिक्री कर किस तरह के कर
हैं— अप्रत्यक्ष कर
133 किसी भी देश की घरेलू/भौगोलिक सीमा के अंतर्गत एक लेखा वर्ष में सभी
उत्पादकों (सामान्य निवासियों तथा गैर-निवासियों द्वारा उत्पादित समस्त
वस्तुओं एवं सेवाओं के बाजार मूल्य के योग को क्या कहते हैं— सकल घरेलू
उत्पाद
134 महूबब-उल हक के सहयोगी कौन थे— ए. के. सेन तथा सिंगर हंस
135 मानव विकास सूचकांक की अवधारणा का प्रतिपादन कब किया गया—
1990
136 मानव किकास सूचकांक में कौन-कौन से सूचकांक शामिल किए जाते हैं—
जीवन प्रत्याशा सूचकांक, शिक्षा सूचकांक तथा सकल घरेलू उत्पाद सूचकांक
137 आर्थिक संवृद्धि दर क्या है— सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में परिवर्तन की दर
138 आर्थिक विकास दर क्या है— निबल राष्ट्रीय उत्पादन (NNP) में परिवर्तन
की दर
139 भारतीय अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल है— कृषि तथा
पशुपालन, वन उद्योग तथा लट्ठे बनाना, मछली पालन तथा खनन और
उत्खनन
140 भारतीय अर्थव्यवस्था के तृतीयक क्षेत्र में क्या शामिल है— परिवहन व
संचार, व्यापार, होटल तथा जलपान गृह, बैंक तथ बीमा, स्थावर संपदा, आवास
गृहों का स्वामित्व तथा व्यावसायिक सेवाएं, सार्वजनिक सेवाएं एवं अन्य सेवाएं
141 1950-51 और 1990-91 के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि की दर क्या
रही— 4.1 प्रतिशत
142 1991-92 और 2011-12 के बीच भारतीय अर्थव्यस्था की वृद्धि की दर क्या
रही— 6.9 प्रतिशत
143 भारत में आर्थिक नियोजन की अवधारणा किस देश के मॉडल पर आधारित
है— सोवियत संघ
144 आर्थिक नियोजन की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय किस देश को
दिया जाता है— सोवियत संघ
145 सोवियत संघ में पहली बार प्रथम पचंवर्षीय योजना कब शुरु की गई— 1928
में
146 भारत में आर्थिक नियोजन प्रणाली शुरु करने का श्रेय किसे दिया जाता है—
सर विश्वेश्वरैया
147 ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवस्था’ (Planned Economy For India)
नामक पुस्तक किसने खिली है— सर विश्वेश्वरैया
148 आर्थिक नियोजन से संबंधित बंबई योजना कब सामने आई— जनवरी 1944
149 बंबई योजना कितने वर्षीय थी— 15
150 मूलतः साम्यवादी सिद्धांतों पर आधारित जन योजना का सृजन किसने किया
था— एम. एन. राय
151 10 वर्षीय जन योजना को कब प्रस्तुत किया गया— 1944
152 गांधीजी के आर्थिक दर्शन पर आधारित गांधीवादी योजना को कब प्रस्तुत
किया गया— अप्रैल 1944
153 गांधीवादी योजना का सृजन किसने किया था— मन्नारायण
154 स्वतंत्र भारत की पहली औद्योगिक नीति कब घोषित की गई थी— 1948
155 औद्योगिक (विकास एवं नियमन) अधिनियम कब पारित किया गया
जिसका उद्देश्य उद्योगों का नियोजित विकास एवं नियमन करना था— 1951
156 अहिंसात्मक ढंग से शोषण विहीन समाज की स्थापना के मुख्य उद्देश्य वाली
सर्वोदय योजना का प्रकाशन कब हुआ— 30 जनवरी, 1950
157 सर्वोदय योजना का विकास किसने किया— जय प्रकाश नारायण
158 कोलंबों योजना की अवधि क्या थी— 1951 से 1957
159 योजना आयोग किस तरह की संस्था है— अर्द्ध संवैधानिक राजनीतिक संस्था
160 प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी— डोमर संवद्धि मॉडल
161 प्रथम पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या थी— 1951-56
162 द्वितीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था— 1956-61
163 द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थीं— पी. सी.
महालनोबिस मॉडल
164 द्वितीय पंचवर्षीय योजना में कौन-कौन से इस्पात संयंत्रों की स्थापना हुई—
राउरकेला (ओड़िशा), भिलाई (छत्तीसगढ़) व दुर्गापुर (प. बंगाल)
165 इंटीग्रल कोच फैक्टरी तथा चितरंजन लोकोमोटिव्स की स्थापना किस योजना
के दौरान हुई— द्वितीय पंचवर्षीय योजना
166 तीसरी पंचवर्षीय योजना कब से कब तक रही— 1961-66
167 तीसरी पंचवर्षीय योजना प्रमुख उद्देश्य क्या था— अर्थव्यवस्था को स्वावलंबी
एवं स्व स्फूर्त बनाना
168 किस पंचवर्षीय योजना की विफलता के कारण तीन वर्ष तक योजनावकाश
रहा— तीसरी पंचवर्षीय योजना
169 वार्षिक योजनाएं किन वर्षों में लागू की गईं— 1966-69
170 किस पंचवर्षीय योजना के दौरान कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ हुआ—
किसी भी योजना के दौरान नही
171 कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति का आरंभ कब हुआ— 1966-67 (योजनावकाश के
दौरान)
172 चौथी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या रही— 1969-74
173 चौथी पंचवर्षीययोजना किस मॉडल पर आधारित थी— ओपन कनसिसटेंसी
मॉडल
174 ओपन कनसिसटेंसी मॉडल किसने तैयार किया था— अशोक रुद्र तथा एलन
एस. मात्रे
175 चौथी पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य क्या था— स्थिरता के साथ आर्थिक
विकास और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
176 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, एमआरटीपी अधिनियम तथा बफर स्टॉक की
धारणा किस योजना के दौरान लागू हुई— चौथी
177 14 बैंकों को राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया— 1969
178 ‘गरीबी हटाओ’ का नारा सर्वप्रथम किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया—
पाँचवीं
179 पाँचवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी— 1974-79
180 पाँचवीं पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई— 1978
181 किस सरकार ने पाँचवीं पंचवर्षीय योजना को समय से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त
घोषित कर दिया— जनता पार्टी सरकार
182 जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी पंचवर्षीय योजना को क्या नाम दिया
गया— अनवरत योजना (Rolling Plan)
183 रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है— डी.टी.
लकड़ावाला
184 किस सरकार ने देश में विकेंद्रित नियोजन की धारणा को लागू किया—
जनता पार्टी सरकार ता पार्टी सरकार
185 छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई थी— 1978-83
186 किसान क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1998 ई.
187 राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान कहाँ स्थित है— जयपुर में
188 केंद्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद क्या है—
केंद्रीय आयोजन
189 भारत सरकार के कुल घाटे में किस घाटे का सर्वाधिक योगदान है—
राजकोषीय घाटा
190 संशोधित मूल्य वर्धितकर (MODVAT) का संबंध किससे है— उत्पाद शुल्क
से
191 संपदा कर भारत में कब लागू हुआ— ब्याज भुगतान
192 किस पंचवर्षीययोजना के अंतर्गत हरित क्रांति का जन्म हुआ— चतुर्थ
पंचवर्शीय योजना
193 ‘गरीबी हटाओं’ का नारा किस पंचवर्षीय करने वाली सर्वोच्च संस्था क्या है—
राष्ट्रीय विकास परिषद
194 राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा किसके द्वारा लागू की
गई— जनता सरकार के द्वारा
195 ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था— समाविष्ट आर्थिक
विकास
196 ईसीजीसी का संबंध किससे है— निर्यात वित्त एवं बीमा
197 भारत में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती
है— पेट्रोलियम पदार्थ
198 भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहाँ स्थित है— नई दिल्ली
199 भुगतान संतुलन किसमें निहित होता है— दृश्य व्यापार, अदृश्य व्यापार,
ऋण
200 विदेशी विनिमय प्रबंध अधिनियम कब लागू हुआ— 2003 ई.
201 वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता
है— अनुच्छेद-280
202 वित्त आयोग का का अध्यक्ष किसे बनाया गया था— डॉ. विजय एल केलकर
203 14वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है— डॉ. वेणुगोपाल रेड्डी
204 भारतीय रुपए का पहचान चिन्ह किसने डिजाइन किया है— डी. उदय कुमार
205 ‘सबला’ योजना का दूसरा नाम क्या है— राजीव गाँधी किशोरी अधिकारिता
योजना
206 काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
207 ‘अंत्योदय योजना’ का शुभारंभ कब हुआ— 1977-78
208 भारत की कौन-सी पंचवर्षीय योजना समय से पहले समाप्त हो गई— तीसरी
पंचवर्षीय योजना
209 ‘बैंकों का बैंक’ किस बैंक को कहा जाता है— भारतीय रिजर्व बैंक को
210 बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ है— हैदराबाद में
211 जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशांतरण की प्रवृत्ति हो उसे क्या कहा जाता है—
गरम मुद्रा
212 MCX-SX क्या है— एक स्टॉक एक्सचेंज
213 भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा नगद कोष अनुपात में कमी की जाती है तो
इसका साख सृजन पर क्या प्रभाव पड़ता है— वृद्धि होती है—
214 एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं— वित्त सचितव के
215 भूमिहीन कृषकों तथा श्रमिकों के रोजगार हेतु कौन-सा कार्यक्रम चलाया गया
था— R.L.E.G.P.
216 शून्य आधारित बजट तकनीक किस देश की देन हैं— संयुक्त राज्य अमेरिका
217 भारत में सर्वप्रथम किस राज्य में शून्य आधारित बजट तकनीक को अपनाया
गया— आंध्र प्रदेश में
218 भारत में शून्य आधारित बजट प्रणाली किस पंचवर्षीय योजना में लागू हुई—
सातवीं पंचवर्शीय योजना में
219 राजकोषीय घाटे और बजटीय घाटे का अंतर किसके बराबर होता है—
सार्वजनिक ऋण के बराबर
220 किस पंचवर्षीय योजना का स्वरूप किसने तैयार किया था— पी. सी.
महालनोबिस ने
221 कौन-सा योजनाकाल दशक कृषि उत्पादन की दृष्टि से सबसे अधिक सफल
माना जाता है— 1980 का दशक
222 विशेष आर्थिक जोन अधिनियम संसद द्वारा कब पारित किया गया— 2005
में
223 सामूहिक स्तर पर आर्थिक समस्याओं जैसे-सारी अर्थव्यवस्था के कुल
उपभोग, कुल रोजगार, राष्ट्रीय आय आदि का अध्ययन किसमें किया जाता
है— समष्टि-अर्थशास्त्र में
224 ‘आय तथा रोजगार सिद्धांत’ किसे कहा जाता है— समष्टि-अर्थशास्त्र को
225 केवल एक आर्थिक इकाई की आर्थिक क्रियाओं जैसे एक व्यक्तिगत गृहस्थ
की नमक के लिए माँग, अथवा कुछ आर्थिक इकाइयों के छोटे से समूह जैसे
बाजार की नमक के लिए माँग आदि का अध्ययन किसमें किया जाता है—
व्यष्टि-अर्थशास्त्र में
226 जीवन के भौकित गुणवत्ता सूचकांक का प्रतिपादन किसने किया— जॉन
टिनवर्जन (1976)
227 जीवन के भौतिक गुणवत्ता सूचकांक को वैज्ञानिक रूप मे प्रस्तुत एवं
विकसित करने का श्रेय किसे दिया जाता है— मॉरिस डी माटिस
228 मानव विकास सूचकांक की अवधारण का प्रतिपादन किसने किया था—
पाकिस्तान अर्थशास्त्री महबूब-उल हल ने
229 केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है— वित्त आयोग
230 न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है— कृषि लागत व मूल्य
आयोग
231 उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है— पूँजी
232 किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है— जोखिम उठाना
233 कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है— रिजर्व बैंक के
पास
234 भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ— 1949 में
भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय और विक्रय में क्या है—
सरकारी बांडों का
235 सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है— ब्याज की दर कम होना
236 सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है— रिजर्व बैंक से
237 प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता
है— देश की कुल जनसंख्या से
238 ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसका है— क्रोऊमर
239 जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्या कहलाती है— गर्ममुद्रा
240 हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है— जीडीपी से
241 भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है— सेवा क्षेत्र
1. उपन्यास की संपूर्ण जानकारी | उपन्यास full details in hindi
2. कवि नागार्जुन के गांव में | मैथिली कवि | विद्यापति के उत्तराधिकारी | नागार्जुन | kavi nagarjuna
3. नवधा भक्ति | भक्ति की परिभाषा | गोस्वामी तुलसीदास | तुलसी की भक्ति भावना
242 भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है—
केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
243 वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक
से नहीं होता है— जम्मू-कश्मीर
244 भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है— बांबे स्टॉक एक्सचेंज
245 अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीच क्या संबंध होता है—
प्रतिलोम
246 स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है— गतिरोध और मुद्रास्फीति की
247 आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का
सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता
है— पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
248 योजना आयोग का गठन कब हुआ— 1950 ई.
NET JRF की तयारी कैसे करें
249 योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है— प्रधानमंत्री
250 राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ— 1952 ई.
251 भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई— 1951 नई दिल्ली
252 योजना अवकाश कब से कब तक रहा— 1966 से 1969 ई.
253 भारत में वित्तीय वर्ष कब से प्रारंभ होता है— 1 अप्रैल
254 भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है— रिजर्व बैंक
255 एक रुपये का नोट कौन जारी करता है— वित्त मंत्रालय
256 पहला पूर्ण भारतीय बैंक कौन-सा है— पंजाब नेशनल बैंक
257 पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई— 1894 ई.
258 भारतीय इंपीरियल बैंक की स्थापना कब की गई— 1921 ई.
258 सार्वजनिक बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है— भारतीय स्टेट बैंक
259 भारत का पहला मोबाइल बैंक कहाँ स्थापित हुआ— खारगोन (मध्य प्रदेश)
260 पहले ग्रामीण बैंक की स्थापना कब हुई— 2 अक्टूबर, 1975 ई.
261 देश का पहला ग्रामीण बैंक कौन-सा है— प्रथम बैंक
262 नाबार्ड बैंक का पूरा नाम क्या है— राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
263 कौन-सा बैंक दीर्घकालीन साख उपलब्ध कराता है— भूमि विकास बैंक
264 भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई
265 सहकारी साख संगठन का शुभारंभ कब हुआ— 1904 ई.
266 भारत का आयात-निर्यात बैंक कौन-सा है— ऐग्जिम बैंक
CTET EXAM अध्यापक पात्रता परीक्षा
267 भारत में रुपये का अवमूल्यन प्रथम बार कब हुआ— 1949 ई.
268 वे कौन-से बैंक हैं जिन्होंने किसानों की अपने तक पहुंच आसान बनाने के
लिए ‘किसान क्लब’ बनाए— क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
269 भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कब हुई— 1956 में
270 भारत में नोट जारी करने के लिए कौन-सी प्रणाली अपनाई जाती है—
न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
271 भारतीय मुद्रा को पूर्ण परिवर्तनीय कब बनाया गया— 1993-94 के केंद्रीय
बजट में
272 भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है— मुंबई
273 किसी वस्तु को बेचने वाले बिंदु को अर्थशास्त्री क्या कहते हैं— उपभोग बिंदु
274 भारत की मुद्रा की पूर्ति को नियंत्रण कौन करता है— रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
275 प्रत्यक्ष विनिमय क्या है— वस्तु विनिमय + मुद्रा विनिमय
276 मुद्रा के माध्यम से किया जाने वाला विनिमय कौन-सा है— क्रय-विक्रय
277 कौन-सी क्रिया उत्पादन व उपभोक्ता के बीच की कड़ी कहलाती है— विनिमय
278 वस्तु विनिमय एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसे कहा जाता है— मांग = पूर्ति
279 भूमि के उपयोग के बदले भू-स्वामी को दिया जाने वाला पुरस्कार क्या
कहलाता है— लगान
280 कौन-सा उत्पादन प्रकृति का निःशुल्क उपहार है— भूमि
281 ब्याजाअपने व्यवसाय में जोखिम उठाने वाले व्यक्ति को क्या कहते हैं—
साहसी
282 ब्याज किस साधन के बदले दिया जाता है— पूँजी के बदले
283 प्रत्यक्ष कर कौन-सा कर है— आयकर
284 कौन-सा कर राज्य सरकार लगाती है— व्यापार कर
285 नगर निगम की आय का स्त्रोत क्या है— गृह कर
286 भारत की जनसंख्या की आजीविका का मुख्य स्त्रोत क्या है— कृषि
287 हथकरधा उद्योग का उदाहरण क्या है— कुटीर उद्योग
288 आर्थिक नियोजन का अर्थ क्या है— संसाधनों का उचित उपयोग करना
289 भारत की विधिग्रह मुद्रा क्या है— रुपया
290 सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा बंद करके नई मुद्रा का चलाना क्या कहलाता है—
विमुद्रीकरण
291 स्वतंत्रता के बाद कितनी बार रुपए का अवमूल्यन हुआ है— 3 बार
292 देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक कौन-सा है— स्टेट बैंक
293 किसी वस्तु पर इकोमार्क चिन्ह क्या दर्शाता है— पर्यावरण की दृष्टि से
अनुकूल
294 भारत में प्रतिभूति विनियम बोर्ड की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
295 आर्थिक नियोजन किसका विषय है— समवर्ती सूची
296 मुद्रास्फीति को कैसे रोका जा सकता है— बचत के बजट, प्रत्यक्ष के कराधान
में वृद्धि, सरकारी व्यय में कटौती करके
297 शेयर बाजार का प्रभावपूर्ण नियंत्रण कौन करता है— सेबी
298 ‘भारत के लिए नियोजित अर्थव्यवसायी’ नामक पुस्तक किसने लिखी— एम.
विश्वेश्वरैया
299 केंद्र सरकार को सबसे निवल राजस्व की प्राप्ति कहाँ से होती है— सीमा
शुल्क से
300 उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत किसने दिया— अल्फ्रेड मार्शल
301 केंद्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कहाँ है— नागपुर
302 विश्व में सबसे अधिक सहकारी संस्थाएँ किस देश में है— भारत में
303 राष्ट्रीय आय की सामाजिक लेखांकन गणना करने की विधि का विकास
किसने किया— रिचर्ड स्टोन ने
303 जब किसी वस्तु के वास्तविक मूल्य के बजाय मौद्रिक मूल्य से प्रतिक्रिया
होती है तो उसे क्या कहते है— मुद्राभ्रम
304 साख मुद्रा को अन्य किस नाम से जाना जाता है— एच्छिक मुद्रा
305 किसी देश का आयात-निर्यात से संबंधित भुगतान शेष क्या कहलाता है—
व्यापार शेष
306 सुपर 301 क्या है— अमेरिका व्यापार की कानूनी धारा
307 भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ— 1952 ई.
308 गोल्डन हैंडशेक स्क्रीम किससे संबंधित है— स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति
309 भारत में केंद्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन करके केंद्रीय उत्पादन सीमा शुल्क
बोर्ड तथा प्रत्यक्ष बोर्ड की स्थापना कब हुई— 1963 ई.
310 राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी को क्या कहा जाता है— श्वेत पत्र
311 मंदडिया व तेजडिया शब्द किससे संबंधित है— शेयर बाजार से
312 भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है— मिश्रित अर्थव्यवस्था
313 मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है— सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र का
साथ-साथ होना
314 आर्थिक दृष्टि से भारत कैसा देश है— विकासशील
315 भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन-से क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राष्ट्रीय उत्पाद में
सबसे अधिक है— तृतीयक क्षेत्र
316 क्रयशक्ति समता (Purchasing Power Parity-PPP) के आधार पर विश्व
में भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा स्थान है— तीसरा