हमें वीर केशव मिले आप जब से। एकल गीत। RSS BEST EKAL GEET |

एकल गीत हमें वीर केशव मिले आप जब से

हमें वीर केशव मिले आप जब से

नई साधना की डगर मिल गई है। ।

भटकते रहे धेय पथ के बिना हम

न सोचा कभी देश क्या धर्म क्या है ?

न जाना कभी पा मनुज – तन जगत में

हमारे लिए श्रेष्ठतम कर्म क्या है

दिया ज्ञान जब से मगर आपने है

निरंतर प्रगति की डगर मिल गई है। ।

समाया हुआ भोर तम सर्वदिक था

सुपथ है किधर कुछ नहीं सूझता था

सभी सुप्त थे घोर तम मे अकेला

हृदय आपका है तपी जूझता था

जला कर स्वयं को किया मार्ग जगमग

हमें प्रेरणा की डगर मिल गई है

बहुत ही दुखी हिंदूज निज देश में ही

युगों से सदा घोर अपमान पाया

द्रवित हो गए आप यह दृश्य देखा

नहीं एक पल को कभी चैन पाया

हृदय की व्यथा संघ बन फुट निकली

हमें संगठन की डगर मिल गई है। ।

करेंगे पुनः हम सुखी मातृ भू को

यही अापने शब्द मुख से कहे थे

पुनः हिंदू का हो सुयश गान जग में

संजोए यही स्वप्न पथ पर पड़े थे

जला दीप ज्योति किया मातृ मंदिर

हमें अर्चना की डगर मिल गई है। ।

हमें वीर केशव मिले आप जबसे नई साधना की डगर मिल गई है। ।

यह भी जरूर पढ़ें – 

जुलाई माह हेतु गीत | rss geet | july geet rss lyrics | july mah ka geet | 

अगस्त माह हेतु गीत | rss august maah ka geet | rss geet lyrics

संगठन हम करे आफतों से लडे | हो जाओ तैयार साथियो | rss geet lyrics |

आरएसएस गीत | septembar geet in rss | vishwa gagan par fir se gunje |

संघ की प्रार्थना। नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे।आरएसएस। 

विद्या ददाति विनयम

कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन संघ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।

साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है , जो संघ के कार्यक्रम में एकल गीत गण गीत के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

Sharing is caring

Leave a Comment