पुराने किले का दरवाजा।purana qila | Tourism spots near purana quila

पुराने किले का दरवाजा

 

इस स्मारक का भग्नावशेष आज भी अत्यंत बुरी स्थिति में है। पुराने किले का यह दक्षिण दरवाजा एक प्रकार से वास्तुकला का एक प्रत्यक्ष प्रमाण कहा जा सकता है। इस दरवाजे के दोनों तरफ झरोखे युक्त दो विशाल घुमावदार मीनारें हैं। दरवाजे की मेहराबदार छत की दोनों तरफ काले व लाल पत्थर से बनी दो छतरियां है।

 

यह भी पढ़े – दीवान ए खास की विशेषता 

यह भी पढ़े – मध्यकालीन पांचवा शहर कोण सा था और दिल्ली में कहाँ स्थित है 

 

यह माना जाता है कि पुराने किले की जगह पर हुमायूं ने यमुना नदी के किनारे पर शहर बनवाया था जो दीनपनाह के नाम से जाना गया। हालांकि शेरशाह सूरी ने  हुमायूं को पराजित कर सन 1538 से 1545 तक के अपने शासनकाल में इस किले को पूरा करवाया था। लेकिन हुमायु ने  फिर इसे 1555 मैं जीत लिया था।

 

यह भी पढ़े – अलाई दरवाजा कहा स्थित है इसकी क्या विशेस्ताएं है जानिए

 

यह भी पढ़े – क़ुतुब मीनार को कब और किसने बनाया सम्पूर्ण जानकारी 

 

दरवाजे की ऊंची दीवारों पर उत्तरण हाथियों की दो सफेद आकृतियां यह प्रमाणित करती है कि उनकी प्रेरणा उसे हिंदू वास्तु शैली से मिली होगी।  क्योंकि हुमायूं के काल के सभी भवनों की मूल संकल्पना फारसी शैली की है।

 

यह भी पढ़े –हिन्दू के 27 मंदिरों को तोड़कर बनाया गया था क़ुतुब मीनार जाने सचाई 

 

Tourism spots near purana quila

  • Just outside the purana quila , there is a tourism spot . That is a lake where people do boating and make their day beautiful. You must visit there too.
  • In the left side of purana quila there is a Delhi Zoo.
  • In the back side there is Bhairav Mandir. You can also visit there for spiritual knowledge.
  • Just close to purana quila there is Pagati maidaan.

यह भी पढ़े – दीवानआम

 

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

 

 

 

Sharing is caring

Leave a Comment