करवा चौथ का व्रत सुहागन स्त्रियों के लिए अमूल्य होता है। इस व्रत को करने से स्त्री को परम सौभाग्य की प्राप्ति होती है। स्त्री घर परिवार खुशहाल रहता है, पति और उसके प्रिय जनों का स्वास्थ्य बना रहता है साथ ही दीर्घायु भी होते हैं। भारत में ही नहीं इस व्रत को दुनिया के अन्य देशों में भी मनाया जाता है। आज भारत की संस्कृति विश्व भर में फैल रही है।
प्रस्तुत लेख में हम करवा चौथ व्रत से संबंधित सुविचार अनमोल वचन आदि लिख रहे हैं, जिसे पढ़कर आपको आनंद की अनुभूति होगी। भगवान शिव शंकर और माता पार्वती का आशीर्वाद आप पर बना रहे।
करवा चौथ कोट्स – Karwa chauth quotes in hindi
1
मांगू मैं क्या तुझसे साजन
बस जीवन भर का साथ देना
आन पड़े जो कठिनाई जीवन में
हाथ मेरा थाम लेना। ।
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।
2
जिस घर साजन का प्यार बरसता हो
वह घर स्वर्ग से सुंदर हो जाता है। ।
भगवान गणेश जी पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार एवं कोट्स
3
इश्क की एक अलग भाषा है
जिसे पति-पत्नी ही समझते है
यही भाषा तो प्रेम की गांठ को
मजबूत करते है।
4
करवा चौथ का त्यौहार है आया
संग में ढेरों खुशियां लाया
आओ मिलकर गीत गाए
अपने अमर सुहाग को हम बनाएं। ।
5
गौरीशंकर आपके अखंड सौभाग्य को बनाए रखें
आप सदैव दीर्घायु हो, निरोगी हो
ऐसी कामना करते हुए आपको
करवा चौथ की अनेकों अनेक शुभकामनाएं भेंट करते हैं।
6
हे शिव शंकर, हे पार्वती
मांगू तो में और क्या मांगू
देना मुझे अखंड सौभाग्य
बना रहे मेरा सुहाग
जन्म जन्म तक मेरी
रख लेना तुम लाज।
यह भी पढ़ें
7
करवा चौथ का पावन त्यौहार है आया
संग में हजारों खुशियां लाया है
दुआ हमारी
सलामत रहे सुहागिनों की जोड़ी।
8
लोग कहते हैं चांद खूबसूरत होता है
पर मुझे तो चांद में तू ही नजर आता है। ।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
9.
जान लेते हो हर बात तुम और कर देते पूरी आस
बस यु ही बनी रही दोनों के बिच दोस्ती की मिठास।
10.
रब से भी है प्यारा तू
और रब भी है मेरा तू
खो जाते है एक दूजै में
हो जाते है जब दोनों रूबरू
11.
चांद की तरह तुम मेरे जीवन में हमेशा बने रहना
शीतलता की ठंडी छांव मुझ पर बनाए रखना। ।
करवा चौथ की आपको शुभकामनाएं।
भगवान शिव पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
12.
इश्क अपना नया नया सा तो है
पर लगता जानमो जन्म का नाता है।
Best Karwa chauth quotes in hindi
13
एक औरत ही है जो भूखा रहकर भी
अपने पति के लंबी उम्र और
सात जन्मों का साथ मांगती है
वरना आज कौन भूखा रहना चाहता है। ।
हनुमान जी के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
14
करवा चौथ की चांदनी
अपने जीवन में सदैव बनी रहे
साजन का हो साथ संग में सजनी रहे
हैप्पी करवा चौथ। ।
15
चांद निकलने से पहले घर आना तू मेरे पिया
तुझे बिन देखे कट न पाएगी अब तो रतिया। ।
ऊर्जा से भर देने वाले सर्वश्रेष्ठ हिंदी सुविचार एवं कोट्स
सुप्रभात सुविचार नई प्रेरणा के लिए
16
हाथों में सदैव चूड़ियों की खनक बनी रहे
साजन-सजनी का प्यार हमेशा बनी रहे
मां गौरी होती प्रसन्न उन पर,
जिनकी विश्वास की डोरी जुड़ी रहे।
17
आज का दिन कितना खुशहाल हो जाता है
जब व्रत रखूं मैं, पिया थाल सजाता जाता है। ।
18
सुबह की किरणें आज कुछ रंग बिरंगी लगती है
अपने वैवाहिक जीवन की पहली झलक दिखाती है
बना रहे यह दिन हमेशा के लिए यही संदेश सुनाती है
पिया थामें रहना तुम हाथ मेरा यही तुमसे विनती है। ।
19
थोड़ी सी गुजिया बना लूं थोड़े से पुए छान लूँ
गौरी शंकर को भोग लगाकर तब मैं प्रसाद लूं। ।
20
करवा चौथ का चांद भी, कितनी परीक्षा लेता है
और दिन तो जल्दी पर, आज देर दिखाई देता है। ।
भगवान महावीर के सर्वश्रेष्ठ सुविचार
21
ए चांद तू मेरी उम्र भी मेरे पिया को दे देना
गम जो आए दुनिया में तुम उन्हें दूर कर देना। ।
22
खुशियां देकर तुम दिल को यूं ही आबाद करना
सुख न जाऊं गम में तुम प्रेम की बरसात करना। ।
23
कुछ और नहीं तुमसे बस इतनी सी दरकार है
खुश रहना तुम हमेशा तुमसे ही मेरा श्रृंगार है। ।
24
मेरे जीवन की बस यही अभिलाषा है
तू जो साथ है तो कोई ना निराशा है
जन्म जन्म का साथ मिले मुझे आशा है
जोड़ी हमारी प्रभु ने खुशी से तराशा है। ।
25
हाथों की मेहंदी यूं ही चमकती रहेगी
मांग में सितारे जगमगाते रहेंगे
बना रहे जो तेरा सहारा तो
यह जीवन क्या सातों जन्म कट जाएंगे। ।
26
सीने में समा जाओ एक शीतल चांद बनकर
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें
स्वामी विवेकानंद के सुविचार एवं अनमोल वचन
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक सुविचार
सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार
योग पर सर्वश्रेठ सुविचार एवं अनमोल वचन
शुभ रात्रि सुविचार जो आपकी बहुत मदद करेंगे
संस्कृत में लिखे हुए सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
सुविचार संग्रह जो आपको प्रेरणा से ओतप्रोत कर देंगे
अनमोल वचन का सर्वश्रेष्ठ भंडार
35 ऐसे सुविचार जो आपको जीवन में नई ऊर्जा से भर देंगे
सुबह उठते ही इनसो विचारों को पढ़ें
समापन
यह त्यौहार भारतीय मान्यताओं के अनुसार मनाया जाता है,यह बेहद ही पवित्र त्यौहार है जिसमें पति-पत्नी की भूमिका रहती है। उन्हें शंकर-पार्वती माना जाता है उन जैसा अमर सुहाग की कामना सुहागन करती है। हृदय तक दुखी होता है जब इस पवित्र त्यौहार पर अनेकों प्रकार के फूहड़ मजाक,जोक तथा शायरी लोग बनाते हैं। यह हमारी संस्कृति को दाग लगाने का कार्य करते हैं। इतने पावन अवसर पर भी इस प्रकार की प्रतिक्रिया शोभा नहीं देती है।
प्रत्येक त्योहार की भारतीय परंपरा में विशेष मान्यता है,उन्हें उसी प्रकार मनाया जाना चाहिए। आजकल शादी-विवाह को भी लोगों ने दूषित कर दिया है। अनेकों प्रकार के अनुचित क्रियाकलाप समाहित करके पाश्चात्य सभ्यता के नाम पर गंदा खेल खेला जाता है। यह सभी हमें दूर करने की आवश्यकता है और अपनी संस्कृति को संरक्षित रखते हुए व्रत पूजा और त्यौहार को मनाया जाना चाहिए।
आप सभी को करवा चौथ है की हार्दिक शुभकामनाएं।
आपका सुहाग सदैव अमर रहे शंकर-पार्वती जैसी आपकी जोड़ी बनी रहे। इस जन्म ही नहीं अगले जन्म भी आपको आपकी अर्धांगिनी के रूप में आपका अमर सुहाग प्राप्त हो ,ऐसी कामना करते हैं।
हम आपको पुनः करवा चौथ की कोटि कोटि बधाइयां भेंट करते हैं।