वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया की तिथि को मनाया जाने वाला पर्व अक्षय तृतीया कहलाता है। इस दिन का भारतीय संस्कृति में पौराणिक महत्व है, इस दिन नर-नारायण आदि विशिष्ट देवताओं ने पृथ्वी पर अवतार लिया था। इस तिथि को पुण्य और लाभकारी माना गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करने से सुख, संपत्ति, वैभव के साथ-साथ घर में आरोग्य संपदा की बरसात होती है। अतः इस दिन का लाभ आप सभी को मिल सके इस उद्देश्य से यह लेख लिख रहे हैं।
Akshay Tritiya Quotes Hindi
1
मां लक्ष्मी का घर में वास हो
फिर ना कोई निराश हो
मिल जाए वह फल उसको
जो सच्चे मन से ध्यावे मात को।
2
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आपके घर
सुख-समृद्धि-धन-वैभव की बरसात हो
मां लक्ष्मी आपके घर में साक्षात विराजमान हो
ऐसी कामना करते हुए आपको
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।
3
न मांगू में सोना चांदी,
न मांगू मै धन और दौलत
मांगू तो बस इतना मैया,
जीवन रहे बस तेरे बदौलत।
25 Maa Durga Quotes, status, shlok in Hindi
Durga Puja Quotes in Hindi (दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं)
4
सब काम हो जाते पुरे,
हम रहते बस तेरे सहारे
आये जो विपदा कभी अगर,
मैया बस आप ही सँवारे।
5
अक्षय तृतीया का शुभ अवसर है आया
मैया का शुभ चरण है भाया
आओ रे भक्तों शुभ अवसर है
करो न इस अवसर को जाया।
6
दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका भंडार
खुशहाल रहे आपका घर संसार
रहे निरोगी और स्वस्थ काया
कभी न उलझाए आपको माया।
7
आज के शुभ अवसर पर
अपने ह्रदय को साफ करो
शुद्ध भाव से मैया का
नित निरंतर जाप करो।
35 Maa Saraswati quotes in Hindi
8
खुल जाते है बंद किस्मत के ताले
जो कोई प्यार से माता रानी को पुकारे
अक्षय तृतीया का है शुभ अवसर
हो जाओ माता रानी के सहारे।
9
आप जैसा सोचते है वैसा ही होता है
अच्छा सोचे अच्छा होगा
इस पावन अवसर पर खुशिया समृद्धि
और माता रानी का आशीर्वाद मांगे
आपको अवश्य मिलेगा।
10
ईश्वर का सम्बन्ध आपके अन्तः मन से होता है
अपने अन्तः मन ने जैसे भाव लाओगे
वैसा ही अपने ईश्वर से पाओगे।
11
आपके भीतर चुनने की शक्ति है
अक्षय तृतीया के दिन
अच्छा स्वास्थ्य, खुशिया, निरोगी काया को चुने
जो आपको जीवन का मार्ग दिखायेगा।
12
अक्षय तृतीया के अवसर पर
सत्य को धारण करे
लक्ष्मी माता को
खुश करने का सरल मार्ग है।
यह भी पढ़ें
God Quotes in Hindi ( भगवान जी के सुविचार )
Shivratri Quotes in Hindi महाशिवरात्रि अनमोल वचन
Sai Baba Quotes Hindi साईं बाबा कोट्स
Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye
Vishwakarma puja quotes in hindi
Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images
Holi Quotes, wishes, status in Hindi
रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi )
निष्कर्ष
हिंदू संस्कृति में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है, इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है और उनसे आशीर्वाद स्वरुप धन-धान्य, निरोगी काया तथा घर परिवार की कुशलता का आशीर्वाद मांगा जाता है। मान्यता के अनुसार आज के दिन सच्चे मन से मांगने पर मां उन सभी मनोकामना और आशीर्वाद को प्रदान करती हैं जो भक्तों के लिए हितकर हो। आप भी अपने घर, परिवार, ऑफिस, कार्यालय आदि जगह पर लक्ष्मी गणेश की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ करें पूर्ण विश्वास के साथ करें ताकि आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिल सके। आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो, अपने सुझाव तथा विचार कमेंट बॉक्स में लिखें।