दोस्तों हम सब जानते हैं की सरस्वती माता विद्या की देवी है | और सभी लोग उनकी आराधना विवेकशील होने के लिए करते हैं | सरस्वती पूजा के दिन हम सरस्वती माता की वंदना करते हैं | और उनकी पूजा करते हैं | लोग उस दिन बहुत तरीके के गीत भी गाते हैं | उन्ही गीतों में से सबसे अधिक गाए जाने वाला गीत या कहे तो सबसे लोकप्रिय गीत – ( वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो ) है | इसी गीत के बोल आज हम यहां लिख रहे हैं |
वंदना के इन स्वरों में गीत
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।२
एक स्वर मेरा मिला लो।२
वंदनीय मां को ना भूलो , राग में जब मस्त झूलो ……..२
अर्चना के रत्नकण में , एक कण मेरा मिला लो।
एक कण मेरा मिला लो।…………………………………..२
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।
लोभ में ना भ्रष्ट होउ , भीती सेना त्रस्त होऊ। ….२
साधना अारुढ पग में , एक पग मेरा मिला लो।
एक पग मेरा मिला लो।……………………………. २
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।
भोग में अनुरक्ति छोड़ो , योग उन्मुख वृत्ति मोड़ो।….२
प्रभु समर्पित इन मनों में , एक मन मेरा मिला लो।
एक मन मेरा मिला लो। ……………………………….. २
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।
हर दुखी की पीर हरने , या पतन को दूर करने।….२
श्रेष्ठ सेवारत करों में , एक कर मेरा मिला लो।
एक कर मेरा मिला लो।…………………………………….२
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।
जब हृदय का तार बोले , श्रृंखला के बंध खोले।….२
हो जहां बल शीश अगणित , एक सिर मेरा मिला लो।
एक सिर मेरा मिला लो।……………………………………..२
वंदना के इन स्वरों में , एक स्वर मेरा मिला लो।२
एक स्वर मेरा मिला लो।२
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल lyrics
तू ही राम है तू रहीम है ,प्रार्थना ,सर्व धर्म प्रार्थना
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम प्रार्थना
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान प्रार्थना
सरस्वती वंदना माँ शारदे हंस वाहिनी
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
This post is good and the prayer is very close to my heart. Because in childhood I used to do it.