विशेषण की परिभाषा, भेद और उदाहरण ( परीक्षा अनुसार )
विशेषण की परिभाषा: जो शब्द संज्ञा तथा सर्वनाम के गुण-दोष, विशेषता आदि को बताता हो वह विशेषण कहलाता है। जैसे – यह फूल खुशबूदार है गांव में मिट्टी की झोपड़ियां है मुंशी प्रेमचंद विद्वान थे। विशेषण के प्रमुख चार भेद माने गए हैं गुणवाचक संख्यावाचक (१ निश्चित २ अनिश्चित ) परिमाणवाचक (१ निश्चित २ अनिश्चित ) …