संगठन हम करे आफतों से लडे | rss geet lyrics |
संगठन हम करे आफतों से लडे
संगठन हम करें ,आफतों से लड़े ,हमने ठाना ,
हम बदल देंगे सारा जमाना।।२
शेर शिवराज के तेज खड़गे , बोली हर – हर महादेव गरजे।
शक्ति हो साथ में ,भगवा हो हाथ में ,बढ़ते जाना ,
हम बदल देंगे सारा जमाना।।
वीर प्रताप के शेरों जागो ,वीर बंदा की शमशीर जागो ,
बज रहा बिगुल ,नौजवान तू निकल ,रण में जाना ,
हम बदल देंगे सारा जमाना। ।
वीर केशव ने यह गीत गाया ,राम राज्य का डंका बजाया ,
हम जिए या मरे ,हर बला से लड़े ,हमने ठाना
हम बदल देंगे सारा जमाना । ।
संगठन हम करें ,आफतों से लड़े ,हमने ठाना ,
हम बदल देंगे सारा जमाना।।
यह भी जरूर पढ़ें –
संघ की प्रार्थना। नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे।आरएसएस।
जुलाई माह हेतु गीत | rss geet | july geet rss lyrics | july mah ka geet |
अगस्त माह हेतु गीत | rss august maah ka geet | rss geet lyrics
गुरु दक्षिणा हेतु अमृत वचन।RSS IN HINDI | राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ।
संघटन हम करें आफतों से लड़ें एक ऐसा गीत है जो हम सबको एकता और एक जुटता का सन्देश देता है |
दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं |
व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |
और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें
कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |