Purush vachak sarvnam full hindi notes. पुरुषवाचक सर्वनाम
पुरुषवाचक सर्वनाम ( Purush vachak sarvnam )
- उसने मुझे बोला था कि तुम पढ़ रही हो।
उपर्युक्त वाक्य को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि , इस वाक्य में तीन तरह के पुरुषवाचक शब्द आए हैं। ” उसने ” , ” मुझे “ और ” तुम “ अतः स्पष्ट होता है कि , पुरुषवाचक तीन प्रकार के होते हैं १ उत्तम पुरुष , २ मध्यम पुरुष व ३ अन्य पुरुष।
१ उत्तम पुरुष –
वक्ता जिन शब्दों का प्रयोग अपने स्वयं के लिए करता है , उन्हें उत्तम पुरुष कहते हैं। जैसे – मैं , हम , मुझे , मैंने , हमें , मेरा , मुझको , आदि।
मैं दिन में तीन बार खाना खाता हूँ।
मेरे बहुत सारे दोस्त हैं।
मुझे स्कूल जाना पसंद है।
मेरे परिवार में चार सदस्य हैं।
मेरा घर मुंबई में है।
मेरे पापा बहुत अच्छे हैं।
मुझको बरसात पसंद है।
२ मध्यम पुरुष –
श्रोता ‘ संवाद ‘ करते समय जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग करता है उन्हें मध्यम पुरुष कहते हैं – जैसे – तू , तुम , तुमको , तुझे , आप , आपको , आपके आदि।
आप आज ठीक नहीं लग रहे।
तुम यहाँ आकर बैठ जाओ।
आपका नाम क्या है?
आजकल आप कहाँ रहते हैं ?
तुम क्या कर रहे हो?
तुम जब तक आये तब तक वह चला गया।
आप बाज़ार से सामान लेकर आओ।
३ अन्य पुरुष –
जिस सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध ना होकर किसी अन्य का संबोधन प्रतीत हो। वह शब्द अन्य पुरुष कहलाता है जैसे – वह , यह , उन , उनको , उनसे , इन्हें , उन्हें , उसके , इसने आदि।
मैंने उसे कहा था कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए।
यह किताब उसकी है।
उन सबको यहाँ लेकर आओ।
इनकी तुममे कोई रूचि नहीं है।
इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।
परिभाषा –
” जिन सर्वनाम का प्रयोग वक्ता श्रोता या अन्य के लिए किया जाता है वह पुरुषवाचक कहलाता है। “
Alankar in hindi सम्पूर्ण अलंकार
सम्पूर्ण संज्ञा Sampoorna sangya
सर्वनाम और उसके भेद sarvnaam in hindi
अव्यय के भेद परिभाषा उदहारण Avyay in hindi
संधि विच्छेद sandhi viched in hindi grammar
हिंदी काव्य ,रस ,गद्य और पद्य साहित्य का परिचय।
शब्द शक्ति , हिंदी व्याकरण।Shabd shakti
छन्द विवेचन – गीत ,यति ,तुक ,मात्रा ,दोहा ,सोरठा ,चौपाई ,कुंडलियां ,छप्पय ,सवैया ,आदि
हिंदी व्याकरण , छंद ,बिम्ब ,प्रतीक।
रस। प्रकार ,भेद ,उदहारण ras ke bhed full notes
पद परिचय। Pad parichay in hindi
स्वर और व्यंजन की परिभाषा swar aur vyanjan
शब्द और पद में अंतर।उपवाक्य। उपवाक्य की परिभाषा। शब्द पद में अंतर स्पस्ट करें।
अक्षर। भाषा के दो रूप हैं लिखित और मौखिक।
बलाघात के प्रकार उदहारण परिभाषा
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
पुरुष वाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम में क्या अंतर है?