international youth day in hindi. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस

जिस राष्ट्र में युवा शक्ति ज्यादा होती है उस राष्ट्र को उन्नति के रास्ते से कोई नहीं रोक सकता। भारत उन्ही युवा राष्ट्र में से एक है, यहां युवा अधिक है। किसी भी देश की उन्नति उस देश के युवाओं पर टिकी होती है। युवा के बदौलत ही राष्ट्र अपना परचम पूरे विश्व पर फहरा हरा सकता है। पूरा विश्व 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाता है। प्रस्तुत लेख में हम युवा शक्ति पर आधारित सुविचार को पढ़ेंगे और अपने युवा दिल को जवां करने का प्रयत्न करेंगे।

international youth day in hindi

1.

युवाओं के स्वतंत्र निर्णय की शक्ति ही

मजबूत राष्ट्र का मार्गदर्शन करती है।

2.

दुनिया क्या सोचती है

युवा उसकी परवाह नहीं करता

युवा क्या सोचता है

वहां विचार करता है।

3.

वही युवा जीतने की कला जानता है

जो हारने का डर नहीं जानता।

4.

जीतना हर कोई चाहता है

पर हार का स्वाद चखने का

जोखिम कोई युवा ही लेता है।

5.

जो भीड़ से अलग हटकर

निर्णय लेता है

वही युवा कहलाता है।

yuva diwas ki hardik shubhkamnaye

6.

जो हार मान कर बैठ जाता है

वह युवा भविष्य में जीत के

सभी द्वारा स्वयं बंद कर देता है।

7.

है कौन सा विघ्न ऐसा जग में

जो टिक सके युवा के मन में।

8.

जीत को ईमानदारी से प्राप्त किया जाता है

इस जीत के लिए युवा ही इमानदार होता है।

9.

छोटी-छोटी परेशानियों से

जो घबरा जाए

वह युवा नहीं

वृद्ध कहलाता है

युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

10.

एक बात याद रखिए

बिना परेशान हुए

कोई सफलता हाथ नहीं लगती।

yuva diwas par slogan

11.

मात्र जिद करने से

कोई सफलता हाथ नहीं लगती

इसके लिए संकल्प मजबूत होना चाहिए।

युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12.

एक मजबूत इच्छाशक्ति से ही

सभी सफलता आपकी झोली में आ सकती है।

13.

आपकी मंजिल उतनी ही बड़ी होगी

जितनी आपकी महत्वाकांक्षा।

14.

केवल मानसिक रूप से मजबूती

जीत का आधार नहीं हो सकती

इसके लिए शारीरिक तथा सामाजिक

मजबूती भी आवश्यक होती है।

15.

युवाओं की जिद से

सभी जीत हासिल हो जाती है।

yuva day

16.

युवा को सकारात्मक ऊर्जा से

भरपूर रहना चाहिए

युवा के कंधे पर ही

देश का भविष्य टिका है।

17.

पूरे विश्वास और आत्म संयम से

अपने निर्णय लीजिए

ईश्वर आपके सभी कार्य पूर्ण करेंगे।

18.

पूरे विश्वास के साथ

अपने मस्तिष्क को नियंत्रण में लीजिए

यही हमें सफलता के द्वार तक

ले जाने की क्षमता रखता है।

19.

व्यस्त रहना ही काफी नहीं है

व्यस्त तो पशु पक्षी भी रहते हैं

सवाल यह है कि आप

किस काम में व्यस्त हैं

क्या आप के काम से

समाज का भला हो रहा है।

20.

जब आप निश्चित सफलता के

शिखर पर पहुंच जाते हैं

और अपने कार्यों को

दूसरों के भरोसे छोड़ देते हैं

तब आप जवान नहीं रहते।

Motivational Hindi quotes for students to get success

yuva diwas all details

स्वामी विवेकानन्द के शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धान्त | Swami vivekanand teachings

Motivational quotes by Swami Vivekanand in hindi

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

प्रश्न- विश्व, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 अगस्त को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इसकी शुरुआत सन 2000 से हुई थी। इसको मनाने के पीछे युवा शक्ति को प्रेरित करना और युवाओं के विचारों का उनके निर्णय का सम्मान करना था। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 17 दिसंबर 1999 को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का निर्णय लिया। जिसके फलस्वरूप 12 अगस्त 2000 से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस औपचारिक रूप से मनाया जाने लगा।

प्रश्न- राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर 12 जनवरी को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यह उनके सम्मान स्वरूप मनाया जाता है क्योंकि वह युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे।

प्रश्न- राष्ट्रीय युवा दिवस क्यों मनाया जाता है?

उत्तर- राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी के सम्मान में उनके जयंती पर मनाया जाता है। वह युवाओं के प्रिय और सम्मानीय रहे, उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्णाण के रूप में देखा। युवाओं के जागरण के लिए आजीवन कार्य करते रहे और युवा शक्ति को राष्ट्रीय की मजबूती के लिए आह्वान करते रहे।

संबंधित लेख का भी अध्ययन करें

सुविचार जो मानव जीवन को बदलकर रख दे

आचार्य चाणक्य के सुविचार

भगवान महावीर के सुविचार

Motivational Ramana Maharshi quotes in Hindi

51+ Osho quotes in hindi

Independence Day Quotes

निष्कर्ष

12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है। इस दिन युवाओं को समर्पित किया जाता है यह उम्मीद की जाती है कि युवा राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान सुनिश्चित कर सके। वह यह समझें कि आगामी विश्व की उन्नति उन युवाओं के कंधे पर ही है जो आज बालक हैं। युवाओं में निर्णय लेने और उस निर्णय को क्रियान्वित करने के साथ उसकी सफलता प्राप्त करने की क्षमता होती इसलिए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पूरा विश्व 12 अगस्त को वर्ल्ड यूथ डे मनाता है।

आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने सुझाव तथा विचार, इस लेख को सुधारने या प्रेरणा के रूप में लिखें ताकि हम आगामी लेख को और अधिक सुधार के साथ प्रस्तुत कर सकें।

Sharing is caring

Leave a Comment