अगर आप अंताक्षरी खेलने के शौकीन हैं तो आपको ह शब्द से गाना गाने को कहा जा सकता है। आपकी मदद करने के लिए हमने यह लेख बनाया है जिसमें आपको ह शब्द से पुराने से लेकर नए गाने मुखड़े के साथ मिलेंगे।
ह से गानों की लिस्ट (सभी गानों के मुखड़े के लिरिक्स के साथ )
1. हमने घर छोड़ा है, रस्मों को तोड़ा है, दूर कहीं जायेंगे, नई दुनिया बसायेंगे
( फिल्म का नाम – Dil, 1990) ( गायक – उदित नारायण )
2. हमने तुमको देखा, तुमने हमको देखा, ऐसे, हम तुम सनम, सातों जन्म, मिलते रहे हो जैसे
( फिल्म का नाम – Khel Khel Main, 1973)
3. हँसते हँसते कट जाए रस्ते, जिन्दगी यूँ ही चलती रहे, ख़ुशी मिले या ग़म, बदलेंगे न हम, दुनिया चाहे बदलती रहे…
( फिल्म का नाम – Khoon Bhari Maang, 1988)
4. हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने, हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने, चाहे तू माने चाहे ना माने, चाहे तू माने चाहे ना माने
( फिल्म का नाम – Farz, 1967)
5. होंठों मे ऐसी बात मैं दबाके चली आई, खुल जाए वोही बात तो दुहाई है दुहाई
( फिल्म का नाम – Jewel Thief, 1967 )
6. हुस्न है सुहाना, इश्क है दीवाना, रुप का खजाना, आज है लुटाना, आके दीवाने मुझे सीने से लगा, ना ना ना.. गोरिया चुराना मेरा जिया गोरिया चुराना मेरा जिया
(फिल्म का नाम – Coolie No. 1, 1995)
7. हर दिल जो प्यार करेगा, वो गाना गायेगा, दीवाना सैकड़ो में पहचाना जायेगा
(फिल्म का नाम – Sangam, 1964)
8, हम पे ये किसने हरा रंग डाला खुशी ने हमारी हमे मार डाला, ख़ुशी ने हमारी हमे मार डाला ओह मार डाला, मार डाला हा मार डाला
ध्यान दें – यह गाना ऐसे शुरू है = यह किसकी है आहाट, यह किसका है साया, हुई दिल मे दस्तक, यहा कौन आया
(फिल्म का नाम – Devdaas, 2002)
9. हुस्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को, कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को
(फिल्म का नाम – Laila Majnu, 1976)
10. हम तुमसे मिले, फिर जुदा हो गए, देखो फिर मिल गए, अब हो के जुदा, फिर मिले ना मिलें, क्यों ना ऐसा करें, हो मिल जाएँ चलो हम सदा के लिए
(फिल्म का नाम – Rockey, 1981)
11. हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता हर सवाल का जवाब नहीं मिल सकता मेरे प्यार का हिसाब नहीं मिल सकता
(फिल्म का नाम – Rang, 1993)
12. हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे, मरने वाला कोई, मरने वाला कोई , जिंदगी चाहता हो जैसे, हम तुम्हे चाहते हैं ऐसे
(फिल्म का नाम – Qurbani, 1980)
ध्यान दें – यह गाना ऐसे शुरू है = नसीब इन्सान का चाहत से ही सँवरता है, क्या बुरा इसमें किसी पर जो कोई मरता है
13. हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना, हमें तुमसे प्यार कितना, ये हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना, हमें तुमसे प्यार
(फिल्म का नाम – Kudrat, 1981)
14. हम बने तुम बने, एक दूजे के लिए, उसको कसम लगे, उसको कसम लगे, जो बिछड़के एक पल भी जीये
(फिल्म का नाम – Ek Duuje Ke Liye, 1981)
15. हम बेवफ़ा हरगिज़ न थे, पर हम वफ़ा कर न सके, हमको मिली उसकी सज़ा, हम जो ख़ता कर न सके, हम बेवफ़ा हरगिज़ न थे, पर हम वफ़ा कर न सके
(फिल्म का नाम – Shalimar, 1978)
16. हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं, हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं, मेरी नींद गयी मेरा चैन गया, मेरी नींद गयी मेरा चैन गया, और चैन से वो सोते हैं हाँ.. हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं
(फिल्म का नाम – Gambler, 1995)
17. हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए, हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए, लाखों हसीं ख्वाब निगाहों में आ गए, हम जब सिमट के आप की बाहों में आ गए, हम जब सिमट के आपकी बाहों में आ गए
(फिल्म का नाम – Waqt, 1965)
18. हमको हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो, हमको हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो, हम अकेले, खो न जाएँ दूर तुमसे, हो न जाएँ, पास आओ गले से लगा लो, हमको हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो, हम अकेले, खो न जाएँ दूर तुमसे, हो न जाएँ, पास आओ गले से लगा लो, हमको हमी से चुरा लो दिल में कहीं तुम छुपा लो
(फिल्म का नाम – Mohabbatein, 2000)
19. हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे, हम तुम्हें इतना प्यार करेंगे, कि लोग हमें याद करेंगे
(फिल्म का नाम – Bees Saal Baad, 1989)
20. हम दिल दे चुके सनम तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम हम दिल दे चुके सनम तेरे हो गये हैं हम, तेरी कसम, ये दुनिया करे सितम तुझपे मिटेंगे हम, तेरी कसम हम दिल दे चुके सनम, तेरे हो गये हैं हम तेरी कसम
(फिल्म का नाम – Hum Dil De Chuke Sanam, 1999)
21. हम भी अगर बच्चे होते, हम भी अगर बच्चे होते, नाम हमारा होता “गबलू-बबलू”,
खाने को मिलते लड्डू और दुनिया कहती,
Happy birthday to you, (Happy birthday to you)
(फिल्म का नाम – Door ki Awaz, 1964)
22. हमने तुमको दिल ये दे दिया, ये भी ना पूछा कौन हो तुम
(फिल्म का नाम – Gunaah, 2002)
23. हँसता हुआ नूरानी चेहरा, काली ज़ुल्फ़ें रंग सुनहरा, तेरी जवानी तौबा रे तौबा रे. दिलरुबा दिलरुबा, दिलरुबा दिलरुबा, हँसता हुआ …
(फिल्म का नाम – Parasmani, 1963)
24. हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले, जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले,
हो बाबुल की आए मोहे याद जाने क्या हो अब इसके बाद,
हम दोनों दो प्रेमी दुनिया छोड़ चले जीवन की हम सारी रस्में तोड़ चले।
(फिल्म का नाम – Ajanabee, 1974)
25. हाल कैसा जनाब का, क्या ख्याल है आपका, तुम तो मचल गए ओ-ओ-ओ, यूँ ही फिसल गए आ-आ-आ)
(फिल्म का नाम – Chalti Ka Naam Gadi, 1958)
26. हवाओं में बहेंगे घटाओं में रहेंगे तू बरखा मेरी मैं तेरा बादल पिया, जो तेरे ना हुवे तो किसी के ना रहेंगे, दीवानी तू मेरी मैं तेरा पागल पिया। हज़ारों में किसी को तक़दीर ऐसी, मिली है इक राँझा और हीर जैसी, ना जाने ये ज़माना क्यों चाहे रे मिटाना, कलंक नहीं इश्क़ है काजल पिया
(फिल्म का नाम – Kalank, 2019)
27. हमको सिर्फ तुमसे प्यार है, हमको सिर्फ तुमसे प्यार है ( x2 )
(फिल्म का नाम – Barsat,1995)
Other song lyrics
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल lyrics | देशभक्ति गीत।Mahatma gandhi best song’
तू ही राम है तू रहीम है ,प्रार्थना ,सर्व धर्म प्रार्थना।tu hi ram hai tu rahim hai lyrics
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम प्रार्थना | Ae maalik tere vande hum prarthana lyrics
तेरी है ज़मीन तेरा आसमान प्रार्थना | teri hai jami tera aasman prayer lyrics
निष्कर्ष
हमने प्रयास किया है कि आपको पुराने और नए गाने दोनों का संयोजन देखने को मिले। इसलिए सबसे पहले पुराने गाने का लिस्ट आपको दिया गया है और उसके बाद कुछ नए गानों का भी जिक्र किया गया है। सभी के बोल भी दिए गए हैं जिससे आपको गाने में आसानी हो।
हमारा संपूर्ण प्रयास रहा है कि यह लिखा आपके लिए मददगार हो इसलिए अगर आपको हमारा प्रयास अच्छा लगा हो तो आप हमें बता सकते हैं और चाहे तो अन्य गाने जो हम यहां पर ना लिख पाए हैं और आपको आता है तो आप भी जरूर बताइए।