चन्दन है इस देश की माटी
चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा – बच्चा राम है। २
हर शरीर मदिर सा पावन ,हर मानव उपकारी है ,
जहां सिंह बन गए खिलौने गाय जहां माँ प्यारी है ,
जहाँ सवेरा शंख बजाता ,लौरी गाती शाम है । ।
जहां कर्म से भाग्य बदलता श्रम निष्ठा कल्याणी है ,
त्याग और तप की गाथाएं जाती कवी की वाणी है ,
ज्ञान जहां का गंगाजल सा निर्मल है अविराम है। ।
चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा – बच्चा राम है।
जिस के सैनिक समरभूमि में गाया करते गीता है ,
जहां खेत में हल के निचे खेला करती सीता है ,
जीवन का आदर्श जहां पर परमेश्वर का धाम है। ।
चन्दन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है ,
हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा – बच्चा राम है।
यह भी जरूर पढ़ें –
आरएसएस गीत | septembar geet in rss | vishwa gagan par fir se gunje |
भारत माँ का मान बढ़ाने बढ़ते माँ के मस्ताने। आरएसएस गीत।Rss geet lyrics
अपनी धरती अपना अम्बर।आरएसएस गीत | rss song lyrics
जाग उठे हम हिन्दू फिर से। आरएसएस गीत।rss song lyrics
उठो साथियों समय नहीं है। गण गीत आरएसएस।rss song lyrics
संघ की प्रार्थना। नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे।आरएसएस।
दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं |
व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |
और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें
कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
यह गीत हमारे द्वारा रचित नहीं है | इसका सारा श्रेय असली जनक को जाता है जिसने इस गीत को बनाया |
Jai shri Ram
Jai shree ram bandhu
Jai Shree Ram. बहुत ही अच्छा गीत है. इस गीत को मैं गाना बहुत पसंद करता हूं.
जय जय श्री राम
Jai Sri ram. Bharat mata ki jai