ऐ मालिक तेरे बन्दे हम प्रार्थना | Ae maalik tere vande hum prarthana lyrics

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम प्रार्थना | Ae maalik tere vande hum

prarthana lyrics

 

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

 

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ऐसे हों हमारे करम

नेकी पर चलें और बदी से टलें

ताकि हंसते हुए निकले दम

 

ये अँधेरा घना छा रहा , तेरा इंसान घबरा रहा

हो रहा बेखबर कुछ न आता नज़र

सुख का सूरज छुपा जा रहा

है तेरी रौशनी में जो दम,

तू अमावास को कर दे पूनम,

नेकी पर चलें , और बदी से टलें

ताकि हंसते हुए निकले दम .

 

यह भी पढ़ें – तू ही राम है तू रहीम है प्रार्थना lyrics 

 

जब जुल्मों का हो सामना , तब तू ही हमें थामना

वो बुराई करे हम भलाई भरें,

नहीं बदले की हो कामना,

बढ़ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे बैर का ये भरम

नेकी पर चलें और बदी से टलें,

ताकि हंसते हुए निकले दम .

 

बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी

पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा

तेरी किरपा से धरती थमी

दिया तूने हमे जब जनम,

तू ही झेलेगा हम सबके ग़म,

नेकी पर चलें और बदी से टलें

ताकि हंसते हुए निकले दम.

ऐ मालिक तेरे बन्दे हम – यह प्रार्थना हर विद्यालय में मोरिनिंग प्रेयर में पढ़ी जाती है | यह बोल जो ऊपर दिए गए हैं वो हमारे अनुसार सही हैं | अगर आप को कुछ गलत लगता है आप जरूर बताएं |

 

यह भी जरूर पढ़ें – Top 15  quotes by Swami Vivekanand in hindi

 

 

दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं  |

व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |

और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें

कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है 

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

 

Sharing is caring

Leave a Comment