संघ गीत। RSS GEET |
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया।
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया ,
प्रिय सुखद अनुराग छाया नव ऊषा की लालिमा में ,
किरण भी इसकी पड़ी है। ।
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया
अग्निमय है शांत धारा चिन्ह शुभ प्रिय ध्वज हमारा
सो रहा इतिहास सारा देख उठ आशा जगाती
द्वार पर तेरे खड़ी है। ।
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया
स्नेह – सिंचित प्राण कर ले स्नेह से परित्राण का ले
जाति का सम्मान का ले जाति से ही मधुर जीवन
हिन्दू जीवन की लड़ी है। ।
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया
छोड़ बीती सोच बाकी कालिमा तज दे अमा की
भूल तू गति भीरुता की ज्योति चमके पूर्णिमा की
क्या तुझे बीती पड़ी है। ।
शौर्यमय आनन्द छाया त्याग का है रंग लाया
अखंड भारत क्या है | अखंड भारत की पूरी जानकारी | इसका क्या मतलब है अखंड
अगस्त क्रान्ति की एक झलक। संघ की क्रांतिकारी विचारधारा। संघ की असहयोग आंदोलन में भूमिका
संस्कार भारती। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की एक संस्था के रूप में।Sanskaar bharti
आरएसएस में किये जाने वाले शारीरिक कार्यक्रम | आरएसएस योग | RSS yoga
विद्या ददाति विनयम
कलयुग में शक्ति का एक मात्र साधन ‘संघ ‘ है। अर्थात जो लोग एकजुट होकर संघ रूप में रहते हैं , संगठित रहते हैं उनमें ही शक्ति है।और इसमें कोई दो राय नहीं की जब हम अलग अलग रहते हैं तो हमे तोडना आसान हो जाता है हमारे हिंदुस्तान के साथ पहले भी हो चूका है |
साथियों संघ के गीत का यह माला तैयार किया गया है , जो संघ के कार्यक्रम में ‘ एकल गीत ‘ व ‘ गण गीत ‘ के रूप में गाया जाता है। समय पर आपको इस माला के जरिए गीत शीघ्र अतिशीघ्र मिल जाए ऐसा हमारा प्रयास है। आप की सुविधा को ध्यान में रखकर हमने इसका मोबाइल ऐप भी तैयार किया है जिस पर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़ें – Top 15 quotes by Swami Vivekanand in hindi
दोस्तों हम पूरी मेहनत करते हैं आप तक अच्छा कंटेंट लाने की | आप हमे बस सपोर्ट करते रहे और हो सके तो हमारे फेसबुक पेज को like करें ताकि आपको और ज्ञानवर्धक चीज़ें मिल सकें |
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाएं |
व्हाट्सप्प और फेसबुक के माध्यम से शेयर करें |
और हमारा एंड्राइड एप्प भी डाउनलोड जरूर करें
कृपया अपने सुझावों को लिखिए हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |