स्टूडेंट्स आज हम समझेंगे फीचर लेखन क्या होता है और इसका उदाहरण भी देखेंगे | Feature lekhan in hindi with example for students of class 11 and class 12.
फीचर लेखन एक ऐसा विषय है जिसमे बच्चों को बहुत दिक्कत होती है | लेकिन हमारी वेबसाइट आप बच्चों की दिक्कत समाप्त करने के लिए ही स्थापित की गयी है |
Feature lekhan in hindi with examples
संचार अभिव्यक्ति का माध्यम है। आज मानव अपनी अभिव्यक्ति दूसरों तक पहुंचाने के लिए संचार माध्यमों का सहारा लेता है। संचार क्रांति ने आधुनिक युग में लोगों का कार्य सरल कर दिया है। आज एक व्यक्ति घर बैठे देश – विदेश का हाल आंखों – देखा देख सकता है। अर्थात किसी भी घटना से वह तत्काल जुड़ सकता है , और उसकी जानकारी ले सकता है।
संचार के अनेक माध्यम है जैसे – मोबाइल , कंप्यूटर , इंटरनेट , डाक , पत्र – पत्रिका आदि।
पत्र – पत्रिका जिसमें ज्ञान – विज्ञान , मनोरंजन , सिनेमा , राजनीति तथा अन्य प्रकार की जानकारी उपस्थित रहती है। इस लेखन में समाचार लेखन तथा फीचर लेखन का विशेष महत्व है। समाचार लेखन जहां लोगों को किसी घटना से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराता है। वही फीचर लेखन जानकारी के साथ – साथ रोचक तथ्य उपलब्ध कराना और मनोरंजन का भी कार्य करती है।
जहां समाचार पत्र उल्टा पिरामिड शैली में लिखा जाता है।
अर्थात समाचार शैली में आरंभ से पूरे घटना का विस्तार देते हुए सार की ओर अग्रेषित होता है। वही फीचर लेखन में ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है , यह कहीं से भी कैसे भी आरंभ किया जा सकता है।
फीचर लेखन किसी घटना का सजीव चित्रण होता है। अतः इस में पात्र की भूमिका अहम रहती है। वह फीचर लेखन में अग्रणी भूमिका निभाता है।
सारी घटना उस पात्र के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है। पात्र , इस में सजीव होता है , चलाएमान होता है।
Feature lekhan in hindi
फीचर लेखन का मुख्य कार्य पात्रों के द्वारा घटना का प्रस्तुतीकरण है। इस की शैली आकर्षक होनी चाहिए ताकि एक पाठक इस कला से तन्मयता और एकाग्रता के साथ रुचि लेकर पढ़ सके। फीचर लेखन क्योंकि मनोरंजन के साथ-साथ सूचना और ज्ञान भी देता है , इसलिए यहां पर इस लेखन में रूचि उत्पन्न करना अति आवश्यक है।
जहां समाचार पत्र कई प्रकार के बंधनों से बंधा होता है , जैसे सिर्फ और सिर्फ घटना की जानकारी देना।
उल्टा पिरामिड शैली में लेखन करना आदि। इस प्रकार की बाधा फीचर लेखन के साथ नहीं है। फीचर लेखन आकर्षक तरीके से लिखा जाता है।
फीचर लेखन समीक्षा शैली के निकट है , या यूं कहें के फीचर लेखन और समीक्षा शैली एक दूसरे के पर्याय हैं।
फीचर लेखन में –
- समाचार की पृष्ठभूमि
- खोजपरक फीचर
- साक्षात्कार फीचर
- जीवनशैली फीचर
- रूपात्मक फीचर
- व्यक्तिगत फीचर
- यात्रा फीचर
आदि विषयों पर फीचर लेखन लिखा जाता है।
फीचर लेखन किसी कहानी , उपन्यास की तरह ही कुछ बिंदुओं पर आधारित होता है – आरंभ , मध्य , चरम , समापन , भाषा – शैली , नेता तथा निष्कर्ष।
आरंभ –
फीचर लेखन का आरंभ किसी घटना , यात्रा आदि पर आधारित होता है। आरंभ में पाठक को कुछ ऐसी घटना का जिक्र करना चाहिए जिससे पूरा लेख पढ़ने की उत्सुकता पाठक के मन में बरकरार रहे।
अतः घटना की पूर्ण जानकारी आरंभ में नहीं देना चाहिए जिससे फीचर लेखन की शैली में नीरसता उत्पन्न हो।
मध्य –
इस में घटना की जानकारी को परत दर परत पाठक के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है।
जिसके माध्यम से पाठक आकर्षक और एकाग्रचित्त होकर उस लेख को निरंतरता के साथ पढता है।
चरम –
चरम अर्थात ऐसा ठहराव जहां पर पाठक को पूरी घटना की जानकारी रोचकता के साथ मिल जाती है। लेखक चरम पर हर उस घटना से जुड़े तथ्य को प्रकट कर चुका होता है , जो पाठक तक इस लेख के माध्यम से वह पहुंचाना चाहता है।
समापन –
समापन ऐसा बिंदु है , जहां पर पूरी घटना को प्रस्तुत करने के उपरांत लेखक कुछ सवाल , कुछ विचार व कुछ प्रश्नों के साथ इस लेख का समापन करता है। इसके उपरांत पाठक अपने मन व विवेक के अनुसार इस लेखन पर विचार करता है।
उस घटना पर अपनी राय रखने के लिए प्रेरित होता है।
भाषा शैली –
इस की एक महत्वपूर्ण बिंदु , भाषा शैली है। भाषा पाठक वर्ग के अनुसार सरल व सुबोध तथा आकर्षक होनी चाहिए। भाषा का प्रयोग क्लिष्ट व अधिक कठिन नहीं होनी चाहिए।
भाषा का प्रयोग पाठक वर्ग को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए। जिससे पाठक लेख को पढ़ने में रूचि ले सके।
नेता –
भाषा शैली जिस प्रकार फीचर लेखन के लिए आवश्यक है , ठीक उसी प्रकार फीचर लेखन में नेता अर्थात वह बिंदु जिसके आगे पीछे यह पूरी घटना या यह लेख चलता है।
उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है , जो फीचर लेखन को अन्य लेखन से अलग करती है।
फीचर लेखन में तारतम्यता व सजीव चित्रण के लिए नेता का चलाएमान होना अति आवश्यक है।
निष्कर्ष –
किसी भी कला व लेख में निष्कर्ष की भूमिका अहम रहती है।
यह समापन की भूमिका निभाता है , जिसमें घटना से जुड़े प्रसंगों , उससे जुड़े प्रश्न व विचार के लिए इसमें कल्पना की जाती है।
कुछ विचार लेखक के होते हैं और कुछ विचार पाठक के लिए होता है।
पाठक पूरे लेख को पढ़कर अपने विचार अपने मत इस लेख के प्रति रख सकता है।
फीचर लेखन उदाहरण
= > नेता द्वारा किए गए चुनाव प्रचार के दौरान ‘ चुनावी वायदा ‘ पर संक्षिप्त फीचर लेखन।
तलवारें म्यान में , योद्धा मैदान में
चुनाव आते ही नेता अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार के लिए लग गए हैं। रोचक तरीके से वोटरों को लुभाने में जुटे हुए हैं। नेता एक – दूसरे के कमियों को उजागर कर अपना प्रचार – प्रसार कर रहे हैं।
आज रायगढ़ में उपस्थित ‘ जय भगवान ‘ जो वहां के वर्तमान सांसद हैं , उन्होंने अपनी जनता को पुराने सभी किए गए वायदे को छिपाने के लिए नए-नए वायदे किए। सांसद अभी तक वहां मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करवा पाए। वह फिर चुनाव को देखते हुए पुनः पुराने और नए वादे जो लोगों को लुभाने वाले हैं , उसे प्रस्तुत कर रहे हैं।
चुनावी वादे में मुख्य वायदे इस प्रकार हैं –
- सड़क नाली बनवाना सभी के लिए।
- एक – एक लैपटॉप कॉलेज विद्यार्थी को देंगे ।
- धार्मिक स्थलों का निर्माण ।
- गरीबों को घर।
- कच्ची कालोनी को पक्का करके सुविधा को बेहतर करना।
- सरकारी अस्पताल का निर्माण आदि।
नेताजी चुनावी वादे करके हंसी मजाक करते हुए वह अपनी गाड़ी में बैठे और वहां से रवाना हो गए। इस घटना को देखने के लिए वहां दर्शक जोकि कुछ अपनी श्रद्धा से आए थे और कुछ जबरदस्ती कुछ पैसे देकर लाए गए थे।
वह नेता जी के आधे घंटे भाषण को सुनने के लिए 4 घंटे से बैठे हुए थे।
इस प्रकार की घटना केवल रामगढ़ ही नहीं अपितु पूरे देश में हो रही है। वोटरों को अब यह विचार करना होगा कि कौन सांसद उन्हें खोखले आश्वासन दे रहा है। और कौन विकास और उत्थान की बात करता है , अथवा कार्य करने में अपनी निष्ठा रखता है। अतः अब लोगों को अथवा वोटरों को ही यह विचार करना होगा। धर्म , जात – पात इन सबके बहकावे में ना आकर लोगों को अपना एक मजबूत व सुदृढ़ कर्मठ नेता चुनने की आवश्यकता है।
Feature lekhan video
यह भी पढ़ें –
पुलिस आयुक्त को पत्र।Patra lekhan
हिंदी का पेपर कैसे हल करें class 11
इतिहास प्रश्न पत्र हल सहित कक्षा 11
Hindi question paper class 12 with solution
हिंदी व्याकरण के लेख
Abhivyakti aur madhyam for class 11 and 12
Hindi vyakran हिंदी व्याकरण की संपूर्ण जानकारी
Hindi barakhadi written, images and chart – हिंदी बारहखड़ी
Alankar in hindi सम्पूर्ण अलंकार
सम्पूर्ण संज्ञा Sampoorna sangya
सर्वनाम और उसके भेद sarvnaam in hindi
अव्यय के भेद परिभाषा उदहारण Avyay in hindi
संधि विच्छेद sandhi viched in hindi grammar
समास की पूरी जानकारी | समास के भेद | samas full details | समास की परिभाषा
रस। प्रकार ,भेद ,उदहारण ras ke bhed full notes
पद परिचय। Pad parichay in hindi
स्वर और व्यंजन की परिभाषा swar aur vyanjan
विलोम शब्द Vilom shabd hindi grammar
Hindi varnamala swar aur vyanjan हिंदी वर्णमाला
हिंदी काव्य ,रस ,गद्य और पद्य साहित्य का परिचय।
शब्द शक्ति , हिंदी व्याकरण।Shabd shakti
छन्द विवेचन – गीत ,यति ,तुक ,मात्रा ,दोहा ,सोरठा ,चौपाई ,कुंडलियां ,छप्पय ,सवैया ,आदि
कृपया अपने सुझावों को लिखिए | हम आपके मार्गदर्शन के अभिलाषी है |
You are so good
Thanks sumedha , keep visiting
फीचर लेखन की संपूर्ण जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद परंतु आपको यहां पर अपने वीडियो भी डालनी चाहिए थी जिसमें आप समझाते हैं कि यह क्या होता है और इसे कैसे लिखें तथा परीक्षा में किस प्रकार से लिखा जाता है
Very nice Sir thanks for loat
You’re welcome
It was ….so good…..tomorrow is my Hindi board ….it help me a lot …
Best of luck for your exam. We will focus on maintaining notes for exam purpose especially at one place. So keep visiting stay tuned with us
nice
Thanks Rajan yadav , check out our other posts too.
nice video..
Thanks Sachin, keep visiting
Good content, helped me a lot
Thanks
Thanks
आपने फीचर लेखन पर जो इतना विशेष लेख लिखा है वह काफी सराहनीय है और मैं आपका धन्यवाद करना चाहूंगी कि आपने इतना विस्तृत तरीके से इसे समझाया।
Thankyou so much
You’re welcome Sagar. If you have any other questions then do ask here
Thank u so much
Thanks a lot
Keep visiting and reading.
And please support us by sharing our content with other hindi students.
Thank you
This is the best article on Feature lekhan in hindi with all information required
It really helped me a lot. Thank you for writing this post in detail.
इस उपयोगी जानकारी को सांझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, आप की हर पोस्ट उपयोगी होती है। कृपया जानकारी उपलब्ध करवाएं
You are good but give some examples also
थेंक्स सर मुझे काफी हेल्प मिली थोड़ा और विस्तार होता तो और अच्छा होता मगर मेरा इतने में ह काम हो गया थेंक्स लोट
फीचर लेखन इतनी आसान तरीके से समझ में आ जाएगा मुझे लगा ही नहीं था. यह कहना गलत नहीं होगा कि आप की वेबसाइट पर जितना अच्छे तरीके से फीचर लेखन के बारे में समझाया गया है उतना कहीं भी नहीं बताया गया.
This is a satisfactory and helpful article on feature writing in Hindi but could be better if there would any arrangement for quiz which would make us to know how much we are able to understand.
Thanking you
It is very helpful for me…..thank you very much
I’m very tensed before seeing your helpful video but after seeing your video I am relaxed. So, thank you sir