भारत में शेयर मार्केट की दीवानगी सदैव से देखी गई है, विशेषकर 2020 में जब महामारी के कारण लॉकडाउन लगा तब लोगों ने इसकी ओर विशेष ध्यान दिया। अपने पूंजी को शेयर मार्केट में लगाकर गुणात्मक रूप से मुनाफा कमाया।
यह मार्केट कुछ लोगों के लिए जुआ है, लेकिन जो इसके खिलाड़ी हैं वह शेयर मार्केट को खेल की भांति देखते हैं। रक्षात्मक रूप से खेलते हुए वह अमीरी की सर्वोच्च दहलीज पर बैठते हैं। आज वारेन बफेट, राकेश झुनझुनवाला जैसे नाम शेयर मार्केट में आदर के साथ लिए जाते हैं।आज के लेख में हम शेयर मार्केट से संबंधित सुविचार को पढ़ेंगे।
Best Trading quotes in Hindi with Images
1
अधिकतर निवेशक बाजार में
तब उतरते हैं जब
मौका हाथ से निकल चुका होता है। ।
2
बाजार में निवेश करने से पूर्व
अपनी शिक्षा में निवेश करें
जो आपकी सच्ची संपत्ति है। ।
Motivational Hindi quotes for students to get success
15 Great Hindi quotes on life for success
3
पैसे गवा कर जो सीख मिलती है
वह जीवन भर काम आती है
यही सीख उसे अमीरी की
दहलीज तक भी पहुंचाती है।
4
आज की दुनिया चूहा दौड़ मैं शामिल है
उन्हें यह नहीं पता की बैंक से अधिक ब्याज
शेयर मार्केट से भी मिल सकता है। ।
Attitude quotes, status, shayari
5
आपकी वित्तीय विधि का प्रशिक्षण ही
आपको सफलता के शिखर पर पहुंचाता है
इसके अभाव में आपकी बुद्धि
जमीन पर भी पटक सकती है। ।
6
कुछ लोग अमीर पैदा नहीं होते
वह शयेर मार्केट की
सुरक्षित बारीकी से अमीर बनते हैं।
7
किसी भी निवेश में तत्कालिक लाभ नहीं
बल्कि दीर्घकालिक लाभ देखना चाहिए। ।
8
मार्केट के खेल में अपने
नायक का चयन बुद्धिमता से करें
और उसके हर एक
तकनीक का अध्ययन करें। ।
Also read
Hindi Inspirational quotes for everyone
Hindi quotes full of motivation for fast success in life
Best trading Quotes in hindi
9
कायर और डरपोक निवेशक,
भेड़ की तरह होते हैं
उनका लालच बाजार में तब लाता है
जब समझदार निवेशक
अपना खेल, पूरा कर चुके होते हैं। ।
10
अगर कोई अपने को अनुशासन में ढाल लेता है
तो वह अमीर बनने की राह में आगे रहता है। ।
11
मुफ्त का ज्ञान कभी नहीं फलता
सफल होना है तो अपने ज्ञान से। ।
12
जो लोग आरंभ में अपनी पूंजी गंवाते हैं
वही सच्ची शिक्षा पाकर लौटते हैं। ।
13
शेयर मार्केट का खेल अपने हाथ में होता है
अगर हम सुरक्षित खेलते हैं तो मुनाफा कमाते हैं
जुआ खेलने की कोशिश में पूंजी डूबा बैठते हैं। ।
14
सफल निवेशक अपने मूलधन को
मार्केट से निकालकर
उस ब्याज पर जोखिम उठाता है। ।
35 Best Motivational Quotes in Hindi
101 Best Good morning quotes in Hindi with images
15
नया निवेशक बाजार के उतार-चढ़ाव की
चिंता में डूबा रहता है जबकि बड़ा निवेशक
उतार-चढ़ाव की चिंता से दूर भय मुक्त होता है। ।
16
ब्रोकर आपकी आंख कान बन सकते हैं
जो नियमित बाजार में बने रहते हैं। ।
17
किसी से कर्जा लेकर धन कमाने की आस में
कभी शेयर मार्केट में मत आना
यहां कितनों की जिंदगी तबाह हो चुकी है
समझ जाओ प्यारे, उसे मत दोहराना। ।
Motivational trading quotes in Hindi
रातो रात वही अमीर होते हैं
जो बरसों की मेहनत करते हैं। ।
2
बच गया जो अफवाह से
उसने ही रचा इतिहास है।
3
शेयर मार्केट में कैसा हुआ है
जो पूरे देश की प्यास बुझा सकता है
लेकिन लोग इस कुएं में कूदकर
आत्महत्या कर लेते हैं। ।
4
हमारी संस्कृति में बताया गया है
पैसे का प्रेम बुराई की जड़ होती है
जबकि ऐसा नहीं है पैसे का प्रेम
आपकी सफलता की निशानी होती है।
5
सफल निवेशक बनना है तो
बेहतरीन अवसर की तलाश में रहे
यह अवसर अनेकों बार
आपके पास खुद चलकर आता है। ।
6
शेयर मार्केट का ज्ञान
बांटने से दोगुना हो जाता है।
7
अपने मस्तिष्क की शक्ति से
शेयर मार्केट में आप
सौदों का दोहन कर सकते हैं।
8
शेयर मार्केट में वह व्यक्ति
सबसे ज्यादा सफल माना गया है
जो अपने ज्ञान को चतुराई से बांटता है। ।
9
तुम्हारे पूंजी की सुरक्षा
तुम्हारा सुरक्षित
दिमाग ही कर सकता है। ।
10
शेयर मार्केट को जो लोग आसान राह मानते हैं
उनके लिए यह राह मुश्किल होता है
जो इसे मुस्लिम राह मानते हैं
उनके लिए यह रास्ता आसान हो जाता है। ।
Trading lines and status in Hindi
11
सच्चा निवेशक अपने निवेश में
दीर्घकालिक ब्याज की रकम को देखता है।
जबकि अनाड़ी निवेशक
क्षणिक ब्याज पर ध्यान केंद्रित करता है। ।
12
जो लोग जोखिम से नफरत करते हैं
वह अपना पैसा बैंक को देते हैं
वही जोखिम लेने वाला ज्यादा मुनाफे के साथ
सुरक्षित खेल कर इतिहास रखता है।
13
शेयर मार्केट आपको एक ऐसी संपत्ति का
मालिक बना देता है जो
तकनीकी दृष्टि से किसी और का होता है। ।
14
मेरा पैसा मुझे कितनी जल्दी वापस मिल सकता है
इसकी गणना करने वाले की सफल होते हैं। ।
15
आपके जीवन की सभी समस्याओं का हल
शेयर मार्केट से निकल सकता है
बशर्ते आप प्रशिक्षित हों । ।
16
सलाह मत लेना उनसे जो डरे हुए होते हैं
डरे हुए लोग बाजार को सदैव गलत ही बताते हैं
क्योंकि उन्होंने गलती की थी यह नहीं बताते। ।
17
एक समझदार निदेशक
उस समय सौदा खरीदता है
जब वह लोकप्रिय नहीं होता
क्योंकि उस सौदे के पीछे
निवेशक का ज्ञान काम करता है।
Trading Quotes in hindi with shayari
1
आसमान गिरने वाला है, आसमान गिरने वाला है
कहने वालों का अनुकरण करोगे
तो सदैव हंसी का पात्र ही बनोगे
शेयर मार्केट में अपने निर्णय पर ही डटे रहें। ।
2
यदि आप स्वयं पर काबू नहीं रख सकते
तो अमीर बनने की कोशिश व्यर्थ है। ।
3
आप अपने दिमाग में जो रखते हैं
आप वही बन जाते हैं
बस थोड़ा समय अधिक लग जाता है। ।
4
अमीर बनना चाहते हैं तो
अपने आत्मसम्मान को बढ़ाएं
वित्तीय दबाव को
सहने की शक्ति एकत्र करें। ।
5
जो चतुर निदेशक होते हैं वह
भागा दौड़ी के बाजार में नहीं उतरते
अगर वह एक मौके से चूकते हैं
तो अगले मौके की तलाश में रहते हैं। ।
6
अपने पैसे को कारीगर बनाओ
और उससे काम करवाओ
यही अमीर लोगों का राज है। ।
7
जल्दबाजी के सौदे हमेशा
व्यक्ति को धाराशायी कर जाते हैं। ।
8
पुरानी कहावत है
‘एक जैसे पंख वाले पक्षी एक साथ रहते हैं’
वैसे ही चतुर निवेशक एक साथ रहते हैं। ।
9
शेयर मार्केट का नियम है बड़ा ही प्यारा
जितना भी हो पास पूरा मत लगा देना यारा। ।
10
लोग कई बार पैसे गंवाते हैं,
आफ़ते भी उठाते हैं फिर भी
उनकी इच्छाशक्ति
उन्हें दोबारा उठ खड़ा करती है। ।
Jokes on share market in hindi
1
चला था बुद्धू बनने अमीर
सारा पैसा डूब गया हो गया गरीब। ।
2
चिराग पाने चला गया अलादीन की गुफा में
बह गया मैं तो यारों अफवाहों के तूफाँ में। ।
3
शेयर मार्केट शादी का वह लड्डू है
जो खाता है वह भी पछताता है
जो नहीं खाता वह भी पछताता है।
4
पैसे लेकर बाजार को चल दिया जेंटलमैन
सारे पैसे डूब गए काम ना आया कोई प्लेन ।
5
हाथ में थी थोड़ी खुजली
बन जाऊं शेयर मार्केट का बादशाह
मिल गई थोड़ी सी टिप्स क्या
खुद समझ बैठा शहंशाह। ।
यह भी पढ़ें
Good night Hindi quotes for any purpose
Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning
निष्कर्ष
शेयर मार्केट वास्तव में लाजवाब है, जहां आप अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त धन कमा सकते हैं। इसे एक ऐसा कुआं माना गया है जो पूरे दुनिया की प्यास बुझाने का सामर्थ्य रखता है।
किंतु यहां कुछ लोग अंधाधुन पैसों का दोहन करने के उद्देश्य से आते है, जिनमें ज्ञान और अनुभव की कमी होती है। ऐसे लोग इस कुएं में गिर कर अपनी आत्महत्या कर लेते हैं। अर्थात अपना संपूर्ण पूंजी इस में डूबा देते हैं। ऐसे अनेकों उदाहरण देखने को मिले हैं, जिन्होंने अफवाहों पर ध्यान देते हुए अपना सारा धन शेयर बाजार में लगा दिया। फिर उनका धन वहां से कभी लौट कर नहीं आया।
इस धन के साथ केवल उनका परिश्रम ही नहीं बल्कि जीवन की वह सारी उम्मीदें धराशायी हो जाती है, जो उस पैसों से जुड़ी होती है।
अतः यहां एक सफल निवेशक बनने की सबसे सरल और सीधी तरकीब यही है कि आप शेयर मार्केट में निवेश करने से पूर्व अपनी शिक्षा पर निवेश करें। आपकी शिक्षा ही इस मार्केट से आपको इतना धन कमा कर देगी कि आप उस धन को कभी जीवन में सोच नहीं सकते।
आशा है उपरोक्त लेख आपको पसंद आया हो अपने विचार, सुझाव कमेंट बॉक्स में लिखें हमें आपके विचारों की सचिव प्रतीक्षा रहती है।
These were some really inspirational stock market Quotes
Thanks, Rahul
It is good to know that you loved these trading Quotes. You can tell us what other topics you have in mind for quotes.
Thanks For Sharing quotes and jokes on trading in hindi
You are most welcome Krishna.
We will keep adding more Quotes about trading, share market, and investments in Hindi here.
रिस्क है तो इश्क है सर जी