Success Quotes In Hindi ( सफलता के लिए सुविचार )

सफलता व्यक्ति के इच्छाशक्ति और पुरुषार्थ पर निर्भर करता है। जिस व्यक्ति में पुरुषार्थ तथा एक शक्ति की कमी होती है , वह सफलता से सदैव वंचित रहता है। ईश्वर भी उसी की सहायता करता है जो कर्मशील हो कुछ विशेष करने की ललक हो। सफल व्यक्ति सदैव अपने लक्ष्य पर दृष्टि टिकाए रहता है , चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो वह उन परिस्थितियों के चंगुल में नहीं फंसता। अपने लक्ष्य तक पहुंचने की डोरी को सदैव थामें रहता है , ऐसा व्यक्ति ही जीवन में आदर्श स्थापित करता है जो समाज में पूजनीय बन जाता है।

यह लेख सफलता को प्राप्त करने लक्ष्य की प्राप्ति तथा अपने उद्देश्य तथा मनोरथों को पूर्ण करने के लिए प्रेरित करने वाला है। इस लेख को पढ़कर आप जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को ग्रहण कर सकते हैं और भविष्य में निर्धारित किए गए लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

सफलता के लिए सुविचार हिंदी में

1.

यदि अपने चुने हुए मार्ग पर चलने का आपमें साहस है

कठिनाई को सहन करने की इच्छा शक्ति है

तो आपकी सफलता निश्चित है। ।

2.

आसमान छूने में क्या कामयाबी है जनाब

कामयाबी तो उसमें है

जो आसमान छू ले और पैर जमीन पर टिकाए रखे। ।

3.

इंसान की हिम्मत ही उसके सफलता में

एकमात्र सहारा होती है।

इसलिए व्यक्ति को हार नहीं माननी चाहिए

नदी भी पहाड़ से निकलकर

समुद्र का रास्ता नहीं पूछा करती। ।

यह भी पढ़ें-

Hindi Inspirational quotes for everyone

Motivational Hindi quotes for students to get success

4.

किन-किन लोगों को अपने सही होने का प्रमाण देते रहोगे

बेहतर तो यह रहेगा जो तुम्हें अच्छा लगे उससे मिलते रहो। ।

5.

जो बीत गया उसे भूल जाओ पीछे मुड़कर देखना व्यर्थ है

क्योंकि पीछे देखने के चक्कर में

जो आगे मिलने वाला है वह भी हाथ से निकल जाएगा। ।

6.

आटे की चक्की में दो पाट होता है , एक स्थिर दूसरा गतिमान

दोनों के मिश्रित व्यवहार से लाभ होता है

इसी प्रकार व्यक्ति के भीतर भी दो पाट हैं मन तथा शरीर

मन स्थिर और शरीर गतिमान रहे तो

व्यक्ति की सफलता का लाभ अवश्य मिल सकता है। ।

7.

Hindi quotes full of motivation for fast success in life

Mother quotes in hindi

जीवन की परीक्षा में वही लोग असफल होते हैं

जो दूसरों की नकल हो करते हैं

उन्हें मालूम होना चाहिए

सभी के जीवन का प्रश्न अलग-अलग होता है। ।

8.

वृक्ष के नीचे टूटी हुई भगवान की मूर्तियों को

देखकर समझ आया

परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो

खुद से कभी नहीं टूटना चाहिए

वरना टूटने पर लोग भगवान को निकाल देते हैं

फिर मनुष्य की क्या बिसात। ।

यह भी पढ़ें

Attitude quotes, status, shayari

15 Great Hindi quotes on life for success

Best Success Quotes In Hindi

9

श्रद्धा से ज्ञान, नम्रता से मान

और योग्यता से स्थान मिलता है

तीनों की प्राप्ति से मनुष्य को

हर जगह सम्मान मिलता है। ।

मनुष्य की सफलता में उसके मान सम्मान में ज्ञान का अहम योगदान होता है। ज्ञान से श्रद्धा नम्रता और मान यह सभी प्राप्त होता है ज्ञान ही सम्मान दिलाता है।

10

मनुष्य तो गलतियों का पुतला है

जो गलती सुधार कर आगे कदम बढ़ाता है

वह निश्चित ही सफलता को प्राप्त करता है। ।

मनुष्य सदैव गलती करता है यह उसकी फितरत है , किंतु सच्चा मनुष्य गलतियों से सीख लेता है और अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करता है।

11 

विश्वास यह नहीं कि लोग आपको कितना पसंद करते हैं

विश्वास यह है की लोग आपको

पसंद करें या ना करें फिर भी आप खुद में समृद्ध हैं। ।

जिस व्यक्ति को स्वयं पर विश्वास होता है वह फिर दुनिया भर के लोगों की परवाह नहीं करता। चाहे कोई उसे पसंद करे अथवा ना करें लेकिन वह अपने लक्ष्य की ओर सदैव अग्रसर रहता है।

Good night Hindi quotes for any purpose

12 

भाग्य उसी का बदलता है ,

जो बांहें चढ़ाकर कंधों को कष्ट देता है

परिश्रम सफलता की जननी है

देने को दान , लेने को ज्ञान

त्यागने को झूठा मान श्रेष्ठ है। ।

जो व्यक्ति परिश्रमी होता है सदैव कार्य करने को तत्पर रहता है वह व्यक्ति जीवन में सदैव सफलता को प्राप्त करता है।

13 

निष्क्रियता से संदेह तथा संशय की उत्पत्ति होती है

क्रियाशीलता से विश्वास तथा साहस का सृजन

पौरुष अपना साथ है तो फिर किस बात का भय

निकल बाहर पिंजरे से और रच नया इतिहास। ।

निष्क्रियता मुर्दों की निशानी है यह मनुष्य में रहते हुए उसे मुर्दे के समान बना देता है। जबकि क्रियाशील व्यक्ति अपने पुरुषार्थ से अपना लक्ष्य प्राप्त करता है और एक नया इतिहास लिखता है।

14 

सुख एक आभास है जिसे हर कोई ढूंढ रहा है

दुख एक अनुभव है जो सभी के पास है

जिंदगी में फिर भी कामयाब

वह व्यक्ति है जिसे खुद पर विश्वास है। ।

सुख की प्राप्ति के लिए सभी लोग लालायित रहते हैं , किंतु वह स्वयं पर विश्वास नहीं करते। जिसके कारण उन्हें सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती।

15 

असफलता एक वृक्ष को काटने के समान है

जो चंद मिनटों में हो जाता है

किंतु सफलता वृक्ष को फलदार बनाने के समान है

जिसमें रोज की मेहनत और वर्षों की तपस्या छुपी होती है। ।

16

बहस कर किसी को जीतने से बेहतर

मौन रहकर पराजित करें क्योंकि

जो सदा बहस करता है

वह आपके मौन को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। ।

यह भी पढ़ें

सुप्रभात सुविचार

योग पर सर्वश्रेठ सुविचार

Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning

Motivational Success Quotes In Hindi with Shayari

17

कभी सफलता कभी असफलता यह सब जीवन के अंग हैं

निखरता है व्यक्ति विपत्तियों में ही तब कर्म होते अच्छे हैं

सुनने – सुनाने की बातों को रख किनारे

कद कर ले तू इतना ऊंचा

जिसे देख लोग कहे वाह तू ही है सबसे सच्चा। ।

18

संदेह कठिनाइयों का पहाड़ बना देता है

जबकि विश्वास उस पहाड़ को तराश कर मार्ग

विश्वास की डोरी थाम कर चलिए

सफलता मिल ही जाएगी राह में। ।

19

गलती हर कोई करता है , यह मनुष्य का स्वभाव है

लेकिन जो गलतियों से सीखता है

वह सफल और जो डरता है वह असफल होता है। ।

20

बुजुर्गों के द्वारा दिया गया ज्ञान

बुरा मानने के लिए नहीं बल्कि

बुराई से बचाने के लिए होता है

यही सफलता का मुख्य मार्ग है। ।

Best Suvichar in Hindi

Best Anmol vachan in Hindi

21

बुराई वो लोग ही करते हैं

जो बराबरी नहीं कर सकते। ।

22

बाद के पछतावा से अच्छा है

आज ही कुछ संघर्ष कर लिया जाए

शायद कल पछताना न पड़े। ।

23

संकट की घड़ी में एक मात्र उम्मीद सहारा देती है

जिस व्यक्ति के पास कार्य करने का पुरुषार्थ है

उम्मीद भी उसी के पास होती है

और वह निश्चित सफल होता है। ।

कहते हैं उम्मीद पर दुनिया कायम है , उम्मीद वह व्यक्ति ही कर सकता है जिसमें सफलता पाने की ललक हो , कुछ कर गुजरने का पुरुषार्थ हो सामर्थ हो। ऐसा व्यक्ति ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सफलता पाता है।

Top Success Quotes In Hindi (सफलता के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविचार)

24 

चमकने के लिए धैर्य की आवश्यकता होती है

सूर्य भी धीरे धीरे ही चमकता है

यही प्रकृति का नियम है

धैर्य और तपस्या से मनुष्य

स्वयं को चमका सकता है। ।

व्यक्ति की सफलता एकाएक नहीं होती उसके लिए धैर्य तथा तपस्या की आवश्यकता होती है। सूर्य भी पूर्ण रूप से तभी चमकता है जब वह धीरे-धीरे अपने किरणों का विस्तार करता है।

Thoughts in Hindi with images

35 Best Motivational Quotes in Hindi

25 

कभी भी जीवन में तुम्हें हार का अनुभव मिले

तो घबराना नही ,  पुनः आरंभ करना

क्योंकि इस बार का आरंभ

शून्य से नहीं अनुभव से होना है। ।

26.

जिस व्यक्ति में स्वयं के मार्ग को चुनने की क्षमता और कठिनाइयों को सहन करने की शक्ति होती है।

वह व्यक्ति निश्चित ही सफलता को प्राप्त करता है।

कितनी ही बाधाएं उसके मार्ग में आए उन्हें चुनौती मानकर

उसका सामना करता है और उन पर विजय प्राप्त करता है।

27.

सबसे सफल और कामयाब इंसान वह है

जो आसमान को छूते हुए भी

अपने पैर अपना अस्तित्व जमीन पर टिकाए रखता है।

उस व्यक्ति से सफल कोई दूसरा नहीं हो सकता।

28.

इंसान की सफलता में उसकी हिम्मत मुख्य रूप से कार्य करती है।

जिसके पास हिम्मत है वही सफलता प्राप्त करता है।

नदियां भी पहाड़ों से निकलकर समुद्र के लिए स्वयं मार्ग बनाती है।

21 Bhai dooj Quotes, wishes, Shayari with images

21 Dhanteras quotes, wishes, status in Hindi

101 Best Good morning quotes in Hindi with images

Trading quotes in hindi

29.

स्वयं को सही साबित करने में अपना समय

व्यर्थ नहीं करना चाहिए

अगर आप स्वयं से बेहतर हैं

तो आप और बेहतर बनकर कार्य कीजिए।

लोग तो भगवान को भी दोषी बना देते हैं।

30.

बुराई करने वाला व्यक्ति वही होता है

जो आप की बराबरी तथा

आपके समकक्ष नहीं होता।

वह ईर्ष्या के कारण आपकी बुराई करने लगता है

ऐसे व्यक्तियों पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए।

31.

जो लोग पुरानी बातों के पीछे सदैव

सोच विचार करते रहते हैं

वह भविष्य में मिलने वाली

सफलता से चूक जाते हैं।

32.

जीवन की चुनौतियां प्रत्येक

व्यक्ति की अलग-अलग होती है

किंतु सभी लोग एक दूसरे की नकल करते हैं

यही असफलता का मूल कारण है।

33.

परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो

जो व्यक्ति नहीं टूटता है

वही अपने सभी कार्य सुफल बनाता है।

वरना टूटे हुए भगवान की मूर्तियों को भी

व्यक्ति अपने जीवन में स्थान नहीं देता।

यह भी पढ़ें

Independence Day Quotes

Raksha Bandhan Quotes in Hindi

35 Janmashtami quotes, wishes, status in Hindi with images

छठ पूजा हिंदी कोट्स

Happy New Year Quotes

Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi

51 Diwali quotes, wishes, shayari, in Hindi with images

Tulsi vivah quotes and wishes in hindi

Ganesh chaturthi Wishes, Quotes and Shubhkamnaye

Vishwakarma puja quotes in hindi 

Navratri Quotes, wishes, status in Hindi with images

Holi Quotes, wishes, status in Hindi

रामनवमी कोट्स ( ram navami quotes in Hindi 2021 )

Happy sawan Quotes in Hindi

Hartalika teej quotes, wishes and status in hindi

Kargil Vijay Diwas quotes

Vijay Diwas quotes in hindi

Hindi Diwas quotes

Teacher Day Hindi Quotes

Govardhan Puja Quotes and wishes in Hindi

Karwa chauth quotes in hindi

निष्कर्ष

सफलता उन्हीं कर्मशील व्यक्तियों को प्राप्त होती है, जो अपने कर्मों में सदैव संलग्न रहते हैं। यह एक ऐसा क्षण होता है जिसमें पूरे जीवन का आनंद समाहित होता है। इसका स्वाद वह व्यक्ति ही महसूस कर सकता है जिसने अपने जीवन में कठिन परिश्रम किया हो। आप भी अपने जीवन में सफल होने के लिए निरंतर परिश्रम करते रहे आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। कर्म करने वाले व्यक्ति को सफलता मिलने में देरी जरूर हो सकती है, किंतु विफलता उसके पास अधिक समय तक नहीं रह सकती।

गीता में भी भगवान श्री कृष्ण ने कर्म करने का उपदेश दिया है। व्यक्ति जीवन लेता है तो वह कर्म करता है।

अच्छे या बुरे कर्म दोनों प्रकार के होते हैं।  अच्छे कर्म आपको बेहतरीन जीवन प्रदान करते हैं, वही बुरे कर्म आपके जीवन के उद्देश्यों को तबाह कर देते हैं। अतः आप अच्छे कर्म करें, सकारात्मक विचार रखें, अपने परिवार तथा देश के हित के लिए सदैव तत्पर रहें, इस उद्देश्य से किया गया कार्य सुफ़ल होता है। अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखें, हमें आपके विचारों को प्रेषित करने में प्रसन्नता होगी। आपके विचारों को हमारे पाठक भी पढ़ते हैं।

Sharing is caring

1 thought on “Success Quotes In Hindi ( सफलता के लिए सुविचार )”

Leave a Comment