Hindi paheli with answers, images and video | हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित

Today you will read Hindi paheli with the answer written just below it. We have taken all care to not make any mistake but if you find any then do tell us.

अगर अपने दिमाग को मजबूत करना चाहते है तो पहेलियाँ आपकी मदद कर सकती हैं। शोध में पाया गया है की जितना हम अपना दिमाग पहेली सुलझाने में लगाते हैं उससे उतनी हमारी दिमागी क्षमता बढ़ती है।

आज हिंदी विभाग आपके लिए लेकर आये हैं मजेदार ज्ञानवर्धक पहेलियाँ जो आपके दिमाग से अच्छा कसरत करवाएंगी ।

 

Best collection of Hindi paheli with answers

 

Best hindi paheli with answer
Best hindi paheli with answer

1. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं 

भूख लगे तो खा सकते हैं 

और अगर ठण्ड लगे तो उसे जला भी सकते हैं 

बोलो क्या है वो ?

उत्तर  नारियल ( नारियल ही एक ऐसा फल है जिसे पी सकते है , खा सकते है , और उसके अवशेषों को जला भी सकते है )

 

 

2. वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है 

वह उजाले में तो नजर आती है 

परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती 

बोलो क्या है वो  ?

उत्तर  परछाई ( उजाला शरीर से टकराकर परछाई बनती है इसलिए यह अँधेरे में नज़र नहीं आती )

 

 

3. कमर बांधे घर में रहती

सुबह-शाम जरूरत है पड़ती

बताओ क्या ? 

उत्तर   – झाड़ू ( झाड़ू को बंधन बांधकर रखा जाता है और सुबह शाम सफाई के काम आती है )

 

4. वह कौन सा मुख है जो

सुबह से लेकर शाम तक

आसमान की ओर देखता रहता है।

उत्तर  – सूरजमुखी ( यहाँ मुख फूल से जुड़ा है इस फूल का केंद्र ऊपर आसमान की और होता है ,और यह फूल सूरजमुखी के नाम से जाना जाता है। )

 

Paheliya with answers and images
Paheli in hindi with answers and images

5. एक फूल यहां खिला , एक खिला कोलकाता
अजब अजूबा हमने देखा , पत्ते के ऊपर पत्ता।

उत्तर  – फूलगोभी ( फूल गोभी ही जो पुरे देश में उगाया जाता है जिसके फूल पर पत्तों की परत चढ़ी होती है )

 

6. ऐसी क्या चीज है जो आदमी के लिए नुकसानदेह है
किंतु लोग फिर भी उसे पी जाते हैं। 

उत्तर  – गुस्सा ( गुस्सा व्यक्ति के लिए प्राण घातक होता है किन्तु फिर भी लोग उसे पीकर रह जाते है )

 

Hindi Paheli questions and answers game 

 

7. दो अंगुल की है सड़क

उस पर रेल चले बेधड़क

लोगों के हैं काम आती

समय पड़े तो खाक बनाती। 

 

उत्तर  – माचिस ( माचिस के दोनों और ऊँगली बराबर सड़क की आकृति होती है उसपर तिल्ली रेलगाड़ी की तरह चलती है इसका काम चूल्हा जलने का है समय पड़ने पर यह बड़े आग में भी बदल जाती है )

 

8. 

Riddles with answers
Hindi riddles with answers

 

सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं
सुरेश
रमेश
गणेश
चौथे का नाम बताइए ?

उत्तर –  चौथे का नाम सर्वेश है। क्योंकि सर्वेश के पिता के पुत्रों की बात हो रही है जिसमें से सर्वेश एक है।

 

Hindi paheli video

 

9. फल नहीं पर फल कहाउ , नमक मिर्ची के संग सुहाउ
खाने वाले की सेहत बढ़ाउ ,सीता मैया की याद दिलाउ। 

 

उत्तर – सीताफल ( यह एक सब्जी है जो राम की भार्या सीता के नाम से जुड़ा है )

 

10. ऐसी क्या चीज है जो जागे रहने पर ऊपर रहती है
सो जाने पर गिर जाती है।

उत्तर – पलकें ( पलकें जागे रहने की अवस्था में ऊपर रहती है जिसके कारण व्यक्ति को आँखों से दिखाई देती है सोने के समय यह निचे आजाती है जिसके कारण ऑंखें ढक जाती है )

 

11. जा जोड़े तो जापान अमीरों के लिए है यह शान
बनारसी है इसकी पहचान दावतो में बढ़ती इसकी मान।

 

उत्तर – पान ( पान का नाम सुनते ही बनारस का ध्यान आता है जहाँ के पान बेहद ही प्रसिद्ध है इसकी चर्चा विदेशो में भी है , आज यह अमीरो का शान बन गया है पार्टी में या शुभ कार्य में पान का बीड़ा देना मंगल का कार्य समझा जाता है। शादी में भी देखे तो रश्म में दूल्हे को पान का बीड़ा खिलाया जाता है। )

 

मजेदार हिंदी पहेलियाँ जो आपको दिमाग लगाने पर मजबूर कर देंगी

वर्तमान समय में लोग मानसिक तौर पर कमजोर होते जा रहे हैं , जिसका एकमात्र कारण बढ़ते संचार साधन है। आज संचार साधन इतने सुलभ हो गए हैं की लोगों के पास इतना समय ही नहीं है कि किसी भी समस्या का हल अपने मस्तिष्क का प्रयोग करते हुए ढूंढें।

किसी भी समस्या का हल आज अधिक से अधिक ऑनलाइन तथा संचार के माध्यम से मिल जाता है , जिसके कारण व्यक्ति मानसिक तौर पर कमजोर और पिछड़ता जा रहा है।

कुछ समय पूर्व तक बच्चे अथवा मनुष्य मानसिक तौर पर इतने मजबूत हुआ करते थे क्योकि सभी समस्या अथवा प्रश्नों का हल झटपट अपने दिमागी तौर पर दे दिया करते थे , क्योंकि वह अपने परिवार के साथ बैठकर दिमागी कसरत किया करते थे। जैसे पहेलियों के रूप में , गणना के रूप में आदि अनेक माध्यमों से वह अपने दिमागी कसरत किया करते थे।

आज हम उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए यहां पहेलियों के रूप में दिमागी कसरत करने जा रहे हैं.

 

12. दिखता नहीं पर पहना है
यह नारी का गहना है

 

उत्तर  – लज्जा ( लज्जा को नारी का शृंगार माना जाता है )

 

13. बिना चूल्हे के खीर बनी
ना मीठी ना नमकीन
थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौकीन

 

उत्तर  – चूना ( खैनी बनाने वाले चुने का प्रयोग हल्का पानी के साथ करते है जैसे खीर हो उसको खैनी के साथ मिलाकर कहते है )

 

Hindi paheli for kids with answer

 

14. डिब्बा देखा एक निराला ना ढकना न ताला
न पेंदा नाही कोना बंद है उसमें चांदी सोना। 

उत्तर – अंडा ( अंडे की आकृति इस प्रकार की होती है जिसका कोई आधार नहीं होता उसपर ढक्कन या कोई ताला नहीं होता जब उसे उबाले या तोड़े तो दो रंग के द्रव्य निकलते है जिसका एक रंग पीला सोने के समान तो दूसरा रंग चांदी के समान प्रतीत होता है। )

 

Hindi paheliyan with answer
Hindi paheli with answer in image

 

15. ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है
किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती। 

उत्तर   उपनाम / सरनेम ( विवाह के उपरांत महिला का उपनाम पति के अपना से जुड़ जाता है जैसे पति का उपनाम शर्मा है तो पत्नी भी शर्मा उपनाम का प्रयोग करेगी )

Best Hindi Paheliyan for strong brain 

More Hindi puzzles and Hindi Paheli coming down below for you. Some of the riddles are easy while some of them are difficult.

16. ऐसी क्या चीज है जिसे आप दिन भर,

उठाते और रखते हैं

इसके बिना आप कहीं जा नहीं सकते। 

 

उत्तर – कदम ( कदमो के बिना एक स्वस्थ व्यक्ति कही आ – जा नहीं सकता और आगे बढ़ने के लिए कदमो को उठाकर आगे – आगे रखना पड़ता है जिसके कारण व्यक्ति आगे की दिशा में बढ़ता जाता है।इसे व्यक्ति दिनभर उठाता और रखता है )

 

 

17. ऐसी क्या चीज है जो जून में होती है दिसंबर में नहीं

आग में होती है लेकिन पानी में नहीं। 

 

उत्तर – गर्मी ( भारतीय मौसम को देखा जाये तो ज्ञात होगा की जून में अधिक गर्मी होती है , दिसंबर में सर्दी। आग में को जून से जोड़े और पानी को दिसंबर से तो पाएंगे गर्मी की समानता आग और जून से मिलती है। )

 

18. हरी थी मन भरी थी लाख मोती जड़ी थी
राजाजी के बाग में दुशाला ओढ़े खड़ी थी

उत्तर  –  भुट्टा ( भुट्टे के खेत को आपने देखा होगा तो मालूम होगा भुट्टा किस प्रकार एक स्त्री की भांति प्रतीत होती है जैसे कोई स्त्री शर्दी में दुशाला ओढ़कर खड़ी होती है )

 

19. 

Hindi puzzles with answer
Hindi puzzles with answer

उत्तर – भुट्टा ( भुट्टा कभी देखे तो पाएंगे ऊपरी सिरे में बाल बहुतायत मात्रा में होता है ,उसके अंदर मोती के समान दाने जो नारी के समान प्रतीत होता है।  जिसको खाने के लिए लोग उसके दाने अलग कर देते है , अर्थात नंगा करना मानवीय अलंकार से जोड़ा गया यही यानि मानव रूप में तुलना की गई है  )

 

20. काली हूं पर कोयल नहीं
लंबी हूं पर डंडी नहीं
डोर नहीं पर बांधी जाती
मैया मेरा नाम बताती। 

उत्तर – चोटी ( स्त्रियों के बाल लम्बे काले और घने होते है जो रस्सी के आकर के होते है किन्तु रस्सी नहीं होती जिसको सब चोटी के नाम से जानते है )

 

Bujho to jaane hindi paheliyan

 

21.

ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से
आंखें बंद हो जाती है।

 

उत्तर – रोशनी ( सामन्य आचरण की बात है जब प्रकाश अचानक आँखों के सामने आ जाती है तो अविलम्भ आँखे बंद हो जाती है। )

 

22.

हरी झंडी लाल कमान
तोबा तोबा करे इंसान।

उत्तर – मिर्ची ( मिर्ची को आपने देखा होगा जिसकी डंडी लाल रंग की होती है और मिर्ची हरे रंग की इसको खाते ही लोग परेशान हो जाते है जिसके कारण लोग इसको सीधे तौर पर खाने से बचते है )

 

23.

हाथ आए तो सौ – सौ काटे
जब थके तो पत्थर चाटे। 

उत्तर – चाकू ( इसका प्रयोग आम जीवन में अधिक से अधिक होता है , किसी भी चीज को काटना हो तो चाकू की बात सामने आती है ,और घिस जाने पर पत्थर से रगर कर धार चढ़ाई जाती है )

 

24.

एक माता के 2 पुत्र
दोनों महान अलग प्रकृत
भाई भाई से अलग
एक ठंडा दूसरा आग

उत्तर – चंद्रमा , सूरज ( एक ही प्रकृति के यह संतान है किन्तु दोनों का स्वभाव एक दूसरे के विपरीत है एक गर्म स्वभाव का तो दूसरा शीतल स्वभाव का )

 

25. 

ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है
लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता

 

उत्तर – भरोसा ( भरोसा एक ऐसी अनमोल चीज है जिसे हासिल करने में लोगों को वर्षों तक लग जाता है किन्तु टूटने में बस एक क्षण लगता है , इसलिए व्यक्ति को भरोसा कभी टूटने नहीं देना चाहिए।

 

बूझो तो जाने पहेलियाँ हिंदी में

 

नाक पर चढ़कर कान पकड़कर
लोगों को है पढ़ाती। 

उत्तर  – चश्मा ( चश्मा आपने देखा होगा जो व्यक्ति के नाक पर टिकता है उसके दो डंडी हाथ के रूप में कान को पकडे रहता है। )

 

ऐसा कौन सा फल है जिसे खाते भी

हैं और पीते भी हैं और जलाते भी है।

 

उत्तर – नारियल ( नारियल से सामान्य तौर पर तीन प्रकार की सामग्री मिलती है द्रव्य , फल ,और बहरी भाग जलावन के रूप में। )

 

एक जलते हुए घर के पास दो आदमी आग बुझा रहे थे
वहां से गुजरने वाले एक व्यक्ति ने उन दोनों को
पीछे घसीट दिया लेकिन फिर भी उसे जेल हो गई
कारण बताओ

 

उत्तर – क्योंकि वह दोनों आग बुझाने वाले कर्मचारी थे तीसरा व्यक्ति जो सड़क से जा रहा था उसने दोनों को पीछे खींचा और आग बुझाने में बाधा पँहुचाई )

 

कोई ऐसा गाना बताइए
जिसे दुनिया गाती है।

उत्तर – हैप्पी बर्थडे टू यू ( यह गीत है जो पूरी दुनिया जाती है यह आप सभी भी जानते है )

 

बेस्ट हिंदी पहेलियाँ मजबूत दिमाग के लिए

 

ऐसी क्या चीज है जो सबके पास होती है
किंतु किसी के पास कम तो किसी के पास ज्यादा
जिसके पास ज्यादा होता है उसे बुद्धिमान कहते हैं

उत्तर – टैलेंट , कला ( दिमाग , कला  सबके पास है एक पागल व्यक्ति से लेकर वैज्ञानिक तक किन्तु यही फर्क है जो दोनों को अलग बनता है पागल के पास दिमाग , कला कम मात्रा में होता है और वैज्ञानिक के पास अधिक मात्रा में )

 

ऐसी कौन सी चीज है जिसे
व्यक्ति अपनी मां – बहन और अन्य औरतों की
टूटते हुए देख सकता है किंतु अपनी पत्नी की नहीं। 

उत्तर – चूड़ियां ( चूड़ी का टूटना भारतीय परम्परा में अपसगुन मन जाता है जब कोई भी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसकी व्याहता के श्रृंगार को हटाया जाता है ,और चूड़ी को तोड़ा जाता है। यह प्रक्रिया आदमी दूसरी महिला का तो देखा सकता है किन्तु अपनी महिला/पत्नी की नहीं )

 

हरे हरे से है दिखे पक्के हो या कच्चे
भीतर से यह लाल मलाई जैसे ठंडे मीठे लच्छे।

उत्तर – तरबूज ( तरबूज गर्मी के मौसम में अधिक मात्रा में बाजार में उपलब्ध होते है जिसे , लोग अति चाव से खाते है। आपने देखा होगा कि तरबूज के ऊपरी भाग पर हरी परत होती ही उसे काटने पर देखेंगे तो पाएंगे भीतरी भाग लाल होगी जो मलाई के रूप में फल को खाया , तथा जूस के रूप में ग्रहण किया जाता है )

दो अक्षर का नाम है
रहता हरदम जुखाम है
कागज मेरा रुमाल है
बताओ मेरा क्या नाम है। 

उत्तर पेन – ( पेन दो शब्दों से बना है इसकी स्याही हमेशा लिखने को तैयार रहती है। कागज पर लिखकर अर्थात पोंछने  के कारण इसकी स्याही खत्म होती है अर्थात कागज रुमाल का कार्य करती है। )

 

ऐसी सब्जी का नाम बताओ
जिसका पहला अक्षर काट दिया जाए तो
बेशकीमती आभूषण बने
अंतिम अक्षर काट दिया जाए तो
मीठा व्यंजन बने और
अगर पहला और आखरी अक्षर
काट दिया जाए तो एक युवती का नाम बने। । 

उत्तर – KHEERA – ( खीरे की गिनती सब्जी में की जाती है जिसका अंग्रेजी पहला अक्षर K हटाया जाए तो HEERA जो बेशकीमती आभूषण में बेशुमार है बनता है , आखरी अक्षर A हटा दिया जाए तो खीर जो स्वादिष्ट व्यंजन है तैयार होता है और प्रथम K तथा आखरी A हटा दिया जाए तो फिर महिला का नाम HEER बनता है )

 

ऐसी क्या चीज है जिसके पास
चेहरा है दो हाथ है मगर टांगे नहीं है। । 

उत्तर –  घड़ी  ( घड़ी का चेहरा अर्थात ऊपरी भाग दो हाथ यानी कि उसकी सुइयां किंतु वह एक पिन के सहारे गोल घूमती रहती है उसके पैर नहीं होते। )

 

हरी है उसकी काया
लाल मकान में
काला शैतान समाया। । 

उत्तर – तरबूज ( तरबूज बाहर से हरा प्रतीत होता है जो उसकी काया समझा जाता है उसके भीतर लाल परत जिसे हम खाते हैं उसको घर माने और बीज को व्यक्ति नहीं खाता है उसे निकाल कर फेंक दिया जाता है जो शैतान के समान है )

 

Latest interesting Hindi paheli

 

बरगद के वृक्ष के नीचे चार लोग बैठे हैं
लंगड़ा
बहरा
अंधा
लुल्ला

पेड़ से आम गिरने पर सबसे पहले कौन उठाएगा। 

उत्तर – कोई नहीं  ( गौर करने वाली बात यह है कि उपरोक्त चारों व्यक्ति बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हैं। और बरगद में इस प्रकार का कोई फल नहीं होता तो आम बरगद के पेड़ से कैसे गिरेगा। )

 

 

एक इलेक्ट्रिक विद्युत चालित रेल इंजन
पूर्व की दिशा से पश्चिम की ओर 80 किलोमीटर
प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है
हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है
रेल इंजन का धुंआ किस दिशा में जाएगा ?

उत्तर  – किसी दिशा में नहीं ( यहां ध्यान देने वाली बात है कि उपरोक्त विद्युत चालित रेल इंजन की बात कही गई है। बिजली से चलने वाली रेल इंजन में धुआं नहीं होता। धुंआ कोयले से चलने वाली रेल इंजन से उत्पन्न होती है , विद्युत चालित इंजन से नहीं। )

 

Difficult Hindi paheli collection for everyone

These are some of the difficult Hindi paheli which you will read below. Try to answer them your own.

अगर आपके सामने आपकी बहन
निर्वस्त्र रूप में सामने आ जाए
तो आप क्या करेंगे ?

उत्तर – गोदी ले लेंगे ( क्योंकि जो बहन सामने आई होगी वह बेहद ही छोटी और नासमझ होगी। (यह प्रश्न उच्च श्रेणी के परीक्षाओं में पूछा गया था इसलिए इस प्रश्न को यहां लिखा गया है))

 

 

100 मैं से 10 को कितनी बार काट सकते हैं ? 

उत्तर  –  सिर्फ एक बार ( क्योंकि 100 में से 10 घटाने पर 0 रह जाता है इसलिए 10 को दोबारा नहीं काट सकते)

 

ना किसी से प्रेम ना किसी से बैर
फिर भी लोग लेते मेरी रोज खैर
सबके गानों की रौनक है बढ़ती
फिर भी मुझ पर थप्पड़ पड़ती। 

उत्तर –  ढोलक ( ढोलक को आपने देखा होगा दोनों और से उस पर लोग हाथों से पीटते हुए संगीत बनाते हैं। जबकि ढोलक का किसी से ना डर होता है , और ना ही प्रेम। जबकि वह सब के संगीत ओं में मधुरता लाता है , फिर भी उसकी पिटाई होती है। )

 

बिन पैरों के चलती जाती
सबको यह समय बताती। । 

 

उत्तर – घड़ी ( घड़ी का काम लोगों को समय बताना है , इसके कोई पैर नहीं होते किंतु फिर भी यह बिना किसी के रोके – टोके अनवरत चलती रहती है। )

 

ऐसी क्या चीज है जो
बांटने पर बढ़ती जाती है।

उत्तर – ज्ञान ( ज्ञान ऐसी चीज है जो व्यक्ति जितना बांटता है उतना ही बढ़ता जाता है क्योंकि इसके माध्यम से व्यक्ति का पुनर अभ्यास अथवा पुनर स्मरण संभव है। )

 

ऐसे वाहन का नाम बताइए
जिसका नाम आगे पीछे करने पर भी
अर्थ में कोई भिन्नता नहीं होती। 

उत्तर –  जहाज

 

कुछ शब्द

आशा है आपको यह सभी पहेलियां पसंद आई होंगी और आपका मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग की कसरत भी हुई होगी। आप अपनी राय हम तक नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पहुंचा सकते हैं और इस पोस्ट में क्या कमी लगी या क्या अच्छा लगा वह भी हमें सूचित कर सकते हैं।

अगर आप अपनी कोई खुद की पहेली यहां पर जोड़ना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिख कर डाल सकते हैं। पसंद आने पर उन पहेलियों को यहां पर जोड़ दिया जाएगा।

Read more posts

अगर आप प्रेरणादायक कहानियां पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेखों को पढ़ सकते हैं। जहां पर आपको कहानियों का संग्रह मिलेगा।

Motivational story in hindi for students

3 Best Story In Hindi For kids With Moral Values

7 Hindi short stories with moral for kids

Hindi panchatantra stories best collection at one place

5 Famous Kahaniya In Hindi With Morals

3 majedar bhoot ki kahani hindi mai

Hindi funny story for everyone haasya kahani

Months name in hindi with festivals

Name of week days in hindi

Human body parts name in hindi

Animals name in hindi and english

 

Follow us here

आप हमें नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं और अब नहीं बात हम तक पहुंचा सकते हैं।

facebook page hindi vibhag

YouTUBE

 

Sharing is caring

42 thoughts on “Hindi paheli with answers, images and video | हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित”

  1. Very good collection of paheli. I am glad that your website covered this great topic. The answer you have written with explanation is just amazing.

    Reply
    • Thanks Monica.
      We have covered this topic of Hindi riddles because of the high interest of students.
      We are happy that you loved our content.
      Take a moment to share it with your friends and family.
      Keep visiting for more such posts.

      Reply
    • आपके लेखक की तारीफ करनी पड़ेगी जो इन्होंने इतना अच्छा पोस्ट लिखा है. यहां पर आसान से आसान और मुश्किल से मुश्किल पहेलियां मौजूद है जिन्हें पढ़कर काफी मजा आया.

      Reply
  2. I like your collection. it’s really awesome. The best part I liked is that it has answers as well.
    Thank you so much

    Reply
  3. All the puzzles are mindblowing! Thank you for this post.
    Kuch paheliyan to bahut hi new hai mere liye.

    Reply
      • बहुत ही बढ़िया हिंदी पहेलियों का संग्रह किया है आपने. यह बहुत ही मजेदार है और साथ ही ज्ञानवर्धक भी है. मैं आशा करता हूं कि आप इसी प्रकार और भी मजेदार आर्टिकल हम लोगों के लिए ले कर आते रहेंगे

        Reply
      • मुझे हिंदी पहेलियों को सुलझाने में बहुत मजा आता है. आपने एक मजेदार पहेलियों का संग्रह बनाया है. आशा करते हैं कि आप इसमें और पहेलियां भी जरूर जोड़ेंगे।

        Reply
  4. आपकी यह पोस्ट हमें बहुत अच्छी लगी। आपने एक ही जगह पर अच्छी-अच्छी पहेलियां का संग्रह किया है।
    मेरा आपसे यह अनुरोध है कि इसी पोस्ट में और पहेलियां भी जरूर जोड़ें।
    धन्यवाद

    Reply
    • हमें यह बात सुनकर अच्छा लगा कि आपको यह पोस्ट पसंद आई। समय मिलते ही यहां पर और भी पहेलियां अवश्य जोड़े जाएंगे।

      Reply
    • मुझे दिमाग लगाने में बहुत मजा आता है और इसी वजह से मैं इंटरनेट पर पहेली पढ़ने की शौकीन हूं. आपकी वेबसाइट जब मिली तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि आपका संग्रह बहुत अच्छा है.

      Reply
    • We will add more such puzzles and Hindi paheli based on the difference. You have to be a regular visitor so that you can read them when we update this article.

      Reply
  5. मुझे यह सब पढ़कर बहुत अच्छा लगा और मैं बहुत खुश हुआ और इससे मेरा दिमाग भी बहुत तेज हुआ है. आप इसी प्रकार और भी पहेलियां यहां डालते रहिए जिससे हमारा दिमाग तेज होता रहे.
    Thank you

    Reply
  6. Mujhe aapki sahi paheliyan bahut hi pasand aai… Mai is page ko follow bhi karti hu… apko ye paheli bhi dek sakte ho ye bhi achi hai.

    Reply
    • Your words are motivational for us. Readers like you inspire us to create new and helpful content for the community.

      Reply
  7. Mujhe apki ye post bhut pasand ayi mai chahta hu ki aap aisi aur post dale Main bhi ek paheli share krna chahta hu

    Main gori mere bacche kale mujhe chod mere baccho ko khale

    Answer. Elaychi

    Reply
  8. Mujhe aap logo ki puzzles bahut hi pasand aai… Maine is page ko bahut enjoy kiya… apko ye puzzle bhi dek sakte ho ye bhi achi hai.

    Reply
  9. काटने में वो पत्थर जैसा
    खाने में हो फीका फीका
    और धूप में रखे तो गायब हो जाए
    बताईये क्या?

    Reply
  10. Bahut sari kamal ki paheliyan hai. Maza aa gayi padh ke. Dimag ko tez karne ke liye asi paheliyon ka hona bhi jaroori hai… Maine ye paheli bhi haal hi me dekhi hai sayad aapko bhi pasand aay

    Reply
  11. बहुत अच्छी पहेलियां है. मुझे पढ़कर काफी अच्छा लगा और मैं चाहता हूं कि आप ऐसे ही और भी पहेलियां यहां पर लिखते रहे.

    Reply
  12. This is amazing. I love these they are so much right, nice, and their rhyming is awesome. The puzzle which had deaf, dumb, and analyzed people I loved it the most. keep sharing the same interesting puzzles and paheliyan

    Reply
  13. सभी पहेलियां बहुत ही ज्यादा रोमांचक और पढ़ने में प्रिय हैं. मैंने इन पहेलियों का इस्तेमाल करके अपने घर में और दोस्तों की परीक्षा ली और जिसमें मुझे बहुत मजा आया. मैं चाहता हूं कि इसी प्रकार आप और भी पहेलियां यहां पर जोड़ें ताकि मैं और भी परीक्षाएं ले सकूं।

    Reply
  14. These Hindi riddles are just perfect for every age group. This collection of Hindi paheli is also mind-blowing.

    Reply
  15. Bohot hi acchi paheliyan he Maza aa Gaya bohot Kuch seekhne ko milta hai apki post se aage bhi aisi hi post share kariega please

    Reply
  16. Some of these riddles I could solve. It will be good if some gaps are given in the riddle and answer to it.
    Loved these Hindi Riddles. Thanks for posting it.

    Reply
  17. सुनने में अटपटी कहने मे चटपटी सरल है इसका उत्तर क्यु करते हो माथापट्टी

    Reply
  18. एक परचायी जो परचायी होकर भी एक अलग पहचान है – I want an answer for this please.

    Reply
  19. ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है
    लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता
    उत्तर – भरोसा

    Reply
  20. हिंदी पहेलियों का बहुत अच्छा संकलन है, मैं यहां बार-बार आकर इन्हें पढ़ता हूं और मुझे हर बार मजा आता है

    Reply

Leave a Comment