Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi

This article is dedicated to People who celebrates Lohri festival with joy. For them we have collected Happy Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi with images which they can share with friends and family.

लोहड़ी उत्तर भारत का प्रमुख त्यौहार है , यह मुख्य तौर पर खुशी का उत्सव है। किसान जीवन से जुड़ा यह पर्व प्रकृति के और समीप ले जाता है।  कई पौराणिक मान्यता लोहड़ी के पर्व को और विशेष बनाते हैं।

पंजाब राज्य में तथा सिख समुदाय इस पर्व को बेहद ही उत्साह पूर्वक बनाते हैं और अपनी खुशियां समाज के साथ बैठते हैं।  किसान अपने खेतों से फसल के रूप में जब खुशहाली घर लाता है तो यह पर्व उस खुशी को बताने और जाहिर करने का एक जरिया है , जिसे लोहडी के रूप में जाना जाता है।

लोहड़ी के सुविचार – Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi

लोहरी सिख धर्म का प्रमुख त्यौहार है, यह खुशी और उत्साह का भी त्यौहार माना गया है। इस दिन सिख धर्म को मानने वाले विशेषकर इस त्योहार को मनाते हैं। किसान जीवन में इस त्यौहार का विशेष महत्व है। किसान अपने खेतों से फसल को जब काटकर घर लाते हैं तो उस आनंद को व्यक्त करने के लिए लोहड़ी का त्यौहार मनाते हैं। अपने परिवार, मित्र तथा समाज में अपनी खुशियों को बांटते हैं और सबकी मंगल कामना करते हैं।

पौराणिक मान्यता के अनुसार लोहडी की अग्नि दक्ष प्रजापति की पुत्री सती की योगाग्नि दहन की याद दिलाता है। इस दिन मां अपनी पुत्री के घर सुख-समृद्धि की मंगल कामना करते हुए मिठाई, रेवड़ी, मूंगफली आदि भेजती है और अपने दामाद तथा उसके परिवार की मंगल कामना करती है।

भारत वैसे तो त्योहारों का देश है एक त्यौहार जाता है दूसरा त्यौहार आता है, सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है। आदि समय से मानव प्रकृति के सानिध्य में रहा है।  भारतीय त्योहार प्रकृति से जुड़े होते हैं, लोहडी जहां पौष माह का अंतिम दिन होता है, वही अगले दिन मकर संक्रांति के रूप में माघ का पहला दिन होता है। यह प्रकृति में बड़े बदलाव के साथ आता है , इस दिन सूर्य की गति बदलती है। लोग पवित्र नदियों में स्नान कर अपने सभी पापों को धोते हैं तथा दान-पुण्य कर अपना जीवन सफल बनाते हैं।

Lohri Quotes and wishes in Hindi

1

रबड़ी की खुशबु, मूंगफली की बहार,

लोहड़ी का त्योहार हो जाओ तैयार,

थोड़ी सी मस्ती, खूब सारा प्यार,

मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।।

2

ना कोई गम ना कोई शिकायत

लोहड़ी के दिन रहता है,

सभी हो खुश सभी हो निरोगी

बस मन यही कामना करता है। ।

Lohri Quotes in Punjabi

3

चांदनी रात हो तारों की बारात हो

जलती रहे लोहड़ी , पिंड दा साथ हो

शीश झुके रब दे आगे तब गुरु का हाथ हो

चलता रहुँ सत्य के राह में यह अटल विश्वास हो। ।

4

है मनोकामना इस वर्ष की लोहड़ी की आग में

सभी दुख जलकर राख हो जाए

खुशियों की उर्जा इस अग्नि से

मेरे जीवन में भर जाए

रहे ना कोई दुख में हो सबका जीवन सुख में

लोहड़ी के अवसर पर यही अरदास करता हूं। ।

5

रोटी हो मक्के की और हो सरसों का साग

चारों ओर खुशियां हो , खुले सब के भाग

ढोल बजावे नाच गावे , दे सबको बधाई

लोहरी का यह पर्व , भेंट करता मेरे भाई। ।

6

आपके दिल में कोई गम ना हो

क्या हुआ गर हम ना हो

खुशियों की बारात रहे आपके द्वार

हर दिन उजली हर दिन लोहडी हो। ।

7

भंगड़े की थाप पर देखो नाच रहा जमाना

सबके दिलों पर आज बस एक ही फसाना

नाचो गाओ खूब मस्ती मनाओ

अपना हो या पराया आज सबको गले लगाओ। ।

8

भेंट करता हूं लोहड़ी की तेनु लख लख बधाइयां

घर परिवार सुखी रहे बसे सब गुरु के अखियां। ।

Lohri Quotes and status in Hindi

9

लोहरी की इस आग में जले सब बुराइयां

जलने वालों की आंखों में छाए रहे अंधेरिया

गुरुवाणी की प्रकाश से खुश रहे सब पिंड

छोटा बड़ा नहीं इस बीच , गुरु रहता मेरे पिंड। ।

10

लोहरी का प्रकाश जीवन भर छाया रहे

जीवन में नही किसी प्रकार की अंधियारा रहे

सब मिलकर एक साथ रहे सबका सहारा रहे

रहे ना चाहे साथ कोई बस गुरु का साथ रहे। ।

11

सर्द हवाओं के बीच में

रेवड़ी मूंगफली का भंडार रहे

जीवन में सबके प्यार भरा मिठास रहे

लोहडी सदा खुशियों की यूहीं जलती रहे। ।

12

लोहड़ी का त्यौहार है आया

संग में खुशियों की बहार है लाया

सब मिलकर खुशी मनाओ

मूंगफली रेवड़ी गुड तिल खिलाओ। ।

13

दिन है आया भंगड़े का

पिंड विच फेर लोहरी जलाया

लख लख खुशियां घर विच आया

यह त्यौहार सबके मन नु है भाया। ।

14

गुड़ की मिठास से पकवान मीठा होवेगा

जे खावे एक बार कभी ना भूल पावेगा

मिला ले दिल दिल से गम भूल जाएगा

लोहड़ी का त्यौहार फिर ऐसा नहीं आएगा। ।

15

आसमान बिच देख मुंडिया उड़ गया पतंग

घर लौट आया फिर रेवड़ी मूंगफली संग

भंगड़े की थाप पर जैसे छिड़ गया है जंग

खुशियां संग नाचे जैसे चढ गया हो भंग। ।

16. 

भूल जाते हैं जो लोग लोहड़ी के दिन आते हैं

खुशियों की बहार फिर अपने साथ लाते हैं। ।

यह भी पढ़ें

स्वामी विवेकानंद जी के सुविचार

आचार्य चाणक्य के सुविचार

Hindi Inspirational quotes for everyone

Motivational Hindi quotes for students to get success

15 Great Hindi quotes on life for success

Hindi quotes full of motivation for fast success in life

सुप्रभात सुविचार

Good night Hindi quotes for any purpose

Sanskrit quotes subhashita with Hindi meaning

Best Suvichar in Hindi

Best Anmol vachan in Hindi

Thoughts in Hindi with images

35 Best Motivational Quotes in Hindi

101 Best Good morning quotes in Hindi with images

Shiva quotes in Hindi

Krishna Quotes in Hindi

Ram Quotes in Hindi

Ganesh Quotes in Hindi

Hanuman Quotes in Hindi

लेखक की राय –

I hope all these Lohri Quotes will be loved by you. And some of them would have surely touch your heart too.

लोहड़ी का त्यौहार पंजाबी समुदाय के लिए विशेष होता है। इस दिन सभी अपने पिंड की भलाई, परिवार की भलाई की कामना करते हैं और खुशी का इजहार रेवड़ी, मूंगफली और सर्दी से बचाने वाले व्यंजन अभी से करते हैं। अग्नि जलाने के पीछे उनका मानना है, इसमें से उत्पन्न ऊर्जा उसके समाज में सदैव मिलती रहे तथा जितनी भी बुराइयां हो वह अग्नि में जलकर पवित्र हो जाएं।  अग्नि की पवित्र ज्वाला ऊर्जा देने के साथ – साथ बुराइयों का नाश करता है।

लोहड़ी के दिन मां अपनी बेटी तथा दामाद के लिए विशेष उत्साहित रहती है, बेटी के घर शुभकामना संदेश के साथ साथ मिठाईयां तथा मूंगफली, रेवड़ी, तिल गुड़ आदि से बने हुए समग्री को भेजती है। यह त्यौहार उत्साह का है, कुछ लोग इस उत्साह भरे त्यौहार को बुरे व्यसनों में पडकर बर्बाद कर देते हैं और त्यौहार की मान्यता को कलंकित करते हैं।

जबकि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, त्यौहार को त्योहार के रूप में ही बनना चाहिए। सभी परिवार तथा पिंड की भलाई के लिए मनोकामना माननी चाहिए। जो लोग ऐसे पवित्र त्यौहार में मदिरा तथा नशे का सेवन करते हैं, वह अपने साथ-साथ समाज का कभी भला नहीं कर पाते।

Sharing is caring

2 thoughts on “Lohri Quotes, wishes, shayari, status in Hindi”

  1. These Lohri Quotes are beautiful and images are also good. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है। जानकारी साझा करने की लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।

    Reply
  2. लोहरी का त्यौहार मुझे बहुत पसंद है इसके ऊपर सुविचार लिखकर आपने बहुत अच्छा काम किया है

    Reply

Leave a Comment